This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

मिटटी भरी ट्राली पलटने से तीन लोग घायल, दो रेफर किये, मामला दर्ज

User Rating: 5 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar ActiveStar Active
 

गुना। (गरिमा टीवी न्यूज़) गुना जिले के एक गांव में मिट्टी भरी टेक्टर ट्रॉली तेज रफ्तार होने से पलट गई। ट्राली में सवार तीन लोग घायल हो गए, इनमें से दो को प्राथमिक उपचार के बाद रैफर किया गया है। पुलिस ने इस मामले में मामला पंजीबद्ध कर जांच में लिया है।

जानकारी के अनुसार - फरियादी लख्मी पुत्र रामलाल सहरिया उम्र 28 साल निवासी ग्राम वर्धा ने बताया कि हमने अपने बाड़े में से घर के लिए मिट्टी खोदकर गजानन्द सहरिया के ट्रेक्टर ट्राली में भरी थी ।शाम 07.00 बजे करीब हम गजानन्द सहरिया के जोंडियर ट्रेक्टर से मिट्टी अपने घर ला रहे थे , ट्रेक्टर गजानन्द का लड़का राजाबाबू सहरिया चला रहा था। मैं , मेरी भाभी लक्ष्मीबाई , भतीजी राधिका पीछे ट्राली में मिट्टी के ऊपर बैठे थे। राजाबाबू ट्रेक्टर को तेजी व लापरवाही से चलाता हुआ लाया, और उसने झटके से ट्रेक्टर वर्धा रोड़ पर चढ़ाया, जिससे ट्राली पलट गई।  ट्राली में बैठे हम सभी गिर गए , जिससे भाभी लक्ष्मीबाई के बाये पैर की जांघ में मुंदी चोट आई व भतीजी राधिका के दाहिने तरफ सीने से लेकर कंधे तक चोट लगकर खून निकल आया । मेरे कोई चोट नहीं आयी है , फिर मैं , भाभी लक्ष्मीबाई व भतीजी राधिका को लेकर फतेहगढ़ अस्पताल आये। जहां 
डाक्टर ने भाभी लक्ष्मीबाई व भतीजी राधिका को गुना के लिए रेफर कर दिया।