जम्मू कश्मीर पुलिस ने ने डोडा हमले में शामिल चार आतंकियों के स्केच जारी किया है। इसके साथ ही इनकी गिरफ्तारी के लिए आवश्यक जानकारी देने के लिए 20 लाख रुपये के ईनाम का ऐलान किया है। साथ ही हर आतंकी की जानकारी देने के लिए पांच लाख रुपये के ईनाम का ऐलान किया है। इधऱ दहशतगर्दों को जहन्नुम पहुंचाने के लिए सुरक्षाबलों का ‘ऑपरेशन प्रहार’ शुरू हो गया है।
बता दे कि आतंकवादियों के ताबड़तोड़ हमले से जम्मू-कश्मीर एक बार फिर दहल उठा है। जम्मू कश्मीर में आतंकियों ने अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देने के लिए चार दिन में चार बड़े आतंकी हमले किए। रियासी और कठुआ के बाद डोडा में भी आतंकी हमला कर दहशत फैलाने की कोशिश की है।
वहीं कठुआ हमले के दोनों आतंकियों को जवानों ने एनकाउंटर में ढेर कर जहन्नुम भेज दिया है। इस बीच राजौरी के नौशेरा में कुछ संदिग्ध आतंकियों के देखे जाने पर कॉम्बिंग ऑपरेशन को तेज कर दिया गया है।
इस बीच डोडा में बुधवार शाम को आतंकियों ने एक बार फिर हमला किया। आतंकियों ने यहां सुरक्षा गश्ती दल पर फायरिंग की, जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया. इसके साथ ही बीते तीन दिनों में इस इलाके में आतंकी हमले की ये चौथी घटना है। जम्मू कश्मीर ने डोडा हमले में शामिल चार आतंकियों के स्केच जारी किए हैं। इसके साथ ही इनकी गिरफ्तारी के लिए आवश्यक जानकारी देने के लिए 20 लाख रुपये के ईनाम का ऐलान किया है। साथ ही हर आतंकी की जानकारी देने के लिए पांच लाख रुपये के ईनाम का ऐलान किया है।
इसके बाद मंगलवार को जम्मू कश्मीर के कठुआ के एक गांव में आतंकी घुस आए थे। आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में अब तको दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। सर्च ऑपरेशन को और तेज कर दिया है। कठुआ जिले के एक गांव में हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों का ऑपरेशन शुरू हुआ था. इस जिले के हीरानगर सेक्टर के सैदा सुखल गांव पर मंगलवार शाम आतंकवादियों ने हमला किया था। सुरक्षाबलों के ऑपरेशन में सीआरपीएफ का एक जवान भी शहीद हो गया था।
मोदी सरकार के शपथ के दिन कंदा इलाके में शिव खोड़ी से कटरा जा रही बस पर आतंकियों ने 25-30 राउंड फायरिंग की। इसमें ड्राइवर को गोली लगी। बस खाई में गिरी। 9 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। 41 घायल हो गए। पुलिस ने संदिग्ध आतंकी का स्कैच जारी किया। 20 लाख रुपए का इनाम रखा। 200 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। सर्च ऑपरेशन जारी।
पाकिस्तान बॉर्डर से लगे हीरानगर के सैदा सुखल गांव में दो आतंकियों ने घरों का दरवाजा खटखटाकर पानी मांगा। ग्रामीणों को शक हुआ तो दरवाजे बंद कर शोर मचाया। आतंकियों ने फायरिंग की। एक घायल हुआ। DIG और SSP पहुंचे तो एक आतंकी ने उनकी गाड़ी पर फायरिंग की। ग्रेनेड फेंकने के दौरान वह मारा गया। दूसरा आतंकी गांव में छिपा। तलाश जारी। आतंकी हमले में एक जवान भी शहीद।
आतंकियों ने भद्रवाह-पठानकोट मार्ग पर 4 राष्ट्रीय राइफल्स और पुलिस की जॉइंट चेकपोस्ट पर फायरिंग की। 5 जवान और एक स्पेशल पुलिस ऑफिसर (SPO) घायल। हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन कश्मीर टाइगर्स (जेईएम/जैश) ने ली है।
रियासी पुलिस ने पौनी इलाके में रविवार को यात्री बस पर हुए हमले में शामिल आतंकियों की जानकारी देने वाले को 20 लाख रु. का इनाम देने की घोषणा की है। पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ के आधार पर एक संदिग्ध आतंकी का स्केच जारी किया है।
-----------------------------------
ऑनलाइन मंगाई आइसक्रीम, खाते-खाते अंदर निकली कटी उंगली… तो उड़ गए होश!
मुंबई।हाल ही में महाराष्ट्र के मुंबई स्थित मलाड इलाके से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। एक महिला ने ऑनलाइन आइसक्रीम कोन ऑर्डर की थी, जिसके अंदर इंसानी उंगली का टुकड़ा मिला। इसे देखकर महिला हैरान हो गई और मलाड पुलिस स्टेशन पहुंची। यहां उसने शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने भी शुरुआती जांच में यह बताया है कि आइसक्रीम कोन में इंसानी अंग है। इसके बाद इस आइसक्रीम को FSL (फोरेंसिक) भेजा गया है। पुलिस ने युम्मो आइसक्रीम कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
महिला ने किया यह दावा-महिला ने इस बात की जानकारी दी है कि उसने आधी से ज्यादा आइसक्रीम खा ली थी, लेकिन जब उसे लगा कि इसमें कुछ गड़बड़ है, तो उन्होंने देखा कि आइसक्रीम में एक इंसानी कटी हुई उंगली है। वहीं, पुलिस का कहना है कि एक महिला को ऑनलाइन ऑर्डर की गई आइसक्रीम कोन के अंदर इंसानी उंगली का टुकड़ा मिला है। इसके बाद महिला मलाड पुलिस स्टेशन पहुंची। पुलिस ने युम्मो आइसक्रीम कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज किया है और आइसक्रीम को जांच के लिए भेज दिया है। आइसक्रीम में मिले मानव अंग को FSL (फोरेंसिक) भेजा है।
बता दें कि ओरलेम निवासी ब्रेंडन सेराओ ने बुधवार को एक ऑनलाइन डिलीवरी ऐप के जरिए आइसक्रीम कोन ऑर्डर किया था। जिसमें उसके अंदर करीब 2 सेमी लंबा इंसानी उंगली का टुकड़ा दिखाई दिया। सेराओ एक एमबीबीएस डॉक्टर हैं। उनका कहना है कि उनकी बहन ऑनलाइन डिलीवरी ऐप के जरिए सामान ऑर्डर कर रही थीं, तभी उन्होंने तीन बटरस्कॉच कोन आइसक्रीम भी ऑर्डर करने को कहा। आइसक्रीम डिलीवर होने के बाद जब वे आधी आइसक्रीम खा चुकी थीं, तो उसमें उंगली का टुकड़ा निकला। इस मामले को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिस जगह पर आइसक्रीम बनाई और पैक की गई, उसकी भी जांच की जाएगी।
-----------------------------------
NEET के 1563 उम्मीदवारों की दोबारा परीक्षा का प्रस्ताव, शिक्षा मंत्री प्रधान ने कहा- पेपर लीक नहीं हुआ
नई दिल्ली। नीट परीक्षा में गड़बड़ियों को लेकर आज (गुरुवार) सर्वोच्च न्यायालय में सुनवाई हुई। केंद्र द्वारा प्रस्ताव रखा गया कि ग्रेस मार्क्स पाने वाले 1563 उम्मीदवारों के स्कोरकार्ड निरस्त होंगे। इसके बाद स्कोर कार्ड जारी किए जाएंगे।
याचिकाकर्ताओं ने नीट परीक्षा में 1563 अभ्यर्थियों को दिए गए ग्रेस अंक पर आपत्ति जताई थी। इस मामले की जांच के लिए एनटीए ने एक कमेटी बनाई थी। इस कमेठी ने 10 से 12 जून को मीटिंग की। कमेटी ने सुझाव दिया कि 1563 छात्रों के स्कोरकार्ड रद्द किए जाने चाहिए। इनके लिए दोबारा एग्जाम कराया जाना चाहिए। एनटीए ने कहा कि परीक्षा 23 जून को आयोजित की जाएगी। रिजल्ट 30 जून से पहले घोषित किए जाएंगे।
गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में नीट यूजी 2024 परिणाम को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई हुई। इनमें मांग की गई कि परीक्षा में शामिल 1563 उम्मीदवारों को ग्रेस मार्क्स दिए जो गलत है। रिजल्ट के बेस पर हो रही काउंसलिंग पर रोक लगाई जाएं। वहीं, परीक्षा रद्द कर दोबारा कराया जाए।
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि नीट यूजी पेपर लीक के आरोपों को खारिज किया। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कोई पेपर लीक नहीं हुआ है। सरकार सुप्रीम कोर्ट को जवाब देने के लिए तैयार है। प्रधान ने कहा, '24 लाख छात्रों ने सफलतापूर्वक नीट परीक्षा दी है। मैं स्टूडेंट्स और उनके अभिभावकों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि केंद्र सरकार और एनटीए उन्हें न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।' शिक्षा मंत्री ने कहा कि लगभग 1,560 छात्रों के लिए अदालत द्वारा सुझाया गया मॉडल अपनाया गया था। इसके लिए एक शिक्षाविदों का पैनल बनाया गया है।