This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

12 अक्टूबर को विजयादशमी, रावण दहन, शस्त्र पूजन का मुहूर्त और दशहरा पूजन विधि

User Rating: 5 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar ActiveStar Active
 

जयपुर। हिंदू कैलेंडर के अनुसार हर साल विजयादशमी पर्व अश्विन मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि मनाई जाती है। यही कारण है कि इसे विजयादशमी भी कहा जाता है। पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान जयपुर जोधपुर के निदेशक ज्योतिषाचार्य डॉ.अनीष व्यास ने बताया कि इस साल अश्विन माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि 12 अक्टूबर प्रातः 10:58 मिनट से शुरू होगी और इसका समापन तिथि का समापन: 13 अक्टूबर 2024, प्रातः 09:08 मिनट पर होगा। उदया तिथि के अनुसार दशहरा का त्योहार इस साल 12 अक्टूबर को मनाया जाएगा।
ज्योतिषाचार्य डॉ. अनीष व्यास ने बताया कि हिंदू धर्म में दशहरा के पर्व का विशेष महत्व है। दशमी को ही मां दुर्गा ने महिषासुर नामक राक्षस का वध किया था, इसी दिन भगवान राम ने रावण का वध किया था. इसलिए इसे विजयदशमी के रूप में मनाया जाता है। साथ ही देशभर में अलग-अलग जगह रावण दहन होता है और हर जगह की परंपराएं बिल्कुल अलग हैं। इस दिन शस्त्रों की पूजा भी की जाती है। इस दिन शमी के पेड़ की पूजा भी की जाती है। इस दिन वाहन, इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम, सोना, आभूषण नए वस्त्र इत्यादि खरीदना शुभ होता है। दशहरे के दिन नीलकंठ भगवान के दर्शन करना अति शुभ माना जाता है। इस दिन माना जाता है कि अगर आपको नीलकंठ पक्षी के दर्शन हो जाए तो आपके सारे बिगड़े काम बन जाते हैं। नीलकंठ पक्षी को भगवान का प्रतिनिधि माना गया है। दशहरे पर नीलकंठ पक्षी के दर्शन होने से पैसों और संपत्ति में बढ़ोतरी होती है। मान्यता है कि यदि दशहरे के दिन किसी भी समय नीलकंठ दिख जाए तो इससे घर में खुशहाली आती है और वहीं, जो काम करने जा रहे हैं, उसमें सफलता मिलती है।
दशहरा तिथि दशमी तिथि का आरंभ: 12 अक्टूबर प्रातः 10:58 बजे
तिथि का समापन: 13 अक्टूबर 2024, प्रातः 09:08 बजे
भविष्यवक्ता डॉ . व्यास ने बताया कि हिंदू पंचांग के अनुसार ऐसे में दशहरा 12 अक्तूबर 2024 को मनाया जाएगा।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार विजयदशमी के दिन श्रवण नक्षत्र का होना बहुत शुभ होता है, और इस साल इसका संयोग बन रहा है।
बता दें श्रवण नक्षत्र 12 अक्टूबर को सुबह 5:25 मिनट से प्रारंभ होकर 13 अक्टूबर को सुबह 4:27 बजे पर समाप्त हो रहा है। इसके साथ ही कुंभ राशि में शनि शश राजयोग, शुक्र और बुध लक्ष्मी नारायण योग के साथ शुक्र मालव्य नामक राजयोग का निर्माण कर रहे हैं।
दशहरा के दिन कई जगहों पर शस्त्र पूजा करने का भी विधान है। दशहरा के दिन शस्त्र पूजा विजय मुहूर्त में की जाती है। इस साल दशहरा पूजन के लिए शुभ मुहूर्त दोपहर 2:02 मिनट से शुरू होगा, जो दोपहर 2: 48 तक रहेगा। मुहूर्त की कुल अवधि लगभग 46 मिनट तक रहेगी।
दशहरा के दिन लंकापति रावण और उसके भाई कुंभकर्ण और पुत्र मेघनाथ के पुतलों का दहन किया जाता है। पुतलों का दहन सही समय में किया जाए, तो ही शुभ माना जाता है। विजयदशमी के दिन यानी 12 अक्टूबर को पुतलों के दहन का शुभ मुहूर्त सूर्यास्त के समय शाम 05.45 से रात 08.15 तक होगा।
अलग-अलग जगहों पर दशहरे का त्योहार अलग-अलग तरीके से मनाया जाता है। शस्त्र का प्रयोग करने वाले समुदाय इस दिन शस्त्र पूजन करते हैं। वहीं कई लोग इस दिन अपनी पुस्तकों, वाहन इत्यादि की भी पूजा करते हैं। किसी नए काम को शुरू करने के लिए यह दिन सबसे ज्यादा शुभ माना जाता है।
कई जगहों पर दशहरे के दिन नया सामान खरीदने की भी परंपरा है। अधिकतर जगहों पर इस दिन रावण का पुतला जलाया जाता है। वहीं जब पुरुष रावण दहन के बाद घर लौटते हैं तो कुछ जगहों पर महिलाएं उनकी आरती उतारती हैं और टीका करती हैं।
दशहरा या विजयादशमी सर्वसिद्धिदायक तिथि मानी जाती है। इसलिए इस दिन सभी शुभ कार्य फलकारी माने जाते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, दशहरा के दिन बच्चों का अक्षर लेखन, घर या दुकान का निर्माण, गृह प्रवेश, मुंडन, नामकरण, अन्नप्राशन, कर्ण छेदन, यज्ञोपवीत संस्कार और भूमि पूजन आदि कार्य शुभ माने गए हैं। विजयादशमी के दिन विवाह संस्कार को निषेध माना गया है।
दशहरा पूजन विधि
1. दशहरे के दिन सुबह जल्दी उठकर, नहा-धोकर साफ कपड़े पहने और गेहूं या चूने से दशहरे की प्रतिमा बनाएं।
2. गाय के गोबर से 9 गोले व 2 कटोरियां बनाकर, एक कटोरी में सिक्के और दूसरी कटोरी में रोली, चावल, जौ व फल रखें।
3. अब प्रतिमा को केले, जौ, गुड़ और मूली अर्पित करें। यदि बहीखातों या शस्त्रों की पूजा कर रहे हैं तो उन पर भी ये सामग्री जरूर अर्पित करें।
4. इसके बाद अपने सामर्थ्य के अनुसार दान-दक्षिणा करें और गरीबों को भोजन कराएं।
5. रावण दहन के बाद शमी वृक्ष की पत्ती अपने परिजनों को दें।
6.अंत में अपने बड़े-बुजुर्गों के पैर छूकर उनसे आशीर्वाद प्राप्त करें।
-----------------------------
केंद्र सरकार का तोहफा, दिसंबर 2028 तक गरीबों को मिलता रहेगा फ्री अनाज
नई दिल्ली। केंद्रीय कैबिनट की बैठक आज (बुधवार) हुई। इसके बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार ने सीमावर्ती इलाकों में बुनियादी विकास पर जोर किया है। वैष्णव ने कहा, 'आज कैबिनेट ने जुलाई 2024 से दिसंबर 2028 तक पीएम गरीब कल्याण योजना और अन्य कल्याणकारी स्कीम्स के तबत फ्री फोर्टिफाइड चावल की आपूर्ति जारी रखने का फैसला किया है।' उन्होंने कहा कि इससे एनीमिया और सूक्ष्म पोषक तत्वों की कमी दूर होगी। कुल वित्तीय 17,082 करोड़ रुपये होगा। वहीं, 100 फीसदी वित्त पोषण सरकार द्वारा किया जाएगा।
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी है कि गुजरात के लोथल में एक राष्ट्रीय समुद्री विरासत परिसर विकसित किया जाएगा। प्रस्ताव का उद्देश्य समृद्ध और विविध समुद्री विरासत को प्रदर्शित करना है। साथ ही दुनिया का सबसे बड़ा समुद्री परिसर बनाना है। केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'सरकार ने सीमावर्ती क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे के विकास पर फोकस किया है।' कैबिनेट ने राजस्थान और पंजाब की सीमावर्ती क्षेत्रों में 4,406 करोड़ रुपये के निवेश से 2,280 किमी रोड़ के निर्माण को मंजूरी दी है।
पीएम गरीब कल्याण योजना के फायदे
योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से निर्धन लोगों को मुफ्त में खाद्य सामग्री देना है।
प्रत्येक राशन कार्ड धारक व्यक्ति को पांच किलो राशन निशुल्क दिया जाता है।
देश के 80 करोड़ लोग पीएम गरीब कल्याण योजना का लाभ उठा रहे हैं।
पीएम गरीब कल्याण योजना के लिए पात्रता
अगर किसी परिवार में मुखिया महिला विधवा हो या परिवार में कोई बीमार या विकलांग हो।
व्यक्ति 60 वर्ष से ज्यादा या उम्र कम हो। साथ ही जीवन यापन करना मुश्किल हो।
कुम्हार, लोहार, बुनकर, झोपड़ी में रहने वाला, मोची, मजदूर और कूड़ा बीनने वाला जो गांव और शहर दोनों क्षेत्रों में हो।
----------------------------
बीस हजार की रिश्वत लेते चौकी इंचार्ज रंगे हाथ गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम ने की कार्रवाई
बदायूं। बुधवार को एंटी करप्शन टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भूड़ा भदरौल चौकी के इंचार्ज हरगोविंद सिंह यादव को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। यह रिश्वत चौकी इंचार्ज ने फौजी ओमकार सिंह से उसके मुकदमे को खत्म करने के लिए ली थी। आरोपी दरोगा को तुरंत बरेली ले जाया गया, जहां उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।
फौज में कार्यरत ओमकार सिंह का अपने भाई के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। कुछ दिनों पहले दोनों के बीच झगड़ा हुआ, जिसके बाद चौकी इंचार्ज ने ओमकार सिंह को हिरासत में लिया और उसके खिलाफ मारपीट की धारा में मामला दर्ज कर शांति भंग का चालान किया, जबकि उसके भाई को छोड़ दिया। चौकी प्रभारी ने भाई पर कार्रवाई करने और ओमकार का मुकदमा खत्म करने के बदले 50 हजार रुपये की मांग की, जिसे बाद में 20 हजार रुपये में तय कर लिया गया।
ओमकार सिंह ने चौकी इंचार्ज की रिश्वतखोरी की शिकायत एंटी करप्शन टीम से की। टीम ने योजना बनाकर ओमकार को 20 हजार रुपये के साथ बुलाने की व्यवस्था की। बुधवार को जब ओमकार ने चौकी इंचार्ज को शाहपुर मोड़ पर पैसे दिए, तो एंटी करप्शन टीम ने हरगोविंद सिंह को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
चौकी इंचार्ज हरगोविंद सिंह यादव को गिरफ्तार कर उझानी थाने लाया गया, जहां उसके खिलाफ रिश्वत लेने की रिपोर्ट दर्ज की गई। इसके बाद टीम उसे बरेली ले गई। इस घटना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है, और एंटी करप्शन की इस कार्रवाई को विभाग में गंभीरता से लिया जा रहा है।
भ्रष्टाचार निवारण संगठन के सीओ यशपाल सिंह ने बताया कि आरोपी दरोगा को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है। एफआईआर दर्ज कर ली गई है, और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। उन्होंने यह भी कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।