This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

गुना- बीना और नागदा- बीना 10 जुलाई तक बंद रहेगी, 20 अन्य ट्रेन भी रहेगी प्रभावित

User Rating: 5 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar ActiveStar Active
 

गुना। (गरिमा टीवी न्यूज़) पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर व भोपाल मंडल से होकर निकलने वाली 6 दर्जन से ज्यादा ट्रेनें 12 जून से लेकर 10 जुलाई तक निरस्त रहेगी। इनमें से कई गाडिय़ों को परिवर्तित मार्ग से भी चलाया जाएगा । इसके लिए भोपाल रेल मंडल ने सूचना जारी कर दी है।
जारी सूचना के अनुसार इन ट्रेनों में गुना से होकर गुुजरने वाली डेढ़ दर्जन से ज्यादा ट्रेनें शामिल है। भोपाल मंडल पीआरओ के अनुसार भोपाल मंडल में मालखेड़ी व महादेव खेड़ी स्टेशनों के बीच चल रहे रेल लाइन दोहरीकरण कार्य की वजह से कई ट्रेनों को निरस्त और कई को परिवर्तित मार्ग से चलाने का फैसला किया है। ज्यादा जानकारी के लिए यात्री रेलवे के अधिकृत पूछताछ सेवा 139 से ट्रेनों की सही जानकारी ले सकते हैं।
गुना से निकने वाली ये ट्रेनें होगी प्रभावित-
बीना-गुना एक्सप्रेस 12 जून से 10 जुलाई तक निरस्त रहेगी।
– गुना- बीना एक्सप्रेस 12 जून से 10 जुलाई तक निरस्त रहेगी।
– नागदा- बीना एक्सप्रेस 12 जून से 10 जुलाई तक निरस्त।
– बीना- नागदा एक्सप्रेस 13 जून से 10 जुलाई तक निरस्त।
– अहमदाबाद- गोरखपुर एक्सप्रेस 5, 6, 7 और 9 जुलाई को निरस्त रहेगी।
– गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस 6, 7, 8 और 10 जुलाई को निरस्त रहेगी।
– उदयपुर सिटी-शालीमार एक्सप्रेस 29 जून, 6 जुलाई को निरस्त रहेगी।
– शालीमार-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस 30 जून से 7 जुलाई निरस्त रहेगी।
– बीकानेर -पुरी एक्सप्रेस 16, 23, 30 जून और 7जुलाई को निरस्त रहेगी।
– पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस 19, 26 जून, 3 व 10 जुलाई को निरस्त रहेगी।
– सांतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस 21, 28 जून व 5 जुलाई को निरस्त रहेगी।
– अजमेर-सांतरागाछी एक्सप्रेस 23, 30 जून व 7 जुलाई को निरस्त रहेगी।
– भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस 27 जून व 4 जुलाई को निरस्त रहेगी।
– अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस 29 जून व 6 जुलाई को निरस्त रहेगी।
– दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस 3 जुलाई को निरस्त रहेगी।
– अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस 5 जुलाई को निरस्त रहेगी।
– दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस 1, 8 जुलाई को निरस्त रहेगी।
– अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस 2, 9 जुलाई को निरस्त रहेगी।
– दुर्ग-उधमपुर एक्सप्रेस 3, 9 जुलाई को निरस्त रहेगी।
– उधमपुर -दुर्ग एक्सप्रेस 5, 11 जुलाई को निरस्त रहेगी।
– रानी कमलापति-सांतरागाछी एक्सप्रेस 3, 10 जुलाई को निरस्त रहेगी।
– सांतरागाछी -रानी कमलापति एक्सप्रेस 4, 11 जुलाई को निरस्त रहेगी।
– कोटा-दानापुर एक्सप्रेस 22, 29 जून को निरस्त रहेगी।
– दानापुर-कोटा एक्सप्रेस 23, 30 जून को निरस्त रहेगी।