This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

पूर्व मंत्री कमल पटेल और कांग्रेस MLA आरिफ मसूद फंसे, बच्चों से वोट डलवाने पर FIR

User Rating: 0 / 5

Star InactiveStar InactiveStar InactiveStar InactiveStar Inactive
 

भोपाल। चुनाव आयोग के निर्देश के बाद भाजपा नेता व पूर्व मंत्री कमल पटेल और कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद पर एफआईआर दर्ज हो गई है। पटेल ने नाती के साथ और मसूद पर बेटे से वोट डलवाने का आरोप है। आयोग ने चुनाव की गोपनियता भंग करने को लेकर एफआईआर दर्ज की है।
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन द्वारा संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारियों को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश देने के बाद भोपाल में विधायक आरिफ मसूद के खिलाफ शाहजहांनाबाद थाने और पूर्व मंत्री कमल पटेल पर हरदा के कोतवाली थाने में रविवार को केस दर्ज किया गया। भोपाल मध्य विधानसभा से विधायक मसूद ने 7 मई को अपने नाबालिग बेटे के साथ मतदान करने पहुंचे थे। इसके बाद उन्होंने बेटे साथ वोट डालने की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था। इसी तरह पूर्व मंत्री कमल पटेल अपने नाती के साथ मतदान करने पहुंचे थे। उनके भी सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो शेयर हुए थे। इसके बाद मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने मामले की दोनों जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारी को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। जिसके बाद दोनों ही मामलों में एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं, पीठासीन अधिकारियों पर भी कार्रवाई की गई है।
हरदा के सहायक रिटर्निंग अधिकारी सानू देवड़िया ने बताया कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के प्रावधानों के उल्लंघन की शिकायत की जांच के बाद संबंधित मतदान केंद्र के पीठासीन अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही सेक्टर अधिकारी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए वरिष्ठ कार्यालय को पत्र लिखा गया है। इसके साथ ही मतदान केंद्र पर तैनात पुलिस कर्मचारी और संबंधित सेक्टर के पुलिस अधिकारी के के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक जिला हरदा को भी पत्र लिखा गया है।
लोकसभा चुनाव में आयोग के निर्देशों का लगातार उल्लंघन हो रहा है। मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल लेकर जाना प्रतिबंधित है। इसके बावजूद मतदाता मोबाइल लेकर जा रहे हैं। आयोग से मिली जानकारी के धारा 128 के तहत ईवीएम की फोटो खींचना मना है। इसका उल्लंघन करने पर तीन माह की सजा और जुर्माने का प्रावधान है। अधिकारियों के अनुसार वोटिंग करते समय बच्चों को साथ ले जाना मना है। सिर्फ छोटे बच्चों को ही महिलाएं अपने साथ ले जा सकती हैं।
भोपाल में जिला पंचायत सदस्य विनय मैहर के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी। भाजपा नेता मैहर ने अपने बेटे से वोट डलवाते हुए वीडियो बनाया था और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया था। वीडियो के वायरल होने के बाद कांग्रेस नेता ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी। जिसके बाद आयोग ने संज्ञान लेकर मामले में विनय मैहर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। साथ ही मतदान केंद्र की पूरी पोलिंग पार्टी को सस्पेंड कर दिया था। वहीं, पुलिस कर्मी को लाइन अटैच किया गया था।
--------------------------------
चाचा-भतीजे की हत्या मामले में महिला सरपंच समेत 17 पर केस दर्ज, जमीन पर कब्जे को लेकर खूनी संघर्ष
भोपाल। थाना प्रभारी हरिशंकर वर्मा के मुताबिक शुक्ला गांव में शासकीय सायलो जमीन पर कब्जे की बात को लेकर पूर्व सरपंच और वर्तमान सरपंच के परिवारों के बीच विवाद चल रहा था। शनिवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे इसी बात को लेकर दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी समेत अन्य हथियारों से हमला कर दिया था।
भोपाल के नजीराबाद स्थित ग्राम शुक्ला में शासकीय भूमि पर कब्जे की बात को लेकर चाचा-भतीजे की हत्या के मामले में पुलिस ने महिला सरपंच समेत 17 नामजद और अन्य आरोपियों के खिलाफ बलवा-मारपीट और हत्या का केस दर्ज कर लिया है। इस खूनी संघर्ष में घायल हुए सभी 9 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। आरोपी पक्ष के भी आधा दर्जन लोगों को गंभीर चोट आई है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पातल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। गांव में तनाव को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रखा गया है।
थाना प्रभारी हरिशंकर वर्मा के मुताबिक शुक्ला गांव में शासकीय सायलो जमीन पर कब्जे की बात को लेकर पूर्व सरपंच और वर्तमान सरपंच के परिवारों के बीच विवाद चल रहा था। शनिवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे इसी बात को लेकर दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी समेत अन्य हथियारों से हमला कर दिया था। इस हमले में पूर्व सरपंच के बेटे जसवंत सिंह गुर्जर (30) और उसके चाचा रंगलाल गुर्जर (45) की मौत हो गई थी। इसके अलावा हरिनारायण उर्फ पप्पू , राजू गुर्जर, बल्लू गुर्जर उर्फ बलराम, रवि गुर्जर, कंचन सिंह गुर्जर, दीप गुर्जर, प्रेमनारायण गुर्जर, शिवराज गुर्जर और कंचन पुत्र जगन्नाथ गुर्जर को गंभीर चोट आई थी। इन सभी का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस की मौजूदगी में दोनों मृतकों का अंतिम संस्कार कराया गया था। फिलहाल भारी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात रखा गया है।
टीआई वर्मा ने बताया कि इस मामले में घायल हरिनारायण गुर्जर की रिपोर्ट पर महिला सरपंच भूरीबाई गुर्जर के साथ ही रूपसिंह, हेमराज, भगवान सिंह, मांगीलाल, विश्राम सिंह, राधेश्याम, संजू, भारत, दयाल, रामनारायण, सूरज, आराम सिंह, प्रताप सिंह, नारायण, रामबाबू, बलराम और उनके अन्य साथियों के खिलाफ बलवा-मारपीट और हत्या का केस दर्ज कर लिया है। आरोपी पक्ष के भी पांच लोगों को गंभीर चोट आई है, जिनका इलाज चल रहा है, जबकि भागी आरोपी फरार हो गए, जिनकी तलाश की जा रही है। अस्पताल में भर्ती आरोपियों की छुट्टी होते ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
----------------------------------
बुर्का, घूंघट उठाकर करना पड़ेगा मतदान, हर केंद्र पर महिला कर्मचारी करेगी जांच, फर्जी वोटिंग पर मिलेगी ये सजा
रतलाम। फर्जी मतदान को रोकने के लिए कलेक्टर राजेश बाथम द्वारा फर्जी वोटिंग रोकने के लिए पूरी तैयारी की है जो भी व्यक्ति किसी किसी अन्य के नाम से वोट डालने का प्रयास करेगा उसे भारतीय दंड संहिता की धारा 171 घ के तहत एक साल के लिये जेल भिजवाया जाएगा। वोटर्स की पहचान के लिए प्रत्येक मतदान केंद्र पर महिला कर्मचारियों की ड्यूटी इसी कार्य के लिए लगाई गई है।
महिला कर्मचारी घूंघट वाली या बुर्के वाली महिलाओं के घूंघट और बुर्का उठाकर मतदाता की पहचान करेंगी और पीठासीन अधिकारी को वोटर की पहचान करने में सहायता देंगी। किसी भी अन्य महिला के नाम से वोट देने का प्रयास करने पर संबंधित महिला को वहीं पर पुलिस के सुपुर्द कर दिया जाएगा। प्रतिरुपण का अपराध संज्ञेय है और अपराधी को पुलिस के द्वारा तुरंत जेल भेजा जा सकता है।
सीईओ जिला पंचायत श्रृंगार श्रीवास्तव द्वारा जनपद पंचायत रतलाम की ग्राम पंचायत जामथून के सचिव कोमल सिंह पवार व जनपद पंचायत जावरा की ग्राम पंचायत डुमाहेड़ा के सचिव दयाराम पारगी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निर्देशों की अवहेलना व कार्य में लापरवाही पर यह कार्रवाई की गई।
सोमवार को मतदान करने के लिए केंद्रों पर आने वाले मतदाताओं के लिए अधिकारियों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा रतलाम शहर के 77 व जिले के कुल 137 मतदान केंद्रों पर छाछ, लस्सी, केरी का पना, पेयजल इत्यादि व्यवस्थाएं रहेगी।मतदान दिवस पर रतलाम शहर में मतदाताओं के लिए 11 मतदान केंद्र पर कलेक्टर राजेश बाथम, जिला पंचायत श्रृंगार श्रीवास्तव, महिला बाल विकास अधिकारी रजनीश सिन्हा तथा अन्य अधिकारियों द्वारा छाछ, केरी का पाना, लस्सी आदि की व्यवस्थाएं की गई है।
इसी तरह जिला औषधि विक्रेता संघ द्वारा 20 मतदान केंद्र पर, सेंट्रल बैंक आफ़ इंडिया द्वारा 42, लायंस क्लब द्वारा दो, सांची दुग्ध संघ द्वारा 11, सराफा एसोसिएशन द्वारा दो मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए गर्मी के दृष्टिगत लस्सी, छाछ, केरी का पना आदि व्यवस्था रहेगी।सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा रतलाम ग्रामीण के 10, सैलाना के आठ, जावरा के 9 मतदान, आलोट के 22 मतदान केंद्रों पर भी यही व्यवस्था की है।