गुना। (गरिमा टीवी न्यूज़) गुना कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार जिले में अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध कार्यवाही सतत जारी है। तहसीलदार गुना शहर जी.एस. बैरवा ने बताया कि अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए गुना से आरोन की ओर जाने वाली बसों के लिये उपयोग होने वाले आरोन बस स्टैंड का स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण हटाया गया और साफ-सफाई कराई गयी। कलेक्टर द्वारा इस बस स्टेण्ड के सौदर्यीकरण कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये गये हैं। आज उक्त कार्यवाही के दौरान राजस्व, नगर पालिका की टीम सहित पुलिस बल उपस्थित रहा।
-----------------------------------
तीन संस्थानों पर की चालानी कार्रवाई
गुना। ‘’अंतरराष्ट्रीय विश्व बाल श्रम निषेध दिवस’’ के अवसर पर विगत दिवस जिला टास्क फोर्स समिति के सदस्यगणों के साथ जिले में हनुमान चौराहा, पुरानी गल्ला मंडी, जयस्तंभ चौराहा आदि स्थानों पर व्यापारियों को बाल एवं किशोर श्रमिकों से कार्य नहीं कराये जाने हेतु जागरुक करते हुए अधिनियम के प्रावधानों से अवगत कराया गया। इस दौरान तीन संस्थानों में किशोर श्रम नियोजित पाए जाने पर उन पर चालानी कार्रवाई की गई।
समिति के सदस्य विशेष किशोर पुलिस इकाई द्वारा पुरानी गल्ला मंडी गुना स्थित संस्थान जय ट्रेडर्स, जैन स्वीट्स एवं महावीर मिष्ठान भंडार आर्य समाज काम्प्लेक्स ए.बी. रोड गुना स्थित संस्थानों में 18 वर्ष से कम उम्र के किशोर श्रमिक कार्यरत होना पाए गए। बाल श्रम एवं किशोर श्रम (प्रतिषेध एवं
विनियमन) अधिनियम 1986 एवं संशोधित अधिनियम 2016 के अंतर्गत तीन किशोर श्रमिकों को कार्यरत होना पाए जाने पर जय ट्रेडर्स, जैन स्वीट्स एवं महावीर
-------------------------------
गंगा दशहरा अभियान पर मंदिर परिसरों की करायी जाये साफ-सफाई
गुना। आगामी 16 जून को गंगा दशहरा अभियान पर माफी के मंदिर सहित मुख्य मंदिरों के परिसरों की साफ सफाई का कार्य कराया जावे। शासकीय
योजनाओं के लिए जमीन चिन्हित करने हेतु लेण्ड बैंक की जानकारी अपडेट की जावे। जिले में आगामी समय में बहुत से प्रोजेक्ट प्रारंभ होने जा रहे है, इसे
दृष्टिगत रखते हुए शासकीय जमीन शहर के आसपास चिन्हित करने की कार्यवाही की जावे, साथ ही शासकीय विभागों को दी जाने वाली जमीन मांग अनुसार उपलबध करायी जावे। इसी प्रकार राजस्व से संबंधित न्यायालयों में लंबित प्रकरणों का निराकरण प्राथमिकता से करावें। वर्षा पूर्व तैयारी, जल भराव, जल
निकासी से संबंधित स्थानीय निकायों एवं जल संसाधन विभाग से संपर्क कर स्थल चिन्हित करने की कार्यवाही की जावे और आपदा प्रबंधन के लिए अपना
सूचना तंत्र अपडेट किया जावे और रिपोर्टिंग सिस्टम में सुधार करें। अपने-अपने अनुभाग स्तर पर अनुभाग में रनिंग ईवेंट एवं कमिंग ईवेंट की जानकारी अपडेट
की जावे और प्राथमिकता से कार्य किया जावे। बैठक के अंत में निर्देशित किया गया आगामी समय में ‘स्कूल चलें अभियान’ प्रारंभ होना है, वृक्षारोपण का कार्य होना है, इसमें अपनी सहभागिता सुनिश्चित की जावे।
गुना सिटी
