This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

अवैध उत्‍खनन / परिवहन में जेसीबी एवं डम्‍फर जप्‍त, ...प्रकरण में 2.30 लाख रूपये का जुर्माना लगाया

User Rating: 4 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar ActiveStar Inactive
 


गुना।(गरिमा टीवी न्यूज़) गुना वनपरिक्षेत्राधिकारी गुना दक्षिण विवेक चौधरी के निर्देशन में वन परिक्षेत्र गुना दक्षिण के अंतर्गत सह परिक्षेत्र बजरंगगढ़ की बीट बजरंगगढ़ के वन क्षेत्र कक्ष क्रमांक पीएफ. 139 में मुखबिर की सूचना के आधार पर वनस्टाफ द्वारा बड़ी कार्यवाही की गयी। पूरी रात चली कार्यवाही में अवैध उत्खनन एवं परिवहन करने के अपराध में संलिप्त एक जे.सी.बी. मशीन एवं एक डम्फर वाहन जप्त किये गये। घटना स्थल पर जे.सी.बी. मशीन द्वारा वनभूमि में से मुरम खोदकर डम्फर में भरी जा रही थी। भारतीय वन अधिनियम 1927 के अंतर्गत वन अपराध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। जप्त जे.सी.बी.मशीन एवं डम्फर को मय मुरम के वनमण्डल केम्पस गुना में रखा गया।
------------------------------
खनिज भण्‍डारण के प्रकरण में 2.30 लाख रूपये का जुर्माना लगाया
गुना।गुना कलेक्‍टर द्वारा खनिज मुरम के अवैध उत्‍खनन एवं भण्‍डारण के प्रकरण में उत्‍खननकर्ता/ भण्‍डारणकर्ता के विरूद्ध 2 लाख 30 हजार 500 रूपये की शास्ति अधिरोपित किये जाने के आदेश जारी किए गए हैं।
खनिज अधिकारी द्वारा प्रतिवेदन अनुसार मौका स्थल ग्राम रामनगर तहसील राधौगढ़ खसरा क्रमांक 584/1 व 584/2 रकवा 1.504 हेक्टर क्षेत्र के अंश भाग से अवैध खनिज मुरम 153 घनमीटर के अवैध उत्खनन कर भण्डारण स्थल ग्राम रामनगर तहसील राधौगढ खसरा क्रमांक 410/1/3/1 रकबा 0.643 हेक्टर क्षेत्र के अंश भाग (निजी भूमि) पर अवैध भंडारण बिना अनुमति के किया जाना पाया गया। बिना अनुमति के हेमराज कुशवाह पुत्र बाबूलाल कुशवाह द्वारा अपनी निजी भूमि में से खनिज मुरम का अवैध उत्खनन करवाया गया तथा उक्त खनिज अवैध रूप से उत्खनिज कर महेन्द्र शर्मा पुत्र पुरुषोत्तम शर्मा के मालिकाना हक की निजी भूमि पर निर्माणाधीन वेयर हाउस श्रीराम वेयर हाउस की फिलिंग (भराव) के लिये उपयोग किया गया। खनिज अधिकारी जिला द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर उत्खननकर्ता / भण्डारणकर्ता/ को विधिवत कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। अनावेदकगण का प्रचलित प्रकरण के दौरान उपस्थित न होना तथा जबाव प्रस्‍तुत नही करने से यह स्पष्ट हुआ कि उत्खननकर्ता/ भण्डारणकर्ता/ अनावेदकगण द्वारा अवैध खनिज रेत भण्डारित की गई है।
संपूर्णं प्रकरण में कलेक्‍टर फ्रेंक नोबल ए० द्वारा खनिज अधिकारी को निर्देशित किया गया कि उत्खननकर्ता/भण्डारणकर्ता महेन्‍द्र शर्मा पुत्र पुरूषोत्‍तम शर्मा, हेमराज कुशवाह पुत्र बाबूलाल कुशवाह तथा ब्रजेश कुशवाह पुत्र बाबूलाल कुशवा निवासीगण ग्राम रामनगर तहसील राघौगढ़ जिला गुना दवारा यदि अधिरोपित कुल शास्ति राशि 2,29,500/- (दो लाख उन्तीस हजार पांच सौ रुपये) तथा प्रशमन राशि 1000 (एक हजार) रूपये 30 दिवस में जमा हो जाने पश्चात जप्तशुदा खनिज यदि किसी अन्य प्रकरण में आवश्यकता न होने पर विधिवत मुक्त करने की विधि संगत कार्यवाही करें। जारी आदेश अनुसार यदि उपरोक्त राशि नियत अवधि में उत्खननकर्ता/भण्डारणकर्ता अनावेदकगण द्वारा जमा न कराये जाने पर म०प्र० (अवैध खनन परिवहन तथा भण्डारण का निवारण) नियम 2022 में उल्लेखित प्रावधानों के अनुसार कुल शास्ति की दुगनी राशि जमा कराने की नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही करें। अधिरोपित राशि उत्खननकर्ता/ भण्डारणकर्ता/ अनावेदकगण द्वारा जमा न कराने की स्थिति में खनिज प्रावधानों के तहतः अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित की जावे।
-------------------------------
गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों के संबंध में बैठक संपन्‍न
गुना कलेक्‍टर की अध्‍यक्षता में गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी मनाये जाने की तैयारियों के संबंध में बैठक का आयोजन कलेक्‍ट्रेट सभाकक्ष में किया गया। बैठक में मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रथम कौशिक, अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह सहित संबंधित विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान कलेक्‍टर द्वारा निर्देशित किया गया कि मुख्‍य कार्यक्रम ध्‍वजारोहण एवं मुख्‍यमंत्री के संदेश का वाचन प्रात: 9 बजे कार्यक्रम स्‍थल लाल परेड ग्राउंड गुना में मुख्‍य अतिथि द्वारा किया जावेगा। प्रभात फेरी का आयोजन प्रात: 07:30 बजे स्‍कूली बच्‍चों द्वारा निकाली जाएगी। परेड मैदान में आवश्‍यक तैयारियों के संबध में पुलिस विभाग, वन विभाग, लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया। बैठक व्‍यवस्‍था, आमं‍त्रण कार्य एवं वितरण कार्य के लिए मुख्‍य नगर पालिका अधिकारी गुना को निर्देशित किया गया। इस दौरान स्‍वतंत्रता संग्राम एवं लोकतंत्र सेनानी को सम्‍मान सहित लाने के लिए मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं अनुविभागीय अधिकारी गुना को जिम्‍मेदारी दी गयी। इस दौरान मुख्‍य कार्यक्रम स्‍थल पर वाहनों की पार्किंग की व्‍यवस्‍था व्‍यवस्थित रूप से हो, इसका ध्‍यान रखा जावे।
सलामी परेड, मार्च पास्‍ट एवं पूर्वाभ्‍यास के लिए पुलिस विभाग 26वीं बटालियन, होमगार्ड कमांण्‍डेंट आदि को जिम्‍मेदारी दी गयी। महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारी को निर्देशित किया गया कि इस बार परेड में शौर्या दल को भी सम्मिलित किया जाए। गणमान्‍य नागरिकों को आमंत्रित कर बैठाने की व्‍यवस्‍था अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व, पत्रकारों को आमंत्रित करने के लिए उप संचालक जनसंपर्क गुना को जिम्‍मेदारी दी गयी।
आकर्षक झांकियों के लिए कृषि विभाग, पशु चिकित्‍सा, उद्योग, आदिम जाति, लोक स्‍वास्‍थ्‍य यांत्रिकी एवं जल निगम, स्‍वास्‍थ्‍य विभाग, महिला एवं बाल विकास, उद्यानिकी, वन विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, ऊर्जा विभाग, शहरी विकास अभिकरण, जल संसाधन, जेल विभाग एवं ग्रामीण आजीविका मिशन को निर्देशित किया गया कि आकर्षक झांकी तैयार करायी जाए, जिसमें विभागों की विकास यात्रा में योगदान की झलक प्रदर्शित हो। इसी क्रम में विभिन्‍न विभागों में कार्यरत ऐसे कर्मचारी जिन्‍होंने उल्‍लेखनीय एवं सराहनीय कार्य किया हो अथवा अशासकीय संस्‍थाओं द्वारा विभिन्‍न क्षेत्रों में उत्‍कृष्‍ट कार्य किया गया हो, उन्‍हें पुरूस्‍कार एवं सम्‍मानित करने के लिए प्रशस्ति पत्र हेतु नाम प्रस्‍तावित किए जाएं।