मंंदसौर. जिले में रविवार को दर्दनाक हादसा हो गया. जहां ईको वैन बाइक सवार को टक्कर मारने अनियंत्रित होकर कुएं में जा गिरी. हादसे में बाइक और वैन सवार 12 लोगों की जान चली गई. जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसमें 3 साल की बच्ची भी शामिल है. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
यह घटना नारायणगढ़ थाना क्षेत्र में स्थित बूढ़ा-टकरावत फंटे के पास की है. दरअसल, वैन में 10 से अधिक लोग उज्जैन जिले के उन्हेल से नीमच जिले के आतरी माता मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे. इस दौरान वैन बाइक सवार को टक्कर मारते हुए कुएं में गिर गई और हादसे में दस लोगों की मौत हो गई. हादसे के बाद स्थानीय निवासी मनोहर सिंह ने कार को कुएं में गिरते देखा.
इसके बाद वो लोगों को बचाने के लिए कुएं में उतरे, लेकिन कार से गैस रिसाव के कारण उनकी भी मौत हो गई. इधर, मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद वैन को क्रेन की मदद से बाहर निकाला. इधर, घटना की सूचना मिलते ही उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा मौके पहुंचे.
डिप्टी सीएम ने कहा कि गाड़ी बड़ी मुश्किल से बाहर लाई गई है. कुएं में जहरीली गैस के कारण, बचाने गए मनोहर सिंह की भी मौत हुई है. उन्होंने 2-3 लोगों को बाहर निकाला था. मुझे जैसे ही घटना के बारे में पता चला, मैं सीधा यहीं आ गया। जिले के सारे अधिकारी भी यहीं हैं.
उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने बताया कि घटना ने कुल 12 लोगो का दुखद निधन हो गया है. साथ ही चार लोग घायल है जिनका जिला अस्पताल में इलाज जारी है. उन्होंने कहा कि सीएम डॉ मोहन यादव को भी उन्होंने घटना से अवगत करवाया है. जिस पर सीएम ने सभी मृतकों और घायलों को मुआवजा देने का ऐलान किया है.
इस हादसे में स्थानीय निवासी मनोहर सिंह, बाइक सवार गोबर सिंह, कन्हैया लाल कीर, नागू सिंह, पवन कीर, धर्मेंद्र सिंह, आशा बाई, मधु बाई, मांगूबाई और राम कुंवर की मौत हुई है. सभी कार सवार रतलाम के रहने वाले थे. जबकि माया कीर, प्रियांशी, देवेंद्र और मुकेश इलाज जारी है.
-------------------------------------
जेल में बंद पति से मिलने गई पत्नी, हेड कॉन्स्टेबल ने जेलर के नाम मांगे पैसे,महिला ने पैसे देते वीडियो बना लिया
अनूपपुर. मध्य प्रदेश करप्शन का गढ़ बनते जा रहा है. कार्रवाई के बावजूद घूसखोरी पर लगाम नहीं लग पा रहा है. ताजा मामला अनूपपुर जिला जेल से सामने आया है. जहां जेल में बंद पति मिलने आई पत्नी से जेल प्रहरी ने रिश्वत की डिमांड कर ली. जिसके बाद महिला ने पैसे देते वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दरअसल, जिला जेल में पदस्थ प्रधान आरक्षक एमएस ठाकुर कैदियों से मुलाकात करवाने और व्हीआईपी ट्रीटमेंट दिलवाने के नाम पर परिजनों से पैसों की डिमांड करता. इस मामले की खुलासा तब हुआ, जब शहडोल जिले के बुढ़ार सरईकापा की रहने वाली एक महिला अपने पति ने मिलने अनूपपुर जिला जेल पहुंची. जो कि NDPS एक्ट के तहत जेल में बंद है.
महिला की मुताबिक, मुख्य गेट पर तैनात प्रधान आरक्षक ने 2,000 रुपये जेलर और 200 रुपये अपने नाम पर मांगे. उसने होशियारी दिखाते हुए घूस लेते समय प्रधान आरक्षक का बनाया लिया. वीडियो वायरल होने के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है.
सूत्रों के मुताबिक, प्रधान आरक्षक एमएस ठाकुर लंबे समय से कैदियों के परिजनों से पैसे वसूलता. हर मुलाकात पर कथित तौर पर ‘जेलर साहब के नाम’ पर मोटी रकम वसूली करता. ऐसे में जेल प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो गए हैं.
जेलर इंद्रदेव तिवारी का कहना है कि उनके नाम पर जेल में जो पैसा लिया गया, उसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. प्रधान आरक्षक पर निलंबन की कार्रवाई की जा रही है., रही बात जिस कैदी से परिजन मिलने आए थे, उसके पास संदिग्ध चीजे मिलने पर उस पर भी कार्रवाई की गई है.
-------------------------------------------
दतिया CMHO सस्पेंड: ब्राह्मण समाज पर जातिगत टिप्पणी करना पड़ा महंगा, संभागीय आयुक्त ने की कार्रवाई
दतिया। मध्य प्रदेश केदतिया में सीएमएचओ डॉ. हेमंत मंडेलिया को ब्राह्मण समाज पर जातिगत टिप्पणी करना महंगा पड़ गया है। जातिगत व्यवस्था पर टिप्पणी करने, जाति विशेष के प्रति अभद्र भाषा का उपयोग करने पर संभागीय आयुक्त मनोज खत्री ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। CMHO दतिया का प्रभार डॉ. बी. के. वर्मा, हड्डी रोग विशेषज्ञ, जिला चिकित्सालय दतिया को सौंपा गया है। इसके आदेश जारी कर दिए गए हैं।
संभागीय आयुक्त मनोज खत्री द्वारा जारी आदेश अनुसार कलेक्टर, जिला दतिया के पत्र कमांक क्यू/स्टेनो/2025/3042 दिनांक 26-4-2025 द्वारा अवगत कराया गया है कि डॉ. हेमन्त मडेलिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दतिया का एक वीडियो बार-बार प्रसारित हो रहा है, जिसमें वो जातिगत व्यवस्था की बात कर रहे हैं और एक विशेष समाज के लिए अपमानजनक शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं।
इस संबंध में कलेक्टर जिला दतिया द्वारा अनुविभागीय अधिकारी दतिया को जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के लिए निर्देश दिये गये। अनुविभागीय अधिकारी, दतिया द्वारा जांच प्रतिवेदन में स्पष्ट लेख किया गया है कि डॉ. मण्डेलिया एक शासकीय कर्मचारी हैं और उनके द्वारा सार्वजनिक कार्यक्रम में मंच से किसी जाति विशेष अथवा धर्म के प्रति इस प्रकार के अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करना पदीय कर्तव्यों के विपरीत होकर कदाचरण की श्रेणी में आता है। यह कार्यक्रम ग्वालियर झांसी हाईवे के निकट अम्बेडकर पार्क में दिनांक 14-4-2025 को आयोजित किया गया था। जिसमें डॉ. मण्डेलिया द्वारा उपरोक्तानुसार पदीय कर्तव्यों के विरुद्ध कार्य किया गया। डॉ. मंडेलिया के इस कृत्य से समाज में विशेष आक्रोश है। इस कारण भविष्य में अशांति उत्पन्न हो सकती है।
डॉ. हेमन्त मण्डेलिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला दतिया को शासकीय आचरण के विपरीत कार्य किये जाने के फलस्वरूप म०प्र० सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम-1966 के नियम-9 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में डॉ. हेमन्त मण्डेलिया का मुख्यालय कलेक्टर कार्यालय, जिला दतिया रहेगा तथा उन्हें निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला दतिया का प्रभार डॉ. बी. के. वर्मा, हड्डी रोग विशेषज्ञ, जिला चिकित्सालय दतिया को सौंपा जाता है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।
भोपाल। राजधानी भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन परिसर में शनिवार की देर रात शराब के नशे में युवकों ने जीआरपी जवान की पिटाई कर दी। उसकी वर्दी फाड़ दी। इतना ही नहीं बल्कि उसके साथ गाली-गलौज भी की। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अन्य की तलाश जारी है।
जानकारी के अनुसार, शनिवार रात करीब 2 बजे जीआरपी बंसल वन की शॉप्स और रेस्टोरेंट्स बंद कराने पहुंची थी। इसी दौरान कुछ युवक कार में बैठकर शराब पी रहे थे। पुलिस ने उन्हें हटने के लिए कहा तो युवक विवाद करने लगे। हाथापाई होने लगी। युवकों ने हेड कॉन्स्टेबल नजर दौलत खान को पीटना शुरू कर दिया। जब हेड कॉन्स्टेबल को अन्य पुलिसकर्मी बचाने आए तो एक आरोपी ने कहा, तुम हिंदू भाई हो, हट जाओ। मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने आरोपियों का वीडियो बना लिया, जो रविवार को सामने आया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
------------------------------------
आर्मी ऑफिसर से ठगी का मास्टरमाइंड गिरफ्तार,लगाई थी 31 लाख की चपत
ग्वालियर. साइबर सेल की टीम ने आर्मी ऑफिसर से 31 लाख की ठगी करने वाले मास्टरमाइंड आरोपी सागर कौरव को इंदौर से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने जोमैटो डिलीवरी बॉय बनाकर उसकी रेकी की और तीन दिन की मेहनत के बाद उसे धर दबोचा. फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है.
दरअसल, अक्टूबर 2023 में ग्वालियर के मुरार कैंट में रहने वाले एक आर्मी ऑफिसर को फोन कॉल आया था. फोन करने वाले ने खुद को शेयर मार्केट का रिसर्चर बताया और मोटे मुनाफे का लालच दिया. इस झांसे में आकर ऑफिसर ने धीरे-धीरे 31 लाख रुपये निवेश कर दिए. जब अफसर ने लाभ उठाने की कोशिश की, तो न पैसा मिला न लाभ. तब जाकर उन्हें अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ. जिसके बाद उन्होंने 1 मार्च 2024 को राज्य साइबर सेल में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी.
गिरफ्तार आरोपी सागर कौरव भिंड जिले के दबोह कस्बे का रहने वाला है. बीएससी साइंस से स्नातक सागर ने इंदौर में एक फर्जी कॉल सेंटर स्थापित कर अपने रैकेट को फैलाया था. सागर कौरव अकेला नहीं था. उसकी गैंग में रोहित जादौन, ऋषभ ओझा, दीपक शर्मा, ऋषभ शर्मा और अरुण शर्मा शामिल थे. पुलिस ने चार आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. फिलहाल, पुलिस टीम पैसे और अन्य उसके साथियों को लेकर उससे पूछताछ में जुट गई है.
----------------------------------
जिंदा लोगों को रिकॉर्ड में बताया मुर्दा: कंप्यूटर ऑपरेटर और CMO ने किया करोड़ों का घोटाला
भिंड. जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां जिंदा लोगों को मुर्दा बताकर नगर परिषद के सीएमओ प्रभारी और कंप्यूटर ऑपरेटर ने करोड़ों रुपये निकाल लिए. 15 महीने से फरार चले आरोपी को सीएमओ प्रभारी गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसे कोर्ट ने चार दिनों के लिए पुलिस रिमांड भेजा है.
यह मामला आलमपुर नगर परिषद का है. जहां कोरोना काल के समय सीएमओ प्रभारी शिव शंकर जाटव और कंप्यूटर ऑपरेटर ने करोड़ों रुपये का कोरोना काल के समय फर्जी तरीके से भुगतान किया था. उन्होंने जिंदा लोगों का मृत्यु प्रमाण पत्र बनाकर पैसा निकाल लिया था. जबकि जिनके प्रमाण पत्र बनाए गए, वह आज भी जिंदा हैं. दोनों ने मिलकर आवास के नाम पर फर्जी तरीके से सैकड़ों लोगों के पैसा निकाला. वहीं फर्जी तरीके से शादी के नाम पर पैसा निकालकर भुगतान भी किया गया.
जबकि, जिनके नाम से पैसे निकाले गए थे, उसकी पहले ही शादी हो चुकी थी. मामले की कोरोना काल से लेकर अब तक जांच चल रही थी, जिसमें करोड़ों का भ्रष्टाचार निकालकर सामने आया. लगभग 15 माह पहले सीएमओ प्रभारी और कंप्यूटर ऑपरेटर के खिलाफ आलमपुर नगर परिषद के लोगों ने संबंधित अधिकारियों को आवेदन देकर एफआईआर करने की मांग की थी, जिसमें संबंधित अधिकारियों ने जांच कर दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया था.
मामला दर्ज होने के बाद दोनों फरार हो गए थे. बाद में पुलिस ने कंप्यूटर ऑपरेटर को धर दबोचा. हाल ही में पुलिस ने सीएमओ प्रभारी को भी गिरफ्तार कर लिया है, जिसे कोर्ट ने चार दिनों के लिए पुलिस रिमांड भेजा है. इस मामले मे वर्तमान सीएमओ प्रमोद बरुआ ने कहा कि कोरोना काल के समय दो लोगों ने मिलकर लगभग डेढ़ करोड़ रुपये का घोटाला किया है. उसी को लेकर पुलिस ने जो दस्तावेज हमसे मांगे थे वह हमने पुलिस को उपलब्ध करा दिया है. अगर पुलिस इस मामले में और भी कोई सबूत मांगा जाता है तो तत्काल मदद की जाएगी.
आलमपुर थाना प्रभारी रवि उपाध्याय ने बताया कि आरोपी को चार दिन की रिमांड पर रखा गया है और उससे लगातार पूछताछ जारी है. इधर, जब आरोपी शिव शंकर जाटव से बात हुई, तो उसने कहा कि जब हम जेल जाएंगे तो एक बस में ले जाएंगे, क्योंकि इस मामले में काफी लोग शामिल हैं और राजनीतिक रसूखदार के चलते यह सब कुछ किया गया है.
अब देखना यह होगा इस मामले में किन नेताओं के इशारे पर आलमपुर नगर परिषद में करोड़ों रुपए का घोटाला किया गया. क्या इस मामले को पुलिस छुपाने का काम करेगी या नेताओं के खिलाफ ठोस कार्रवाई करेंगी?
भारत और पाकिस्तान में बढ़ते तनाव के बीच भारतीय नौसेना अपनी युद्ध तैयारियों को लगातार पुख्ता करने में जुटी है। हाल ही में, भारतीय नौसेना ने कई महत्वपूर्ण मिसाइल टेस्टों को सफलतापूर्वक पूरा किया, जिसमें ब्रह्मोस लॉन्ग रेंज एंटी-शिप मिसाइल का परीक्षण भी शामिल है। यह परीक्षण भारतीय नौसेना की शक्ति और उसकी युद्ध क्षमता को दर्शाता है, साथ ही पाकिस्तान को एक कड़ा संदेश भी भेजता है।
भारतीय नौसेना ने हाल ही में कई एंटी-शिप मिसाइल की सफलतापूर्वक टेस्टिंग की है। इन परीक्षणों के माध्यम से भारतीय नौसेना ने अपनी युद्धपोतों, हथियार प्रणालियों और मिसाइलों की लंबी दूरी तक सटीक हमले की क्षमता का परीक्षण किया। भारतीय नौसेना के युद्धपोत ने अरब सागर में ब्रह्मोस मिसाइल का सफल परीक्षण किया, जो समुद्र में दुश्मन के जहाजों और ठिकानों को निशाना बनाने में सक्षम है।
नौसेना के एक अधिकारी ने इस परीक्षण के बारे में बताया, “हम किसी भी समय, कहीं भी और किसी भी स्थिति में अपने समुद्री हितों की रक्षा के लिए पूरी तरह तैयार हैं।”
पाकिस्तान ने भारतीय नौसेना की संभावित कार्रवाई को लेकर अपनी चिंताओं का इजहार किया है और अरब सागर में अपनी नौसेना को अलर्ट कर दिया है। पाकिस्तान ने इस क्षेत्र को नो-फ्लाई जोन घोषित कर दिया है और लाइव-फायर अलर्ट जारी किया है। पाकिस्तान ने भारत द्वारा समुद्र में मिसाइल परीक्षण के बाद यह कदम उठाया है, जिससे भारत की तैयारियों के प्रति पाकिस्तान की चिंता साफ झलकती है।
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम इलाके में हुए आतंकवादी हमले में 26 लोग मारे गए थे। इस हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की घोषणा की है और सीमा पर स्थिति तनावपूर्ण हो गई है। भारतीय सुरक्षा बलों ने पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का संकल्प लिया है। इसके अलावा, भारतीय नौसेना भी अपनी युद्धक तैयारियों को सशक्त कर रही है, ताकि किसी भी स्थिति में समुद्री सीमाओं की रक्षा की जा सके।
ब्रह्मोस मिसाइल, जो भारत और रूस के संयुक्त प्रयास से विकसित की गई है, दुनिया की सबसे तेज सुपरसोनिक क्रूज मिसाइलों में से एक मानी जाती है। यह मिसाइल 800 किलोमीटर से लेकर 900 किलोमीटर तक की दूरी तक दुश्मन के जहाजों और ठिकानों को निशाना बना सकती है। इस मिसाइल की मदद से भारतीय नौसेना अपने समुद्री क्षेत्र में किसी भी खतरे का मुकाबला कर सकती है।
भारतीय नौसेना ने इस परीक्षण के माध्यम से यह स्पष्ट कर दिया है कि वह किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार है। “हमारी नौसेना किसी भी समय, किसी भी जगह और किसी भी स्थिति में देश की समुद्री सीमाओं की रक्षा के लिए तैयार है,” यह संदेश भारतीय नौसेना के प्रवक्ता द्वारा जारी किया गया है।
यह मिसाइल परीक्षण भारतीय नौसेना के आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है। भारत ने अपनी सैन्य तैयारियों को बढ़ावा देने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं, और यह परीक्षण इस दिशा में एक मजबूत कदम है। भारतीय नौसेना अब पहले से कहीं अधिक सशक्त और रणनीतिक रूप से तैयार है, ताकि वह किसी भी स्थिति में देश की सुरक्षा सुनिश्चित कर सके।
--------------------------------
लव मैरिज से नाराज पिता ने बेटी-दामाद को मारी गोली, आरोपी CRPF का रिटायर्ड अधिकारी
जलगांव। महाराष्ट्र के जलगांव जिले से एक दर्दनाक ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। यहां लव मैरिज से नाराज एक पिता ने अपनी ही बेटी और दामाद पर शादी समारोह के दौरान फायरिंग कर दी। इस हमले में बेटी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दामाद गंभीर रूप से घायल हो गया। आरोपी किरण मंगले CRPF का रिटायर्ड सब-इंस्पेक्टर है, जिसे घटना के बाद पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
घटना चोपड़ा शहर की है, जहां 26 अप्रैल की रात तृप्ति और अविनाश एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होने पहुंचे थे। इसी दौरान किरण मंगले वहां हथियार लेकर आया और दोनों पर गोली चला दी। फायरिंग में तृप्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अविनाश गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना में एक अन्य महिला भी घायल हुई है। हमले के बाद शादी में मौजूद लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। बाद में पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा।
बताया जा रहा है कि तृप्ति ने एक साल पहले अविनाश से प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद दोनों पुणे में रह रहे थे। इस रिश्ते से नाराज पिता ने गुस्से में आकर इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया। आरोपी किरण मंगले CRPF में सब-इंस्पेक्टर के पद से सेवानिवृत्त हो चुका है।
जलगांव जिले में ऑनर किलिंग की यह कोई पहली घटना नहीं है। इसी साल जनवरी में पिंपराला क्षेत्र में लव मैरिज के चार साल बाद एक युवक की चाकू से हत्या कर दी गई थी। युवक मुकेश शिरसाठ ने पूजा नाम की लड़की से परिवार की मर्जी के खिलाफ शादी की थी। हमले में मुकेश की मौत हो गई थी और बीच-बचाव करने आए उसके परिवार के सदस्य भी घायल हुए थे। पत्नी पूजा ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी।
---------------------------
पहलगाम आतंकी हमले पर विवादित टिप्पणी करने पर 28 गिरफ्तार, विधायक से लेकर पत्रकार और शिक्षक तक शामिल
नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले पर सोशल मीडिया पर विवादित टिप्पणियों को लेकर देशभर के सात राज्यों में बड़ी कार्रवाई हुई है। अब तक 28 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। गिरफ्तार किए गए लोगों में एक विधायक, एक पत्रकार, एक वकील, दो रिटायर्ड शिक्षक और 23 छात्र शामिल हैं। गिरफ्तारियां उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, असम, मेघालय और त्रिपुरा में हुई हैं। सबसे ज्यादा 16 गिरफ्तारियां असम से हुई हैं।
पहली गिरफ्तारी 24 अप्रैल को असम से हुई, जहां विपक्षी पार्टी AIUDF के विधायक अमीनुल इस्लाम को गिरफ्तार किया गया। विधायक ने पहलगाम हमले और 2019 के पुलवामा हमले को सरकार की साजिश बताया था। पुलिस ने उन पर राजद्रोह का मुकदमा दर्ज किया है। उन्हें 25 अप्रैल को चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। विधायक की टिप्पणी के बाद राजनीतिक हलकों में भी हलचल मच गई है।
मध्य प्रदेश के भोपाल में 25 अप्रैल को एक कॉलेज की गेस्ट लेक्चरर नसीम बानो को गिरफ्तार किया गया। उन पर आरोप है कि उन्होंने वॉट्सऐप पर पहलगाम हमले से जुड़ा विवादित वीडियो शेयर किया। लेक्चरर ने सफाई दी कि वीडियो गलती से स्टेटस पर लग गया था और उन्होंने इसे बनाया नहीं था। राज्य में इस मामले में अब तक चार गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। ABVP ने इस प्रकरण पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
असम में 25 अप्रैल को एक पत्रकार, एक वकील और कई छात्रों को गिरफ्तार किया गया। इन लोगों पर सोशल मीडिया पर सरकार और देश विरोधी टिप्पणी करने का आरोप है। असम से कुल 16 गिरफ्तारियां हुई हैं, जो कि देशभर में सबसे ज्यादा है। वहीं त्रिपुरा में दो रिटायर्ड शिक्षकों समेत चार गिरफ्तारियां हुई हैं। उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ और झारखंड से भी एक-एक गिरफ्तारी दर्ज की गई है।
किस राज्य से कितनी गिरफ्तारी
असम- 16
मध्य प्रदेश- 4
त्रिपुरा- 4
उत्तर प्रदेश- 1
छत्तीसगढ़- 1
झारखंड- 1
मेघालय- 1
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने इन गिरफ्तारियों पर बयान देते हुए कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा, “हम सोशल मीडिया पर की गई हर टिप्पणी की जांच कर रहे हैं। जो भी राष्ट्रविरोधी गतिविधि में शामिल पाया जाएगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा। भारत और पाकिस्तान दो अलग-अलग राष्ट्र हैं और हमेशा दुश्मन रहेंगे।”
बालाघाट. एमपी के बालाघाट में सनसनीखेज घटनाक्रम सामने आया है. यहां पर शादी से लौट रही चार लड़कियों के साथ सात युवकों ने गैंगरेप किया है. घटना से आक्रोशित आदिवासी समाज के लोगों ने थाना पहुंचकर पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी. जिसे पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए आरोपियों को तलाश कर बंदी बना लिया है.
खबर है कि बालाघाट के हट्टा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित गांव की चार लड़कियां व एक छोटा बच्चा ग्राम ठाकुर टोला (गोदरी) में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होकर रात एक बजे दुगलई जंगल के रास्ते अपने घर लौट रहे थे. इस दौरान सात युवकों ने चार लड़कियों व बच्चे को देखा तो पीछा शुरु कर दिया. लड़कियों को अंदेशा हुआ तो वे तेज से अपने घर की ओर भागी लेकिन युवकों ने घेरकर लड़कियों के साथ मारपीट कर गैगरेप किया. इसके बाद धमकी देते हुए भाग गए.
डरी-सहमी चारों लड़कियां किसी तरह अपने घर पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी. घटना से आक्रोशित परिजनों सहित अन्य ग्रामीणजनों ने पहले गांव में ही एक बैठक की, इसके बाद आदिवासी समाज के लोग बीती रात परिजनों को लेकर हट्टा थाना पहुंचे और पुलिस अधिकारियों को घटनाक्रम की जानकारी दी.
पुलिस अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी सात आरोपियों को सरगर्मी से तलाश करते हुए बंदी बना लिया है. पुलिस का कहना है कि पकड़े गए आरोपी ग्राम भगतपुर के रहने वाले है. जिन्होने एक छोटी बच्ची को छोड़कर सभी लड़कियों को अपनी हवस का शिकार बनाया है. इस घटना के बाद से आदिवासी समाज के लोग आक्रोशित है, जिनका कहना है कि आरोपियों को इस कृत्य की कड़ी से कड़ी सजा मिलना चाहिए.
-------------------------------
दिनदहाड़े स्कूल के गेट से नाबालिग छात्रा का अपहरण, वारदात CCTV में कैद, मचा हड़कंप
ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 11 साल की एक छात्रा का दिन दहाड़े स्कूल के गेट से अपहरण का मामला सामने आया है। अपहरण का आरोप किसी बदमाश पर नहीं, बल्कि छात्रा के पिता पर है। घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। घटना की शिकायत लेकर छात्रा की मां थाने पहुंची। जिसने अपने पति पर बच्ची को अगवा करने का आरोप लगाया है। पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।
दरअसल विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के महल गांव इलाके में रहने वाली काजल दुबे नाम की महिला अपनी पीड़ा लेकर थाने पहुंची। उसने पुलिस को बताया कि उसकी 12 साल पहले महल गांव निवासी पवन दुबे से शादी हुई थी। शादी के बाद उनके दो बेटी 8 साल की साक्षी दुबे और दूसरी 11 साल की जानवी दुबे है। 3 दिन पहले दोनों बेटियों को तैयार कर महलगांव स्थित प्राइवेट राइजिंग पब्लिक स्कूल पढ़ने के लिए भेजा था। जब दोनों बहनें स्कूल के गेट पर पहुंची तो वहां से बड़ी बहन जानवी को एक व्यक्ति जबरदस्ती अपनी गोद में उठाकर अपने साथ ले गया। जब छोटी बेटी स्कूल से घर पहुंची तब बड़ी बेटी को उठाकर ले जाने का पता चला। जब मां स्कूल पहुंची और सीसीटीवी कैमरे चेक कराया तो एक व्यक्ति उसकी बेटी को उठाकर ले जाते नजर आया।
महिला का आरोप था कि यह अपहरण उसके पति पवन ने किया है, वह पति से विवाद के चलते 6 महीने से अपने मायके में दोनों बेटियों के साथ रह रही है। पति आए दिन उसके साथ शक के चलते मारपीट करता था। 2 साल पहले पति ने विवाद कर उसकी नाक काट दी थी। उसके बावजूद भी उसने नौ बार समझौता किया। लेकिन पति की हरकत नहीं बदली। जिस कारण वह उससे अलग रहने पर मजबूर है और वह चाहता है कि उसकी पत्नी उसके साथ ही रहे। 3 दिन बीत चुके हैं, लेकिन उसकी बेटी का कुछ पता नहीं चल सका है। उसने तीन दिन तक थाने से लेकर एसपी के दफ्तर तक चक्कर लगाए। लेकिन पुलिस ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। अब उसे शक है कि वो बेटी के साथ भी कोई दुर्घटना कर सकता है।
फिलहाल काजल ने सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को दिया है। सीसीटीवी फुटेज और महिला की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए उसके पति के घर दबिश दी। लेकिन वह घर से गायब मिला, फोन लगाया तो फोन नहीं लगा। फिलहाल पुलिस ने मां की शिकायत पर पति के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है उसके पकड़े जाने के बाद ही बच्ची के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
------------------------------
बड़ा हादसाः पानी में डूबने से पांच मौत, सतना में 3 बच्चे बांध में डूबे, बालाघाट तालाब में 2 लोग डूबे
मध्यप्रदेश के दो अलग-अलग जिले में पानी में डूबने से पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। सतना जिले में तालाब में नहाने गए तीन बच्चे गहरे पानी में डूब गए जिससे तीनों की मौत हो गई है। वहीं बालाघाट जिले में बांध में डूब रहे बच्चे को बचाने के चक्कर में दूसरे व्यक्ति की भी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर दोनों मामले को जांच में लिया है।
अनमोल मिश्रा, सतना। जिले के धारकुण्डी थाना क्षेत्र अंतर्गत अमुआ बांध में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को पानी से बाहर निकाला और पीएम के लिए भिजवा दिया। तीनों नाबालिग, धारकुण्डी थाना क्षेत्र के कदैला गांव के रहने वाले है। बांध में नहाने के दौरान यह हादसा हुआ है। हादसे के बाद गांव में मातम पसर गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
नीरज काकोटिया, बालाघाट। जिले के लालबर्रा थाना क्षेत्र के खमरिया गांव में तालाब में डूबने से दो लोगों की मौत हो गई है। 8 साल का कार्तिक गांव के बसंतराव के साथ तालाब में मवेशी को पानी पिलाने गया था। अचानक तालाब में पैर फिसलने से गहरे पानी में कार्तिक डूब गया। उसे बचाने तालाब में कूदे 55 वर्षीय बसंतराव शरणागत की भी पानी में डूबने से मौत हो गई है। सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव बरामद कर जांच में जुट गई है। मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
अवैध रूप से पान दुकान में प्रतिबंधित इलेक्ट्रोनिक वेप ई सिगरेट एवं विदेशी सिगरेट बेचने वाले 4 पान दुकानों में दबिश देते हुये प्रतिबंधित इलेक्ट्रोनिक वेप ई सिगरेट 44 नग, विदेशी सिगरेट 421 पैकिट कीमती 3 लाख 1 हजार 140 रूपये की जब्त की गयी है।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध कारोबार में लिप्त असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में पुलिस अधीक्षक शहर श्री आनंद कलादगी (भा.पु.से.), एवं नगर पुलिस अधीक्षक ओमती श्री सोनू कुर्मी के मार्गदर्शन में थाना ओमती की टीमों द्वारा अवैध रूप से पान दुकान में प्रतिबंधित इलेक्ट्रोनिक वेप ई सिगरेट एवं विदेशी सिगरेट बेचने वाले 4 पान दुकानों में दबिश देते हुये प्रतिबंधित इलेक्ट्रोनिक वेप ई सिगरेट 44 नग, विदेशी सिगरेट 421 पैकिट कीमती 3 लाख 1 हजार 140 रूपये की जब्त की गयी है।
थाना प्रभारी ओमती श्री राजपाल सिंह बघेल ने बताया कि दिनांक 25-4-25 को मुखबिर से सूचना मिली कि सिविक सेंटर स्थित पुरानी बंद प्रभु वंदना टाकीज के पास नेहा पान भंडार दुकान का संचालक अपनी पान सिगरेट की दुकान में प्रतिबंधित इलेक्ट्रोनिक वेप (ई सिगरेट) एवं अन्य विदेशी तम्बाकू सिगरेट अवैध रूप से बेचकर धर्न अिर्जत कर रहा है जिससे शहर के युवा नशे के आदि हो रहे हैं। सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई नेहा पान सिगरेट दुकान संचालक ने पूछताछ पर अपना नाम राकेश केशरवानी उम्र 41 वर्ष निवासी शारदा स्वीटस के पास अमखेरा रोड गोहलपुर बताया, तलाशी लेने पर दुकान में प्रतिबंधित इलेक्ट्रोनिक वेप एवं विदेशी सिगरेट प्लेटिनम सेवन, डेवीडोफ क्लासिक, एस्से , डनहिल कम्पनी की तम्बाकू सिगरेट के पैकेट जिनमें विनिर्दिष्ट चेतावनी सहजदृष्य नही है दुकान संचालक से इलेक्ट्रोनिक वेप (ई सिगरेट) एवं अन्य विदेशी तम्बाकू सिगरेट बेचने हेतु अनुमति मांगने पर नही होना बताया दुकान संचालक के कब्जे से 4 नग जे कम्पनी के डिस्पोसेबल वेप डिवाईस (ई सिगरेट ), जिसमें 20 हजार पफ 20 एमजी/एमएल, 2 नग एल्फबार राया डी 2 कम्पनी के डिस्पोसेबल वेप डिवाईस (ई सिगरेट) जिसमें 20 हजार स्मूद पफ एवं 14 हजार टर्बो पफ, 9 नग प्लेटिनम सेवन कम्पनी के सिगरेट के पैकेट प्रत्येक पैकेट में 20 सिगरेट, 6 नग डवीडोफ क्लासिक कम्पनी के सिगरेट पैकेट प्रत्येक पैकेट में 20 सिगरेट, 10 नग डनहिल स्विच कम्पनी के सिगरेट के पेैकेट प्रत्येक पैकेट में 20 सिगरेट, 4 नग एस्से ब्लेक कम्पनी के सिगरेट पेकेट प्रत्येक पैकेट में 20 सिगरेट, 3 नग एस्से गोल्डन ली कम्पनी के सिगरेट पैकेट प्रत्येक पैकेट में 20 सिगरेट, 2 नग एस्से स्पेशल गोल्ड कम्पनी के सिगरेट के पैकेट प्रत्येक पेकेट 20 सिगरेट रखी मिली। आरोपी के कब्जे से प्रतिबंधित इलेक्ट्रोनिक वेप 6 नग ई सिगरेट एवं विदेशी सिगरेट 34 पैकिट कीमती कीमती लगभग 35 हजार रूपये के जप्त करते हुये आरोपी राकेश केशरवानी के विरूद्ध धारा 4(1), 5(ए), 7, 8 इलेक्ट्रानिक सिगरेट निषेध अधिनियम तथा धारा 7, 8, 20 सिगरेट और अन्य तम्बाकू उत्पाद अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।
इसी प्रकार विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर इनकम टेक्स चौक स्थित मुन्ना पान दुकान में दबिश दी गई दुकान संचालक ने पूछताछ पर अपना नाम शिव नारायण गुप्ता उम्र 52 वर्ष निवासी अवधपुरी कालोनी ग्वारीघाट बताया जिसकी दुकान की तलाशी लेने पर प्रतिबंधित इलेक्ट्रोनिक वेप 38 नग ई सिगरेट तथा विभिन्न कम्पनी की 258 पैकिट विदेशी सिगरेट कीमती 2 लाख 40 हजार रूपये की रखी मिली, तम्बाकू सिगरेट के पैकेट जिनमें विनिर्दिष्ट चेतावनी सहजदृष्य नही है दुकान संचालक से इलेक्ट्रोनिक वेप (ई सिगरेट) एवं अन्य विदेशी तम्बाकू सिगरेट बेचने हेतु अनुमति मांगने पर नही होना बताया दुकान संचालक के कब्जे से 258 पैकिट विदेशी सिगरेट कीमती 2 लाख 40 हजार रूपये की जप्त करते हुये आरोपी शिव नारायण गुप्ता के विरूद्ध धारा 4(1), 5(ए), 7, 8 इलेक्ट्रानिक सिगरेट का निषेध अधिनियम तथा धारा 7, 8, 20 सिगरेट और अन्य तम्बाकू उत्पाद अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।
इसी प्रकार इन्कम टैक्स चौराहे के पास मुन्ना पान भण्डार में दबिश देते हुये दुकान को चेक किया गया दुकान के अंदर सिगरेट के पैकेट विक्रय करने हेतु रखे थे और दुकान पर कोई वैधानिक चेतावनी नही लिखी थी । दुकानदार ने पूछताछ पर अपना नाम समशेर हुसैन उम्र 43 वर्ष निवासी बंगाली मस्जिद के पास नया मोहल्ला थाना ओमती बताया जिससे सिगरेट विक्रय करने हेतु वैध लायसेंस के बारे मे पूछने पर कोई दस्तावेज नही होना बताया। मौके से 85 पैकिट सिगरेट कीमती 18320 रूपये के जप्त करते हुये इस्तगासा क्रमांक 01/25 धारा-6(बी) 24 सिगरेट एवं अन्य तम्बाकू उत्पाद अधि. 2003 के तहत कार्यवाही की गयी।
इसी प्रकार नौदरा ब्रिज के पास मुन्ना पान भण्डार में दबिश देते हुये दुकान को चेक किया गया दुकान के अंदर बाये तरफ सिगरेट के पैकेट विक्रय करने हेतु रखे थे और दुकान पर कोई वैधानिक चेतावनी नही लिखी थी । दुकानदार ने पूछताछ पर अपना नाम सैफ अली उम्र 29 साल सा. नया मोहल्ला बंगाली मस्जिद के पास थाना ओमती बताया जिससे सिगरेट विक्रय करने हेतु वैध लायसेंस के बारे मे पूछने पर कोई दस्तावेज नही होना बताया। मौके से 44 पैकिट सिगरेट कीमती 7820 रूपये की जप्त करते हुये इस्तगासा क्रमांक 02/25 धारा-6(बी) 24 सिगरेट एवं अन्य तम्बाकू उत्पाद अधि.2003 के तहत कार्यवाही की गयी।
प्रतिबंधित सिगरेट बेचने के अवैध कारोबार में लिप्त पान दुकान संचालकों को पकड़ने में उप निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह, उप निरीक्षक श्रीराम सनोडिया, उप निरीक्षक प्रशंसा टांडिया, सहायक उप निरीक्षक बी.आर. चौधरी प्रधान आरक्षक दीपक मिश्रा, राम सिंह, जोगेन्द्र, आरक्षक संतोष तेकाम, पंकज सोले, अनुराग, मिथलेश आनंद, संतोष राजेन्द्र, महिला आरक्षक प्रियंका बघेल की सराहनीय भूमिका रही।
----------------------------
‘मिशन 2026’ के तहत 4 महिला नक्सली ढेर? 62 लाख रुपये का था इनाम
मध्य प्रदेश के बालाघाट में सुरक्षाबलों के हाथों एक बड़ी सफलता लगी है। यहां सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ एक बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया है। इस ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने 4 नक्सलियों को मार गिराया है। ये चारों नक्सली महिलाएं हैं, जिन पर इनाम घोषित थे। इन चारों महिला नक्सलियों पर कुल 62 लाख रुपये का इनाम घोषित था। इस बात की जानकारी बालाघाट के एसपी नागेंद्र कुमार सिंह ने खुद दी है। उन्होंने बताया कि कान्हा नेशनल पार्क के सुपखार वन रेंज में मुठभेड़ के दौरान जवानों ने 4 महिला नक्सलियों को मार गिराया है।
बता दें कि इन दिनों नक्सल प्रभावित देश के सभी इलाकों में बड़े लेवल पर नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इसी के तहत मध्य प्रदेश के बालाघाट में भी सुरक्षाबलों द्वारा नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया गया। बालाघाट के एसपी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि एंटी-नक्सल ऑपरेशन के तहत कान्हा नेशनल पार्क के सुपखार वन रेंज में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने 4 इनामी महिला नक्सलियों को ढेर कर दिया है। इन महिला नक्सलियों पर कुल 62 लाख रुपये का इनाम था। एसपी नागेंद्र ने कहा कि मध्य प्रदेश में नक्सलियों के खिलाफ ये अभियान लगातार जारी रहेगा।
एसपी नागेंद्र सिंह ने आगे कहा कि अब उन्होंने अपना ये अभियान तेज कर दिया है। हमारी अपील है कि अगर कोई नक्सली सरेंडर करना चाहता है तो वह सरकार का सहयोग करें। सरेंडर करने वाले नक्सलियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया जाएगा। नहीं तो यह हमारी आखिरी लड़ाई है और हम ‘मिशन 2026’ के लिए प्रतिबद्ध हैं। बता दें कि ‘मिशन 2026’ के तहत मार्च 2026 तक नक्सलवाद का खात्मा करने का लक्ष्य रखा गया है।
बता दें कि देशभर के सभी नक्सल प्रभावित इलाकों में चलाए जा रहे ऑपरेशन के दौरान अब तक हजारों नक्सलियों ने सरेंडर कर दिया है। वहीं सैकड़ों नक्सलियों को मार गिराया गया है।
------------------------------
कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल
सीहोर. एमपी के सीहोर जिले में स्थित कुबेरेश्वर धाम के कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा आए दिन अपने प्रवचनों से ज्यादा अपने अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. इस बार पंडित प्रदीप मिश्रा ने कथा के दौरान कुछ ऐसा कह दिया, जिसने उन्हें एक बार फिर प्रदेश ही नहीं बल्कि देशभर में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा दी है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को भगवान शिव का अवतार बताया है.
पंडित प्रदीप मिश्रा के इस बयान पर अब मध्य प्रदेश ही नहीं, देशभर की सियासत गरमाने लगी है. एक तरफ जहां कांग्रेस पार्टी कथावाचक पंडित मिश्रा के खिलाफ मोचा खोल दिया तो वहीं दूसरी तरफ भाजपा पंडित प्रदीप मिश्रा ते बयान का समर्थन कर रही है.
कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि भगवान शिव, शिव हैं. सदा शिव हैं, उनका तो कोई अवतार नहीं हो सकता. इस तरह भाजपाइयों ने ये पूरा का पूरा मामला यह भगवान शिव का अपमान है. मैं कहता हूं पंडित जी कथा करेंज्जो करना हैं करें, सब करें, लेकिन नेताओं को भगवान ना बताएं. सनातन हमारी संस्कृति है. सनातन संस्कृति पर चोट नहीं होना चाहिए.
वहीं पीसी शर्मा के बयान पर बीजेपी प्रवक्ता लेफ्टिनेंट ईशान आर का कहना है कि, कांग्रेस कुछ भी कहती है. ऐसे मामलों पर राजनीति नहीं करनी चाहिए. प्रदीप मिश्रा की अपनी भावना है, जो उन्होंने उजागर किया है. इस पर इस बयानबाजी की आवश्यकता नहीं है. ये उनकी अपनी इच्छा है. पंडित जी जो वो चाह रहे हैं वैसा कह रहे हैं.
गौरतलब है कि मधेपुरा के सिंहेश्वर में आयोजित शिव महापुराण कथा के दौरान पंडित प्रदीप मिश्रा ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की तुलना भगवान शिव से की है. उन्होंने कहा कि, भारत के गृहमंत्री अमित शाह शिव का एक रूप हैं. उनकी मौनता और शांति के बाद उनका तांडव जरूर देखने को मिलेगा. मुझे पूर्ण विश्वास है कि इन आतंकियों का अंत होगा. मिश्रा ने आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा- आतंकियों ने जाति नहीं देखी, बल्कि हिंदू होने के आधार पर निशाना बनाया. उन्होंने एक नवविवाहित युवक का उदाहरण दिया, जिसकी शादी को सिर्फ 8 दिन हुए थे और कश्मीर घूमने गए इस युवक को गोली मार दी.
- पहलगाम आतंकी हमला : जंग के लिए तैयार भारतीय नौसेना… भारत ने की एंटी-शिप मिसाइल फायरिंग, पाकिस्तान में हड़कंप
- पाकिस्तानी कलाकारों संग काम करने पर देशद्रोह का केस, FWICE ने सरकार से लगाई सख्त कार्रवाई की मांग
- गृहमंत्री अमित शाह ने कहा - राज्यों में पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान करें और वापस भेजें, सभी मुख्यमंत्रियों से की बात
- जीरो लाइन पार कर पाकिस्तान पहुंचा BSF जवान, पाक रेंजर्स ने आंखों पर पट्टी बांध फोटो जारी किया
- पहलगाम आतंकी हमले के हमलावर की पहली तस्वीर आई सामने, हाथ में एके-47 लिए नजर आया आतंकी
- पुलवामा के बाद सबसे बड़ा हमला, 27 मौतें, मोदी सऊदी अरब का दौरा छोड़ भारत लौटे
- रासायनिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, आरएएफ को बुलाया गया, पूरा क्षेत्र को किया सील
- 600 KM पीछा कर हत्यारे को पुलिस ने दबोचा, गोली मारकर हत्या करने के बाद सिर काटकर ले भागा था
प्रमुख समाचार
28 April 2025

मध्य प्रदेश

अपराध
28 April 2025

गुना सिटी

फोटो गैलरी











सड़कों पर लगाए गेट, 4 कॉलोनियों का रास्ता...
फरार बदमाशों में से 1 का हरिद्वार में...
चौकीदारी कर रहा हत्यारा राजस्थान से पकड़ाया ...
एससी-एसटी एक्ट के विरोध में मुंडन आज
पेट्रोल-डीजल: केंद्र ने साधे एक तीर से कई...
आपके शहर में पेट्रोल-डीजल कितना सस्ता
इस मोर्चे पर एयरटेल से आगे निकली जियो...
बैंकिंग रेग्युलेशन ऐक्ट है कोचर के इस्तीफे की...
पेट्रोल सरकारी खजाने-तेल कंपनियों पर असर
आपकी दवा असली है या नकली, ऐसे करें...
पत्नी की हत्या के आरोप में जेल में...
चीन के खाने पर जी रहे हैं उत्तराखंड...