This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

खाकी की गुंडागर्दी: पुलिस ने युवक को किया किडनैप, रख लिए फिरौती के 4.50 लाख, कम पड़े पैसे तो जब्त की बाइक, 3 निलंबित

User Rating: 5 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar ActiveStar Active
 

राजगढ़। मध्य प्रदेश की राजगढ़ पुलिस इन दिनों चर्चाओं में है। पुलिस अपराध रोकने के लिए नहीं खुद अपराध करने के लिए चर्चाओं में है। आए दिन पुलिस पर बेकसूर को थाने लाकर जबरन पीटना और पैसे ऐठने के गंभीर आरोप लग रहे हैं। 2 दिन पहले ही जीरापुर थाने में बेकसूर युवक को थाने लाकर बेरहमी से पीटने और पैसे मांगने का मामला थमा ही नहीं था। अब राजगढ़ थाना कोतवाली से ऐसा मामला सामने आया है, जिस पर पुलिस की कार्यप्रणाली पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस ने एक युवक का किडनैप कर लिया और फिरौती में 5 लाख मांगे।
जानकारी के मुताबिक, राजगढ़ में मिथुन गौड़ अपने परिचित के साथ खड़ा था, तभी कोतवाली थाना पुलिस के कुछ पुलिसकर्मी युवक के पास पहुंचे और युवक को अपने साथ लेकर थाने पहुंच गए। कुछ देर थाने पर रखने के बाद पुलिसकर्मी युवक को एक निजी रूम में ले जाकर हथकड़ी लगा दिया और उसकी जमकर पिटाई की। युवक के खिलाफ थाने में न तो किसी तरह का कोई मामला दर्ज था और न ही कोई शिकायत थी। इसके बावजूद पुलिस ने युवक को जबरन अपने हिरासत में लिया।
यवुक चीख-चीखकर पूछता रहा कि उसकी कसूर क्या है, लेकिन पुलिस बिना कसूर बताए उसकी पिटाई करती रही। इसके बाद युवक पर दबाव बनाया कि घरवालों से 5 लाख मंगवाओं, नहीं तो तुम्हें झूठे मामले में फंसा देंगे। पुलिस की मार से डरे सहमे युवक ने परिजनों को फोन कर पुलिस को 4.50 लाख रुपये दिलवाए। 5 लाख में 50 हजार की कमी रह गई तो युवक की बाइक पुलिस ने रख ली और कहा कि जब तक 50 हजार और नहीं दोंगे तब तक तुम्हारी बाइक नहीं देंगे।
पीड़ित युवक को छोड़ने से पहले पुलिस ने युवक का वीडियो बनाया और युवक से बुलवाया गया कि मैं कई गलत धंधे करता हूं, स्मैक की तस्करी करता हूं। अगर किसी को यहां बात बताई कि हमने तुमसे पैसे लिए हैं और मारपीट की है तो वीडियो के आधार पर हम तुझ पर कहीं गंभीर धाराओं में मामला दर्ज करवा देंगे। पुलिस की गुंडागर्दी और अवैध वसूली की शिकायत पीड़ित ने एसपी कार्यालय पहुंचकर की है।
मामले की शिकायत गंभीरता को देखते हुए एसपी थाने पहुंचे और जानकारी जुटाई। जहां एसआई अमित त्यागी अचानक स्वास्थ्य बिगड़ने की बात कह कर थाने से गायब हो गए। वहीं आरक्षक राकेश मंडेला भी थाने से गायब मिला। एसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एसआई अमित त्यागी और दो आरक्षक को तत्काल निलंबित किया है और इन भ्रष्ट पुलिसकर्मियों पर गंभीर धाराओं में मामला दर्ज करने की तैयारी की जा रही हैं।

-----------------------------
आजादी के बाद भी इस गांव में नहीं पहुंचा विकास: बूंद भर पानी के लिए तरस रहे ग्रामीण
सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले की मझगंवा तहसील आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है, जहां ग्रामीण क्षेत्रों में, खासकर जंगली इलाकों में गरीब आदिवासी निवास करते हैं। मझगवां तहसील एक ऐसा ही इलाका है, जहां देश में बच्चों के कुपोषण के लिए कुख्यात है, तो वहीं पेयजल संकट के लिए भी बदनाम है। यहां तमाम ऐसे इलाके हैं जहां के लोगों को चार- चार, पांच-पांच किलो मीटर दूर तक केवल पानी लेने के लिए जाना पड़ता है।
इन्हीं ग्राम से एक ग्राम पंचायत मलगौसा की आदिवासी बस्ती रामनगर खोखला भी है। जहां आजादी के छिहत्तर वर्ष बीत जाने के बाद भी लोगों को साफ स्वच्छ पेयजल उपलब्ध नहीं है। यहां के ग्रामीण बताते हैं कि पूरी बस्ती तीन किलो मीटर दूर जंगल में स्थित इसी चोंहडे के पानी पर निर्भर है। जंगली चोंहडे का पानी पीकर आए दिन लोग बीमार भी हो जाते हैं। लेकिन इसी का पानी पीना मजबूरी है, क्योंकि दूसरा कोई विकल्प नहीं है।
इस आदिवासी बस्ती में आजादी के छिहत्तर वर्षों के बाद भी लोगों को साफ स्वच्छ पेयजल उपलब्ध नहीं है। ग्रामीणों के अनुसार कुछ दिनों पूर्व बस्ती में एक बोर करवाया गया था, जिससे तीन चार दिनों तक पानी निकलता है और फिर बंद हो जाता है, राजनीतिक मंचों से बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं, लेकिन वास्तविक जमीनी हकीकत बिल्कुल इससे उलट है। जिसे न कोई देखना चाहता है, और न ही कोई बात करना चाहता है।

---------------------------------
मंदिर में चौथी बार घुसे चोर: दान पेटी का ताला तोड़कर लाखों रुपए ले उड़े
उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक मंदिर में चौथी बार चोरी का मामला सामने आया है। दान पेटी का ताला तोड़कर चोर लाखों रुपए ले उड़ा। मंदिर का पुजारी जब सुबह पूजा पाठ के लिए पहुंचे, तो उसके होश उड़ गए। दान पेटी का ताला टूटा हुआ था और अंदर रखी राशि गायब थी। इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
मामला श्री कृष्ण सुदामा धाम नारायणा मंदिर का है। जानकारी के मुताबिक, बीते 11 जून की रात अज्ञात चोरों ने एक बार फिर मंदिर पर धावा बोला और दान पेटी तोड़कर राशि ले उड़े। इसके बाद पुजारी रामनारायण शर्मा अपने भतीजे कृष्णकांत के साथ महिदपुर थाने में शिकायत दर्ज की।
पुजारी ने बताया कि रात 11 बजे मंदिर बंदकर अपने घर चला गया और रोजाना की तरह सुबह 3.45 बजे मंदिर पूजा पाठ के लिए पहुंचे, तो मंदिर के प्रंगण में रखी दान पेटी का ताला टूटा हुआ और उसका पल्ला भी उखाड़ दिया था। दान पेटी के अंदर रखी राशि गायब थी। उन्होंने इसकी जानकारी ग्रामवासियों को दी।
मंदिर से जुड़े ग्रामीणजनों ने बताया कि मंदिर की दान पेटी में प्रतिमाह 1 लाख की दान राशि आती है। इसके पहले मंदिर में हुई चोरी के बाद ग्रामीणों ने सुरक्षा और दान पेटी प्रतिमाह खोलने की मांग की थी, लेकिन फिर भी नहीं खोली गई। जिसके चलते अज्ञात चोर पूरी राशि ले उड़े।