This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

संजय राय ने ही रेप कर ट्रेनी डॉक्टर को उतारा था मौत के घाट, कोलकाता केस में CBI ने दाखिल की चार्जशीट

User Rating: 4 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar ActiveStar Inactive
 

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल अस्पताल में जूनियर महिला डॉक्टर के साथ हुए रेप और हत्या के मामले में CBI ने कोलकत्ता हाई कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है। रेप और हत्या के मामले में सीबीआई ने संजय राय को हत्या और रेप का मुख्य आरोपी बनाया है। CBI ने अपनी चार्जशीट में साफ-साफ लिखा है कि संजय रॉय ने ही रेप कर ट्रेनी डॉक्टर को मारा था। इसमें किसी और की संलिप्तता नहीं है। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक मामले में करीब 200 लोगों के बयानों को चार्जशीट में दर्ज किया गया है।
इधर रेप और हत्या के इस मामले में बीते शनिवार (5 अक्टूबर) को जूनियर डॉक्टर्स आमरण अनशन पर बैठ गए हैं। उनका कहना था कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार उनकी मांगे पूरी नहीं कर रही है। इसके बाद उन्हें अब इस आमरण अनशन का रास्ता अपनाना पड़ रहा है।
वहीं इस पूरे मामले में मुख्य आरोपी संजय राय को गिरफ्तार कर लिया गया था। वहीं ममता बनर्जी सरकार इसमें बुरी तरह फंसते नजर आ रही है। भारतीय जनता पार्टी इसको लेकर ममता बनर्जी के ऊपर हमलावर हो रही है। इस केस के चलते पश्चिम बंगाल सरकार पर कई तरह के आरोप लग रहे हैं, जैसे मामले को हल्का करना और साक्ष्य छुपाने का भी आरोप है। आलम तो यह रहा कि इस मामले को लेकर कई डॉक्टरों ने ड्यूटी पर जाना छोड़ दिया था, लेकिन तमाम प्रयासों के बाद और स्थितियों को देखते हुए अब डॉक्टर ड्यूटी पर जाने लगे हैं।
इधर महिला डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर के विरोध में 9 अगस्त से धरने पर बैठे जूनियर डॉक्टरों ने 21 सितंबर को हड़ताल खत्म कर दिया था। जूनियर डॉक्टर 22 सितंबर को काम पर लौट आए थे। न्याय को लेकर चल रही मांग पर जूनियर डॉक्टरों और ममता सरकार के बीच चल रही बातचीत सफल रही थी। पश्चिम बंगाल जूनियर डॉक्टर्स मोर्चा ने कल अपनी हड़ताल वापस लेने का फैसला किया है। इसके बाद प्रदर्शन कर रहे जूनियर डॉक्टर 42 दिन बाद शनिवार (21 सितंबर) से काम पर पर वापस लौट आए थे।
क्या है आरजी कर मेडिकल कॉलेज का मामला?
9 अगस्त को तड़के कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला रेजिडेंट डॉक्टर के साथ रेप करने के बाद हत्या कर दी गई थी। इस घटना को अंजाम देने के बाद शराबी आरोपी संजय रॉय उसी बिल्डिंग में सो गया था, जिसे बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. इस मामले की जांच फिलहाल सीबीआई कर रही है। वारदात के बाद, संजय रॉय की गिरफ्तारी और उससे हुई पूछताछ में कई महत्वपूर्ण खुलासे हुए हैं. वारदात के बाद संजय रॉय ने जो किया, उसने पुलिस को कई सवालों में उलझा दिया है। पूछताछ के बाद सामने आई जानकारी के मुताबिक, वारदात के बाद संजय रॉय सीधे फोर्थ बटालियन गया और वहां जाकर सो गया। 10 अगस्त की सुबह जब वह उठा, तो उसने फिर से शराब पी और वापस सो गया। पुलिस को शक होने पर उन्होंने अस्पताल के सेमिनार हॉल के आसपास के तमाम सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इन फुटेज में संजय रॉय की गतिविधियों के साथ-साथ अन्य लोगों की भी पहचान की गई।
-----------------------------------

‘दलित के किचन’ में पहुंचे राहुल गांधी, मिलकर बनाया खाना फिर साथ में खाया
सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी महाराष्ट्र के दौरे पर हैं। राहुल गांधी ने कोल्हापुर में एक दलित परिवार के घऱ पहुंचे। इस दौरान राहुल ने दलित परिवार के रसोई में खाना बनाने में भी अपना हाथ अजमाया। कांग्रेस नेता ने दलित परिवार के साथ किचन में खाना बनाया और साथ खाया भी। राहुल ने इसका वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।
बता दें कि महाराष्ट्र में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी महाराष्ट्र के कोल्हापुर में अजय तुकाराम सनदे और अंजना तुकाराम सनदे के घर खाना खाने पहुंचे। इस दौरान राहुल ने रसोई में खाना बनाने में भी अपना हाथ अजमाया। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा,’दलित क्या खाते हैं, कोई नहीं जानता।
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो भी शेयर किया. इसमें देखा जा सकता है कि खाना खाते वक्त राहुल गांधी कहते हैं कि वे ज्यादा मिर्ची नहीं खाते। इस दौरान वे कहते दिख रहे हैं, कितनी मिर्ची डाल दी…
राहुल ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, दलित किचन के बारे में आज भी बहुत कम लोग जानते हैं। जैसा शाहू पटोले जी ने कहा, दलित क्या खाते हैं, कोई नहीं जानता। वो क्या खाते हैं, कैसे पकाते हैं, और इसका सामाजिक और राजनीतिक महत्व क्या है, इस जिज्ञासा के साथ, मैंने अजय तुकाराम सनदे जी और अंजना तुकाराम सनदे जी के साथ एक दोपहर बिताई। उन्होंने कोल्हापुर, महाराष्ट्र में मुझे अपने घर सम्मान के साथ बुलाकर रसोई में हाथ बंटाने का मौका दिया। हमने मिलकर चने के साग की सब्जी ‘हरभऱ्याची भाजी’ और बैंगन के साथ तुवर दाल बनाई।
उन्होंने आगे कहा कि पटोले जी और सनदे परिवार के जाति और भेदभाव के निजी अनुभवों पर बात करते हुए, हमने दलित खानपान के प्रति जागरूकता की कमी और इस संस्कृति के डॉक्यूमेंटेशन के महत्व पर चर्चा की। बहुजनों को हिस्सेदारी और अधिकार संविधान देता है और उस संविधान की रक्षा हम करेंगे लेकिन समाज में सभी की सच्ची समावेशिता और समानता तभी संभव होगी जब हर एक भारतीय दिल में भाईचारे की भावना के साथ प्रयास करे।
राहुल गांधी ने शनिवार को कोल्हापुर में छत्रपति शिवाजी के मूर्ति का अनावरण किया था। इसके साथ ही उन्होंने संविधान सम्मान सम्मलेन को संबोधित किया था। इस दौरान उन्होंने कहा था कि जिनके हाथ में हुनर है, उनके बारे में बात ही नहीं होती। दलितों का जो बचा खुचा इतिहास है शिक्षा व्यवस्था में उसे भी मिटाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस देश में 90 फीसदी दलित है, लेकिन 90 फीसदी लोगों के लिए दरवाजे बंद है। आप कहीं भी देख लीजिए। बहुजनों को हिस्सेदारी और अधिकार संविधान देता है, और उस संविधान की रक्षा हम करेंगे. लेकिन समाज में सभी की सच्ची समावेशिता और समानता तभी संभव होगी जब हर एक भारतीय दिल में भाईचारे की भावना के साथ प्रयास करे।
-----------------------------
ED की रेड पर बिफरे AAP नेता, कहा “PM मोदी ने अपने तोते मैना को फिर से खुला छोड़ दिया है”
आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा के घर पर ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने छापेमारी की है, जिसे पार्टी नेताओं ने बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं. AAP ने सोमवार को इस कार्रवाई को गलत ठहराया है. यह छापेमारी लुधियाना और गुरुग्राम में की गई है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर आप नेताओं ने मोदी सरकार पर तीखे हमले किए हैं.
इस संदर्भ में संजीव अरोड़ा ने ट्विटर पर लिखा, “मैं कानून का पालन करने वाला नागरिक हूं, सर्च ऑपरेशन के कारण के बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है. मैं एजेंसियों के साथ पूर्ण सहयोग करूंगा और सुनिश्चित करूंगा कि उनके सभी प्रश्नों का उत्तर दिया जाए.”
ने ईडी की रेड पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया, “आज फिर मोदीजी ने अपने तोते मैना को खुला छोड़ दिया है. आज सुबह से आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा जी के घर पर ईडी रेड कर रही है. पिछले 2 सालों में उन्होंने अरविंद केजरीवाल के घर, मेरे घर, संजय सिंह के घर, और सत्येंद्र जैन के घर पर रेड की है… कहीं भी कुछ नहीं मिला, लेकिन मोदीजी की एजेंसियां फर्जी केस बनाने में जुटी हुई हैं. आम आदमी पार्टी को तोड़ने के लिए यह लोग किसी भी हद तक जाएंगे, लेकिन कोशिश कितनी भी कर लें, हम न रुकेंगे, न बिकेंगे, न डरेंगे.”