This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

ADD-n.jpg

 

 

 

मैहर। मध्य प्रदेश के मैहर मेंदेर रात काली प्रतिमा के विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा होने से टल गया। दरअसल फायर इवेंट के दौरान मां काली की प्रतिमा में अचानक आग लग गई जिससे अफरातफरी मच गई। गनीमत रही कि फौरन आग पर काबू पा लिया गया जिससे बड़ा हादसा टल गया। विसर्जन के लिए जा रही काली माँ की प्रतिमा पर रोड शो के दौरान आग भड़क उठी।
जानकारी के मुताबिक घटना अमरपाटन कस्बे के आजाद चौक की है। जिस दौरान प्रतिमा में आग लगी उस समय सैकड़ों की तादाद में लोग मौजूद थे। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति बन गई थी। बताया जा रहा है कि पास में जल रहे अनार की चिंगारी से अचानक आग भड़क उठी। कड़ी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया गया। काली माता की प्रतिमा के ऊपर बिजली के तार भी थे, अगर आग पर काबू नहीं पाया जाता तो बड़ा हादसा भी हो सकता था।

-------------------------------
भाइयों के साथ मिल कर लड़की ने की मनचलों की चप्पलों से पिटाई
छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में महिला सहित कुछ लड़के एक दूसरे को मरते हुए नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि दशहरा कार्यक्रम के बाहर लड़की को मजनू बने आवारा लड़के छेड़ रहे थे, इसी दौरान लड़की और उसके भाइयों ने लकड़ों की पिटाई कर दी।
जानकारी के अनुसार, दशहरा कार्यक्रम देखने गई लड़की को बाहर खड़े तीन लड़े छेड़ रहे थे। जिसके बाद युवती के भाई और युवती ने चप्पलों से तीनों की जमकर पिटाई कर डाली। मामले की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों आवारा लड़कों को थाने ले गई।
मामले का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें 6 से 7 लोग एक दूसरे के साथ मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं लकड़ी भी बदमाशों की चप्पलों से पिटाई कर रही है।
----------------------------
फिर मिला 168 करोड़ का एमडी ड्रग्स: फैक्ट्री में नारकोटिक्‍स टीम ने मारा छापा, डायरेक्टर समेत 4 गिरफ्तार
झाबुआ। मध्यप्रदेश में एक बार फिर बड़ी मात्रा में ड्रग्स बरामद हुई। झाबुआ के मेघनगर में इंदौर नारकोटिक्स विंग ने मेघनगर फार्मा प्राइवेट लिमिटेड पर छापा मारा। नारकोटिक्स टीम के अधिकारियों को फैक्ट्री पर सिंथेटिक ड्रग्स बनाने का संदेह था। टीम ने फैक्ट्री मालिक और अन्य कर्मचारियों से पूछताछ कर करीब 168 करोड़ रुपए कीमत का 112 किलो मेफेड्रोनड्रग्स बरामद कर फैक्ट्री के डायरेक्टर समेत चार कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है।
इससे पहले भोपाल में 1814 करोड़ रुपये कीमत का 907.09 किलो मेफेड्रोन जब्त किया गया था।जानकारी के अनुसार, टीम मेघनगर फौजी के नाम की कंपनी में पहुंची थी। फैक्ट्री मालिक गुजरात का बताया जा रहा है। उसका नाम विजय है। डीआरआई ने अपने स्तर पर स्वतंत्र रूप से ये कार्रवाई की है। टीम ने यहां से टेस्टिंग के लिए कुछ सैंपल भी लिए हैं। ड्रग्स के अलावा डीआरआई की टीम ने कुछ कच्चा माल और मशीनें भी जब्त की हैं। फैक्ट्री को सील कर दिया गया है।
नारकोटिक्स टीम ने कार्रवाई के बाद फैक्‍ट्री को सील कर दिया गया है। बता दें कि 6 अक्टूबर को गुजरात एटीएस और नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के द्वारा भोपाल के बगरोदा की एक बंद फैक्ट्री में छापा मारा था। जहां से 1814 करोड़ की एमडी तैयार किए जाने वाला सामान जब्‍त किया था। इसके बाद एक और गोदाम से 350 करोड़ रुपए की एमडी ड्रग्स बरामद की गई थी।

 

शिवपुरी। कहीं लोगों को हर कम उत्साह और जश्न के साथ करना पसंद है तो कहीं सोशल मीडिया के जमाने में सुर्खियों में छाने का शौक हर किसी के सर पर चढ़ा हुआ है। इसी बीच मध्य प्रदेश के शिवपुरी से अजीब मामला सामने आया है। जहां पब्लिक की नजर में आने के चक्कर में 90 हजार की टीवीएस मोपेड खरीदी और उसे बैंड बाजे के साथ लेकर गया। जिसके लिए 60 हजार खर्च कर दिए।
साइकिल पर चाय बेचकर आजीविका चलने वाला मुरारी मुरारी ने दो पहिया वाहन मोपेड को फाइनेंस करवाने की खुशी में 60 हजार रुपए खर्च कर डाले। रविवार को मुरारीलाल कुशवाह अपने घर से थ्री पीस सूट पहनकर मोपेड खरीदने के लिए निकले और डीजे, ढोल और बग्गी पर दोस्तों के साथ नाचते-नाचते दुर्गादास राठौड़ चौराहे पर मौजूद एक शोरूम पर पहुंचें। जहां उसने 90 हजार की टीवीएस मोपेड खरीदी फिर बैंड बाजे के साथ जश्नपूर्वक शो रूम से घर तक लेकर आया। इसके लिए उसने 60 हजार खर्च कर दिए।
बतादें कि, मुरारीलाल में मोपेड ले जाने के लिए क्रेन और बग्घी के साथ डीजे और ढोल किराए पर मंगाए। जबकि मोपेड खरीदने के लिए 20,000 के डाउन पेमेंट किया। दो साल पहले इसी मुरारी ने एक 12 हजार 500 का मोबाइल खरीदा था, इसे भी इसी तरह घर ले जाने के लिए 25 हजार रुपए खर्च कर दिए थे। वहीं सकड़ों पर लाउड बजते डीजे और सकड़ो पर लगता जाम को देखते हुए कोतवाली पुलिस ने डीजे जब्त कर मुरारी पर मामला दर्ज कर लिया है।
----------------------------
आदिवासी युवक की मौत के बाद अस्पताल ने नहीं दिया शव वाहन, शव बाइक से ले जाने पर मजबूर हुए परिजन
शिवपुरी। मध्य प्रदेश में लचर स्वास्थ्य व्यवस्था के कई मामले सामने आ चुके हैं। लेकिन इसके बाद भी जिम्मेदार इस पर लगाम नहीं लगा पा रहे हैं। इसी से जुड़ा एक मामला सामने आया है शिवपुरी से, जहां अस्पताल में आदिवासी युवक की मौत के बाद उसे शव वाहन नसीब नहीं हुआ। अंत में परिजन उसे बाइक पर बैठाकर ले गए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
जानकारी के मुताबिक, बांसरैया तहसील कराहल के रहने वाले बाबू उर्फ हरिसिंह घर के पीछे शौच करने के लिए गया हुआ था। इसी दौरान उसे एक जहरीले सांप ने डस लिया। परिजन उसे फौरन पोहरी स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुचें। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजनों ने आरोप लगाया कि उन्होंने कर्मचारियों से एंबुलेंस की मांग की। लेकिन उन्होंने इससे इनकार कर दिया। जिसके बाद वे बाइक पर शव को ले जाने पर मजबूर हुए।
---------------------
कांग्रेस नेता देवेंद्र यादव ने दिग्विजय पर लगाया बेइज्जत करने का आरोप, पूर्व सीएम को लिखी चिट्ठी वायरल
इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने दिग्विजय सिंह पर बेइज्जत करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि मेरी सार्वजनिक बेइज्जती की गई है। घटना उस दौरान की है जब वह भाजपा के विरुद्ध आंदोलन की जानकारी देने दिग्विजय के रेसीडेंसी पर गए थे। इसे लेकर उन्होंने एक चिट्ठी लिखी है जो अब वायरल हो रही है।
इंदौर कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने पत्र में लिखा, ” आज आपके रेसीडेंसी में मुलाकात के अवसर पर आपको भाजपा के विरुद्ध आंदोलन की जानकारी दी। तब आपने कहा कि पहले लोकसभा, विधानसभा, वार्ड जिताओ। आपकी जानकारी में बताते हुए कि अक्षय बम आपका उम्मीदवार था जो मात्र 3 महीने पहले सक्रिय हुआ था। वह आज भाजपा में है। विधानसभा 4 का उम्मीदवार राजा मोघवानी भाजपा में है। मेरे वार्ड की पार्षद प्रत्याशी अर्चना राठौर भी भाजपा में है। मैं निरंतर भाजपा के खिलाफ आंदोलन करता था, करता करता हूं और करता रहूंगा।”
इसके बाद देवेंद्र यादव ने बातचीत के दौरान दिग्विजय सिंह पर बेइज्जत करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने मेरी सार्वजनिक बेइज्जती की है। इंदौर कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने दिग्विजय सिंह को पत्र लिखा। दिग्विजय सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ फोटो खिंचवाने से इनकार किया और कहा कि पहले लोकसभा, विधानसभा और वार्ड जिताओ।

बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच में दुर्गा मूर्ति विसर्जन की शोभायात्रा के दौरान हुए बवाल के बाद इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है। इस बीच प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है। इसके साथ ही, बढ़ती हिंसा को देखते हुए सरकार ने महसी, महराजगंज समेत कई इलाकों में इंटरनेट बंद कर दिया है।
क्या है पूरा मामला- दरअसल, महसी में 13 अक्टूबर को दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान दो समुदायों आपस में भिड़ गए थे। इस बीच गोली भी चली जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने शव के साथ सड़क पर रख प्रदर्शन किया। अंतिम संस्कार को देखते हुए और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी इस घटना पर संज्ञान लिया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोशल पोस्ट में लिखा जनपद बहराइच के महसी में माहौल बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। सभी को सुरक्षा की गारंटी, लेकिन उपद्रवियों और जिनकी लापरवाही से घटना घटी है, ऐसे लोगों को चिह्नित कर कठोरतम कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। प्रतिमा विसर्जन जारी रहेगा। प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों को मौके पर उपस्थित रहकर धार्मिक संगठनों से संवाद कर समय से प्रतिमा विसर्जन कराने हेतु निर्देशित किया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बहराइच की घटना पर एसपी वृंदा शुक्ला ने बताया, “हम पूरी स्थिति पर नियंत्रण पा रहे हैं। हमने अपनी पूरी ताकत लगा दी है। हम उन सभी उपद्रवियों को तितर-बितर करने की कोशिश कर रहे हैं जो परेशानी पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। स्थिति नियंत्रण में है।”
------------------------
गुजरात से 5 हजार करोड़ की 518 किलो कोकीन जब्त:5 गिरफ्तार
गांधीनगर। गुजरात के अंकलेश्वर के अवकार ड्रग्स लिमिटेड कंपनी के गोडाउन से रविवार रात 518 किलो कोकीन जब्त की गई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब 5000 करोड़ रुपए है। दिल्ली-गुजरात पुलिस के जॉइंट ऑपरेशन में मौके से 5 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।
दिल्ली पुलिस ने बताया कि यह कोकीन उसी इंटरनेशनल ड्रग्स सिंडिकेट से जुड़ी है, जिसकी 2 बड़ी खेप दिल्ली से 2 अक्टूबर और 10 अक्टूबर को छापेमारी के दौरान पकड़ाई थीं।
दुबई से ऑपरेट हो रहे इस सिंडिकेट के मास्टरमाइंड की पहचान विरेंदर बसोया के रूप में हुई है। इसके दुबई में कई बिजनेस हैं। पुलिस ने बसोया के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी कर दिया है। PTI के सूत्रों के मुताबिक पूरे देश में आज तक कभी इतनी बड़ी मात्रा में कोकीन नहीं जब्त की गई है। पिछले 12 दिनों की ये 3 रेड अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन है।
सिंडिकेट के मेंबर को कोड नेम दिए गए थे पुलिस ने बताया कि इस सिंडिकेट के जुड़े ज्यादातर मेंबर एक दूसरे को नहीं जानते थे। वे सोशल मीडिया के जरिए कोऑर्डिनेट करते थे। कम्युनिकेशन के लिए हर मेंबर को एक-एक कोड नेम दिया गया था।
इसके अलावा पुलिस को आशंका है कि ड्रग्स की यह खेप साउथ अमेरिकी देशों से समुद्री रास्ते से गोवा लाई गई थी। इसके बाद इसे दिल्ली लाया गया।
दिल्ली पुलिस 2 महीने से प्लानिंग कर रही दिल्ली-गुजरात में कोकीन जब्ती का इसे अब तक का सबसे बड़ा केस माना जा रहा है। पुलिस इस सिंडिकेट का पता लगाने के लिए पिछले दो महीने से काम कर रही थी। तब पुलिस को ड्रग्स सप्लाई का इनपुट मिला था। ये तस्कर इस ड्रग को दिल्ली और NCR में खपाने की कोशिश में थे।
अमित शाह ने दिल्ली पुलिस को बधाई दी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस को बधाई दी है। उन्होंने कहा, 'मैं दिल्ली पुलिस को 13,000 करोड़ रुपए की ड्रग्स जब्त करने के सफल अभियानों की श्रृंखला के लिए बधाई देता हूं, जिसमें हाल ही में गुजरात पुलिस द्वारा 5,000 करोड़ रुपए की कोकीन बरामद करना भी शामिल है। ड्रग्स और नार्को व्यापार के खिलाफ अभियान बिना किसी ढिलाई के जारी रहेगा।'

--------------------------------
शव यात्रा के दौरान उड़ी अफवाह और बहराइच में बेकाबू हो गए हालात
बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच में भारी बवाल मचा है। यहां एक दिन पहले दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान वर्ग विशेष को लोगों ने एक युवक को गोली मार दी थी। युवक की मौत के बाद सोमवार को तनाव बढ़ गया।
भारी संख्या में जुटे लोगों ने युवक के शव को रास्ते पर रखकर प्रदर्शन किया। देखते ही देखते प्रदर्शन उग्र हो गया। भीड़ ने कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया। कुछ घरों को भी फूंक दिया गया।
पूरे शहर में भारी पुलिस बल तैनात है, लेकिन हालात काबू में नहीं हो रहे हैं। वहां, लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हालात की जानकारी ली और एडीजी को तत्काल बहराइच भेजा। इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है।
सोमवार को रामगोपाल मिश्र की अंतिम यात्रा निकाली जा रही थी। तभी लखनऊ से सूचना आई कि गोलीबारी में घायल दूसरे युवक सत्यवान की लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई है। इस खबर के फैलते ही भीड़ बेकाबू हो गई। हालांकि, सत्यवान के भाई ने मौत की बात को अफवाह बताया है। भाई के मुताबिक, सत्यवान अस्पताल में भर्ती और ठीक है।
पूरा घटनाक्रम रामगांव थाना क्षेत्र के रेहुआ मंसूर गांव का है। यहां रविवार को दुर्गा विसर्जन का जुलूस निकाला जा रहा था। जुलूस जब वर्ग विशेष के धार्मिक स्थल के सामने पहुंचा, तो डीजे की आवाज को लेकर विवाद हो गया। आरोप है कि इसी दौरान वर्ग विशेष के लोगों ने युवक को घर में खींच लिया और गोली मार दी। एक अन्य युवक भी घायल हुआ, जिसका इलाज लखनऊ में जारी है।
हिंदू पक्ष के लोगों का आरोप है कि उन्होंने तत्काल पुलिस थाने पहुंचकर सूचना दी और कार्रवाई की मांग की, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई करने के बजाए उल्टा उन्हीं पर लाठीचार्ज कर दिया।
उत्तर प्रदेश की शांति और सौहार्द बिगाड़ने की कोई भी साजिश सफल नहीं होगी। दंगाइयों को संरक्षण देने वाले एक बार फिर सक्रिय हो रहे हैं, लेकिन हमें सतर्क और सजग रहना होगा। दोषियों को कानून के दायरे में लाकर सख्त सजा दी जाएगी और पीड़ितों को पूरा न्याय मिलेगा। सभी नागरिकों से शांति और धैर्य बनाए रखने की अपील है। - केशव मौर्य, यूपी के ड‍िप्‍टी सीएम

छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के हरपालपुर में चोरी के शक में कुछ नाबालिग लड़कों को लोगों ने तालिबानी सजा दी। लोगों ने इन बच्चों को रविवार सुबह चोरी के शक में पकड़ा और रस्सी से बांधकर पूरे शहर में घुमाया। इस दौरान लोगों ने बच्चों के साथ मारपीट भी की। हैरानी की बात यह है कि इस घटना में कुछ सरकारी कर्मचारी भी शामिल थे, जो वीडियो में साफ दिखाई दे रहे हैं।
यह घटना हरपालपुर की सब्जी मंडी की है। आरोप है कि तीन नाबालिग लड़कों ने एक युवक की जेब से पैसे चुराए और भागने लगे। लोगों ने उन्हें पकड़ लिया और उनके पास से 400 रुपये बरामद हुए। आरोप है कि लड़कों ने 5 हजार रुपये कहीं छुपा दिए थे, जो नहीं मिले।
गुस्साए लोगों ने इन नाबालिग बच्चों को जानवरों की तरह रस्सी से बांध दिया। उनके हाथ ऊपर कराके पूरे शहर में घुमाया। लोग उनके साथ मारपीट भी करते रहे। इस दौरान पुलिस मूकदर्शक बनी रही।
वीडियो में दिख रहा है कि नाबालिग बच्चे लोगों से जान बख्शने की गुहार लगा रहे हैं। हाथ जोड़कर माफ़ी मांग रहे हैं लेकिन लोगों ने उनकी एक न सुनी। वे उन्हें जानवरों की तरह लगातार पीटते रहे। फिलहाल पुलिस ने नाबालिग बच्चों को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है। इस घटना ने एक बार फिर कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

-----------------------------
MP में एक और दिग्गज नेता के बेटे का पुलिसकर्मियों से बदसलूकी का वीडियो वायरल
उज्जैन।मध्य प्रदेश के एक और दिग्गज नेता के पोते का पुलिसकर्मीयों से बहस का वीडियो सामने आया है। कर्नाटक के राज्यपाल और भाजपा के वरिष्ठ नेता थावरचंद गहलोत के पोते विशाल गहलोत का वीडियो वायरल है, जिसमें वह पुलिसकर्मियों से बदसलूकी कर मोबाइल छीनने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि पुलिसकर्मियों की ओर से कोई शिकायत नहीं की गई है। इससे पहले मंत्री प्रहलाद पटेल के बेटे और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के भतीजे का पुलिसकर्मियों से बहस का वीडियो सामने आया था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नागदा जंक्शन के 56 ब्लाक इलाके में माता की मूर्ति विराजित की गई थी। शनिवार को मूर्ति विसर्जन के लिए चंबल नदी की ओर ले जाई जा रही थी। नदी का जलस्तर बढ़ा होने से बैरिकेड्स लगाए गए थे। बैरिकेड्स के आगे केवल सीमित संख्या में ही लोगों को भेजा रहा था।
राज्यपाल थावरचंद गहलोत के पोते और आलोट के पूर्व विधायक जितेंद्र गहलोत के बेटे विशाल गेहलोत, नपा अध्यक्ष संतोष गहलोत के पति ओपी गहलोत सहित अन्य माता विसर्जन के लिए आगे बढ़े तो बैरिकेड्स के समीप तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका। इस दौरान बहस शुरू हो गई। विशाल गहलोत आगे बढ़ा तो एएसआई पूजा राठौर ने उन्हें फिर रोका। यहां विवाद की स्थिति बन गई।
वहीं मौजूद एक अन्य पुलिसकर्मी ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया। इस पर विशाल ने अभद्रता की और मोबाइल छीनने का भी प्रयास किया। बहसबाजी के कुछ देर बाद माता मूर्ति विसर्जन के लिए आगे बढ़ गए। हालांकि संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पुलिसकर्मियों की ओर से कोई भी शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।
मामले में एएसपी नितेश भार्गव ने बताया कि नदी की ओर जाने की अनुमति केवल पांच लोगों की थी। वे अधिक संख्या में आगे जाना चाह रहे थे। पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया था। इसके अलावा कोई बात नहीं है।
-------------------------
ASI ने थाने में खाया जहर, TI पर लगाए गंभीर आरोप, अस्पताल में भर्ती
शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी में टीआई की प्रताड़ना से तंग आकर ASI ने थाने में जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कोलारस थाने में पदस्थ ASI राकेश बंजारा ने टीआई अजय जाट पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि टीआई ने गायों से भरी ट्रक पकड़ी थी। जिसके बाद वह मुझ पर कार्रवाई करने का दबाव बना रहे थे। मैंने मना कर दिया तो मेरी नौकरी को लेकर प्रताड़ित करने लगे। इस मामले में SDOP से भी शिकायत की थी। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसके बाद थाने में मैंने चूहा मारने की दवाई खा ली।
एडिशनल एसपी संजीव मुले ने इस मामले में कुछ और ही बयान दिया है। उन्होंने कहा कि एएसआई राकेश बंजारा की तबीयत ठीक नहीं थी। उलटी होने के बाद उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं टीआई पर लगे आरोप पर उन्होंने पल्ला झाड़ते हुए कहा कि इस मामले की जांच होगी, उसके बाद कुछ कहा जा सकता है।

नरसिंहपुर। धार्मिक पर्व पर आसामाजिक तत्वों ने माहौल में अशांति फैलाने के उद्देश्य से गाय का सिर और चारों पैर काटकर मार्ग पर डाल दिए। लोगों ने सुबह जैसे ही इसे देखा, तो उनका गुस्सा सातवें आसमान पर था।
चारो ओर इस घटना की निंदा की जा रही है। इसके साथ ही जैसे-जैसे हिंदू धर्मावलंबियों को जानकारी लगी तो आक्रोश और फैल गया। आमजनों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए समूचे नगर को बंद करवाकर थाने के सामने प्रदर्शन किया। उन्होंने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
जिले भर के हिंदू संगठनों ने इस घटना के विरोध में नरसिंहपुर बंद का आव्हान किया है। पूरे मामले की जानकारी देते हुए सालीचौका पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र के बाबई खुर्द मार्ग पर सुबह लोगों ने गाय का कटा सिर और पैर देखे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। लोगों को समझाकर आक्रोश शांत कराया है। उनको आश्वस्त किया कि अज्ञात आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
गौ हत्या से गुस्साए लोगों ने एकत्रित होकर नगर के राधाकृष्ण मंदिर से पैदल मार्च निकालकर सालीचौका उप थाने में ज्ञापन सौंपा। दोषियाें पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। लोगों ने मार्च के दौरान गौ माता के हत्यारों को गोली मारो के नारे भी लगाए। हिंदू संगठनों ने भी घटना के विरोध में समूचे नरसिंहपुर जिला बंद करने का आव्हान किया है। इसके साथ ही एक रैली निकालकर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा जायेगा।
लोगों ने कहा कि गौमाता की हत्या जिस तरह की गई है, उसको देखकर साफ लगता है कि विर्धर्मियों ने हिंदू पर्व के दौरान क्षेत्र की शांति भंग करने का प्रयास किया है। घटना को लेकर पुलिस भी अलर्ट नजर आ रही है। समूची स्थिति पर अपनी नजरें जमाए हुए है। अतिरिक्त बल भी क्षेत्र में शांति व्यवस्था स्थापित करने तैनात किया है।
मामले की जानकारी लगती ही पुलिस भी तत्काल सक्रिय हो गई है। कुछ संदिग्धों को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। गाडरवारा थाना प्रभारी उमेश तिवारी ने बताया कि अभी तक पूछताछ में कोई भी जानकारी हासिल नहीं हुई है। पुलिस की जांच अभी जारी है। शीघ्र ही दोषियों को हिरासत में ले लिया जाएगा।
------------------------
SP ने चौकी प्रभारी सहित दो आरक्षकों को किया लाइन अटैच
अलीराजपुर। मध्य प्रदेश के अलीराजपुर में पुलिसकर्मियों के बदसलूकी का मामला सामने आया। ग्रामीणों और महिलाओं ने यह आरोप लगाया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। वहीं एसपी ने मेडिकल के बाद चौकी प्रभारी सहित दो आरक्षकों को लाइन अटैच कर दिया है।
यह पूरा मामला सोंडवा थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक, उमराली में दशहरा मेले का आयोजन किया गया था। जहां बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हुए थे। वहीं मेला देखने पहुंचे ग्रामीणों और महिलाओं ने पुलिसकर्मियों पर बदसलूकी करने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत एसपी से की और कहा कि शराब के नशे में चौकी प्रभारी और दो आरक्षकों ने उनके साथ बदसलूकी की है।
इसका वीडियो वायरल होने और शिकायत के बाद एसपी राजेश व्यास ने तत्काल ASP और SDOP को उमराली भेजा। चौकी प्रभारी और दोनों आरक्षकों का मेडिकल करवाया गया। इसके बाद चौकी प्रभारी और दोनों आरक्षकों को एसपी ने लाइट अटैच कर दिया।
-----------------------
जैन मुनि से अभद्रता और मारपीट करने वाले 10 साल के लिए निष्कासित
छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के घुवारा में जैन मुनि विशांत सागर महाराज से अभद्रता और मारपीट करने के आरोपितों को जैन समाज से 10 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है। यह भी मुनादी करा दी गई है कि 10 साल के दौरान आरोपितों और उनके परिवार के किसी सदस्य में से कोई न तो समाज के बीच अच्छे या बुरे में बुलाएगा, न ही उनके यहां कोई जाएगा। यह निर्णय रविवार को सकल क्षेत्रीय जैन समाज और घुवारा जैन समाज की बैठक में लिया गया।
निर्णय की जानकारी सकल क्षेत्रीय जैन समाज की ओर से पत्र जारी करके समाजजनों के बीच साझा की गई है। इसमें कहा गया है कि वैद्य राजेंद्र कुमार, महेंद्र कुमार, जिनेंद्र कुमार, सुरेंद्र कुमार, नरेंद्र कुमार एवं उनके पूरे परिवारजनों ने मुनि विशांत सागर महाराज पर मिथ्या आरोप लगाया। मुनि के साथ अभद्रता और मारपीट की। संपूर्ण जैन समाज इस कृत्य की निंदा करता है।
सर्वसम्मति से निर्णय कर आगामी 10 साल तक आरोपितों को जैन समाज से निष्कासित किया जाता है। ये और इनके परिवार के जो लोग सामाजिक व धार्मिक समिति में विभिन्न पदों पर हैं, उन्हें सभी समितियों से पृथक माना जाएगा। नहीं देंगे तो इस्तीफा मान लिया जाएगा।
उनको और उनके परिवार को पूजा कार्य में नहीं बुलाए जाने का निर्णय लिया गया है। अगर घुवारा क्षेत्रीय समाज के लोग इन्हें बुलाते हैं तो वे भी दोषी होंगे। भविष्य में यदि कभी आरोपित लोगों को समाज से जुड़ना होगा तो इसी तरह समाज की बैठक जोड़कर ही निर्णय लिया जाएगा।
बता दें कि घुवारा में जैन मुनि विशांत सागर चातुर्मास कर रहे हैं। इस दौरान उनके साथ रह रहा एक शिष्य एक लड़की के साथ लापता हो गया है। इससे गुस्साए लोगों ने शनिवार को सुबह प्रवास स्थल पर पहुंचकर जैन मुनि पर हमला कर दिया और अभद्रता करते हुए मारपीट की।
इससे जैन समाज के लोग आक्रोशित हो गए और उन्होंने थाने पर धरना दिया। इसके बाद सात आरोपितों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर ली गई। इसके साथ ही जैन समाज के संगठनों ने रविवार को बैठक बुलाने का निर्णय लिया था।

प्रमुख समाचार

बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच में दुर्गा मूर्ति विसर्जन की शोभायात्रा के दौरान हुए बवाल के बाद इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है। इस बीच प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है। इसके साथ ही, बढ़ती हिंसा को देखते हुए सरकार ने महसी, महराजगंज समेत कई इलाकों में इंटरनेट बंद कर दिया है। क्या है पूरा मामला- दरअसल, महसी में 13 अक्टूबर को दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान दो समुदायों आपस में भिड़ गए थे। इस बीच गोली भी...

मध्य प्रदेश

शिवपुरी। कहीं लोगों को हर कम उत्साह और जश्न के साथ करना पसंद है तो कहीं सोशल मीडिया के जमाने में सुर्खियों में छाने का शौक हर किसी के सर पर चढ़ा हुआ है। इसी बीच मध्य प्रदेश के शिवपुरी से अजीब मामला सामने आया है। जहां पब्लिक की नजर में आने के चक्कर में 90 हजार की टीवीएस मोपेड खरीदी और उसे बैंड बाजे के साथ लेकर गया। जिसके लिए 60 हजार खर्च कर दिए।साइकिल पर चाय बेचकर आजीविका चलने वाला मुरारी मुरारी ने दो पहिया वाहन मोपेड को फाइनेंस करवाने की खुशी...

अपराध

मैहर। मध्य प्रदेश के मैहर मेंदेर रात काली प्रतिमा के विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा होने से टल गया। दरअसल फायर इवेंट के दौरान मां काली की प्रतिमा में अचानक आग लग गई जिससे अफरातफरी मच गई। गनीमत रही कि फौरन आग पर काबू पा लिया गया जिससे बड़ा हादसा टल गया। विसर्जन के लिए जा रही काली माँ की प्रतिमा पर रोड शो के दौरान आग भड़क उठी। जानकारी के मुताबिक घटना अमरपाटन कस्बे के आजाद चौक की है। जिस दौरान प्रतिमा में आग लगी उस समय सैकड़ों की तादाद में लोग मौजूद...
More inअपराध  

गुना सिटी

गुना। (गरिमा टीवी न्यूज़) गुना कलेक्‍टर डॉ. सतेन्द्र सिंह की अध्‍यक्षता में जिला कलेक्‍ट्रेट कार्यालय के सभागार में साप्ताहिक समय सीमा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एव समस्‍त अनुविभागीय अधिकारी उपस्थित रहे तथा शेष अनुभाग स्‍तरीय अधिकारी व्‍हीसी के माध्‍यम से वर्चुअली उपस्थित रहे।बैठक के दौरान कलेक्‍टर द्वारा सभी कार्यालय प्रमुख को निर्देशित किया गया कि कार्यालय खुलने का समय प्रात: 10 बजे से सांय 6 बजे तक है। सभी अधीनस्‍थ...

फोटो गैलरी

35,10,0,50,1
25,600,60,1,300,200,25,800
90,150,1,50,12,30,50,1,70,12,1,50,1,1,1,5000
0,2,1,0,2,40,15,5,2,1,0,20,0,1
गरिमा के जन्म के 15 मिनिट बाद का फोटो
गरिमा के जन्म के 15 मिनिट बाद का फोटो
गरिमा के 1 वर्ष बाद का फोटो
गरिमा के 1 वर्ष बाद का फोटो
गरिमा के 2 वर्ष बाद का फोटो
गरिमा के 2 वर्ष बाद का फोटो
बीमार होने के बाद भोपाल अस्पताल मे भर्ती गरिमा
बीमार होने के बाद भोपाल अस्पताल मे भर्ती गरिमा
हाई कोर्ट के आदेश के बाद गरिमा के शव को जमीन से निकालते हुऐ
हाई कोर्ट के आदेश के बाद गरिमा के शव को जमीन से निकालते हुऐ
निकालने के बाद गरिमा के शव को पैक कर जॉच के लिऐ भेजा गया
निकालने के बाद गरिमा के शव को पैक कर जॉच के लिऐ भेजा गया
दोषी डॉक्टर के खिलाफ मामला कायम कराने के लिऐ पुलिस अधिक्षक से मिले पत्रकार
दोषी डॉक्टर के खिलाफ मामला कायम कराने के लिऐ पुलिस अधिक्षक से मिले पत्रकार
गरिमा के शव की जॉच होने के बाद पुनः उसी स्थान पर चबूतरा का निर्माण किया गया
गरिमा के शव की जॉच होने के बाद पुनः उसी स्थान पर चबूतरा का निर्माण किया गया
पूजा स्थल मे गरिमा
पूजा स्थल मे गरिमा