ग्वालियर। चंदन नगर क्षेत्र में एक महिला द्वारा देर रात लोगों के घरों के दरवाजे खटखटाने व घंटी बजाने संबंधी वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें बताया गया है कि एक महिला चंदन नगर में आधी रात को लोगों के दरवाजा खटखटाती है, जिससे दहशत का माहौल है।
इस बात की सूचना मिलने पर ग्वालियर एसपी धर्मवीर सिंह ने सत्यता जानने के लिए पुलिस अधिकारियों को नियुक्त कर दिया। जब जांच की गई तो एक अलग ही कहानी सामने आई। पता चला कि महिला ने सिर्फ आठ जून 2024 को ही देर रात दो-तीन घरों के दरवाजे खटखटाए थे।
पूछताछ में पता चला कि वीडियो में दरवाजा खटखटाते या घंटी बजाते दिख रही महिला आपागंज पुलिस चौकी के पास अपने दोस्त विक्की के साथ लिव-इन-रिलेशन में रहती है। उसका अपने पति से तलाक हो चुका है और उसके एक छह साल की बच्ची भी है।
महिला ने बताया कि विक्की शाक्य से उसकी दोस्ती हो गई थी और आठ जून को झगड़ा हो गया और वह उसे छोड़कर कहीं चला गया था। जिस पर उसने विक्की की तलाश में रोते हुए चंदन नगर के कुछ घरों की घंटी बजाई थी।
पुलिस ने उस महिला के दोस्त विक्की शाक्य निवासी घासमंडी से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह बाड़ा पर एक दुकान पर काम करता है और उक्त महिला से करीब छह साल पहले मुलाकात हुई थी, तभी से उसके साथ रहता है और वह दोनों शादी करना चाहते हैं। उसने मुझे तलाशने के लिए कुछ घरों की घंटी बजाई थी, उसके बाद मेरे घर पर आ गई थी। उसका घंटी बजाने को लेकर कोई गलत उद्देश्य नही था वह मुझे खोज रही थी।
-----------------------------------
कोर्ट परिसर में बढ़ रही वाहन चोरी की घटना, वकीलों का पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन
भोपाल। भोपाल के जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में खड़े वाहनों पर चोरों की नजर जम गई है, यहाँ पिछले एक महीने में आठ दो पहिया वाहन चोरी हो चुके हैं, लगातार बढ़ रही वाहन चोरी की घटना से वकीलों में गुस्सा है, आक्रोशित वकीलों ने आज जिला न्यायालय परिसर स्थित पुलिस चौकी के बाहर प्रदर्शन किया और DJ के एक ज्ञापन सौंपा।
राजधानी भोपाल का जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर यानि डिस्ट्रिक कोर्ट परिसर इन दिनों वाहन चोरों के निशाने पर है, यहाँ आये दिन गाड़ियों की चोरी हो रही है और पुलिस ना तो चोरी रोक पा रही है और ना ही चोरों को पकड़ पा रही है, इससे नाराज वकीलों ने आज पुलिस के खिलाफ खोला मोर्चा खोल दिया।
वकीलों ने कोर्ट परिसर स्थित पुलिस चौकी (थाना एमपी नगर) पर प्रदर्शन किया और वहां रघुपति राघव भजन गाया, नाराज वकीलों ने कहा कि पिछले एक महीने में कोर्ट परिसर से 8 वाहन चोरी हो चुके हैं लेकिन पुलिस के भी वाहन बरामद नहीं कर पाई और ना ही चोर को पकड़ पाई , उन्होंने कहा कि आज फिर एक वाहन फिर चोरी हो गया।
वकीलों ने आरोप लगाया कि चोरों पर मेहरबानी देखते हुए कहा जा सकता है कि पुलिस ही ये चोरियां करवा रही है, वकीलों ने कहा कि पहले तय हुआ था कि कोर्ट परिसर में केवल वकीलों के ही वाहन पार्क होंगे लेकिन यहाँ अब कोई भी अपनी गाड़ी रख देता है।
आक्रोशित वकीलों ने पुलिस की निष्क्रियता के खिलाफ जिला न्यायाधीश (DJ) को एक ज्ञापन सौंपा, ज्ञापन में पुलिस को 7 दिन का अल्टीमेटम दिया गया है, इन सात दिनों में यदि पुलिस वाहन चोर नहीं पकड़ती है तो उग्र आंदोलन किया जायेगा, उधर पुलिस का कहना है कि वाहन चोरों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं जल्दी ही सफलता मिलेगी।
---------------------------------
29 हजार पेड़ काटे जाने का मामला गरमाया,कांग्रेस के नेतृत्व में स्थानीय लोग धरने पर, NGT और कोर्ट जाने की चेतावनी
भोपाल । राजधानी भोपाल में 29 हजार पेड़ काटे जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा हैं, हालाँकि नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इसे अफवाह बताया था और कहा था कि एक भी पेड़ नहीं कटेगा, पेड़ों को शिफ्ट किया जायेगा, बावजूद इसके लोग कांग्रेस के नेतृत्व में धरना दे रहे हैं। पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि हम पेड़ नहीं काटने देंगे और चिपको आंदोलन चलाएंगे, वहीं धरने में शामिल पर्यावरणविद ने कहा है कि वे NGT, हाईकोर्ट, सुप्रीम कोर्ट तक जायेंगे लेकिन एक भी पेड़ नहीं कटने देंगे।
राजधानी में मंत्रियों और विधायकों के रहने के लिए बनाये जा रहे नए आवासों के निर्माण के लिए 29 हजार पेड़ काटे जाने की खबर से सियासत गरमाई हुई है। इस बीच शिवाजी नगर, तुलसी नगर के रहवासी अब धरने पर बैठ गए हैं उन्हें कांग्रेस का सपोर्ट मिल रहा है, धरने में स्थानीय कांग्रेस पार्षद गुड्डू चौहान और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा भी शामिल हुए।
पीसी शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार मनमानी पर उतारू है पहले स्मार्ट सिटी के नाम पर पेड़ काटे और अब बंगलों के नाम पर हजारों पेड़ काटने की प्लानिंग है , लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे। यदि एक भी पेड़ काटा तो चिपको आंदोलन चलाया जायेगा, एक एक नागरिक एक एक पेड़ से चिपक कर खड़ा होगा, लेकिन पेड़ नहीं कटने देगा।
धरने में शामिल पर्यावरणविद डॉ पांडे ने कहा कि यदि इतनी बड़ी संख्या में पेड़ काटे जाते हैं तो ये भोपाल भविष्य में रहने लायक नहीं बचेगा, तापमान 50 डिग्री तक पहुंच जायेगा और भूजल दो मीटर और नीचे पहुंच जायेगा। यहाँ की आबोहवा प्रदूषित हो जाएगी और भीषण पेयजल संकट हो जायेगा। उन्होंने कहा कि 1966 के आंकड़े के मुकाबले अब केवल 4 प्रतिशत हरियाली भोपाल में बची है उसमें से 70 प्रतिशत इसी शिवाजी नगर, तुलसी नगर इलाके में है, सरकार की इसपर भी नजर है। इसलिए यदि ऐसा होता है तो हम NGT , हाईकोर्ट सुप्रीम कोर्ट जायेंगे लेकिन पेड़ नहीं काटने देंगे।