This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

गाय के सिर-पैर काटकर रास्ते में डालने से बवाल, गौ हत्या के विरोध में सड़कों पर हिंदू समाज

User Rating: 4 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar ActiveStar Inactive
 

नरसिंहपुर। धार्मिक पर्व पर आसामाजिक तत्वों ने माहौल में अशांति फैलाने के उद्देश्य से गाय का सिर और चारों पैर काटकर मार्ग पर डाल दिए। लोगों ने सुबह जैसे ही इसे देखा, तो उनका गुस्सा सातवें आसमान पर था।
चारो ओर इस घटना की निंदा की जा रही है। इसके साथ ही जैसे-जैसे हिंदू धर्मावलंबियों को जानकारी लगी तो आक्रोश और फैल गया। आमजनों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए समूचे नगर को बंद करवाकर थाने के सामने प्रदर्शन किया। उन्होंने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
जिले भर के हिंदू संगठनों ने इस घटना के विरोध में नरसिंहपुर बंद का आव्हान किया है। पूरे मामले की जानकारी देते हुए सालीचौका पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र के बाबई खुर्द मार्ग पर सुबह लोगों ने गाय का कटा सिर और पैर देखे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। लोगों को समझाकर आक्रोश शांत कराया है। उनको आश्वस्त किया कि अज्ञात आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
गौ हत्या से गुस्साए लोगों ने एकत्रित होकर नगर के राधाकृष्ण मंदिर से पैदल मार्च निकालकर सालीचौका उप थाने में ज्ञापन सौंपा। दोषियाें पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। लोगों ने मार्च के दौरान गौ माता के हत्यारों को गोली मारो के नारे भी लगाए। हिंदू संगठनों ने भी घटना के विरोध में समूचे नरसिंहपुर जिला बंद करने का आव्हान किया है। इसके साथ ही एक रैली निकालकर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा जायेगा।
लोगों ने कहा कि गौमाता की हत्या जिस तरह की गई है, उसको देखकर साफ लगता है कि विर्धर्मियों ने हिंदू पर्व के दौरान क्षेत्र की शांति भंग करने का प्रयास किया है। घटना को लेकर पुलिस भी अलर्ट नजर आ रही है। समूची स्थिति पर अपनी नजरें जमाए हुए है। अतिरिक्त बल भी क्षेत्र में शांति व्यवस्था स्थापित करने तैनात किया है।
मामले की जानकारी लगती ही पुलिस भी तत्काल सक्रिय हो गई है। कुछ संदिग्धों को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। गाडरवारा थाना प्रभारी उमेश तिवारी ने बताया कि अभी तक पूछताछ में कोई भी जानकारी हासिल नहीं हुई है। पुलिस की जांच अभी जारी है। शीघ्र ही दोषियों को हिरासत में ले लिया जाएगा।
------------------------
SP ने चौकी प्रभारी सहित दो आरक्षकों को किया लाइन अटैच
अलीराजपुर। मध्य प्रदेश के अलीराजपुर में पुलिसकर्मियों के बदसलूकी का मामला सामने आया। ग्रामीणों और महिलाओं ने यह आरोप लगाया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। वहीं एसपी ने मेडिकल के बाद चौकी प्रभारी सहित दो आरक्षकों को लाइन अटैच कर दिया है।
यह पूरा मामला सोंडवा थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक, उमराली में दशहरा मेले का आयोजन किया गया था। जहां बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हुए थे। वहीं मेला देखने पहुंचे ग्रामीणों और महिलाओं ने पुलिसकर्मियों पर बदसलूकी करने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत एसपी से की और कहा कि शराब के नशे में चौकी प्रभारी और दो आरक्षकों ने उनके साथ बदसलूकी की है।
इसका वीडियो वायरल होने और शिकायत के बाद एसपी राजेश व्यास ने तत्काल ASP और SDOP को उमराली भेजा। चौकी प्रभारी और दोनों आरक्षकों का मेडिकल करवाया गया। इसके बाद चौकी प्रभारी और दोनों आरक्षकों को एसपी ने लाइट अटैच कर दिया।
-----------------------
जैन मुनि से अभद्रता और मारपीट करने वाले 10 साल के लिए निष्कासित
छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के घुवारा में जैन मुनि विशांत सागर महाराज से अभद्रता और मारपीट करने के आरोपितों को जैन समाज से 10 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है। यह भी मुनादी करा दी गई है कि 10 साल के दौरान आरोपितों और उनके परिवार के किसी सदस्य में से कोई न तो समाज के बीच अच्छे या बुरे में बुलाएगा, न ही उनके यहां कोई जाएगा। यह निर्णय रविवार को सकल क्षेत्रीय जैन समाज और घुवारा जैन समाज की बैठक में लिया गया।
निर्णय की जानकारी सकल क्षेत्रीय जैन समाज की ओर से पत्र जारी करके समाजजनों के बीच साझा की गई है। इसमें कहा गया है कि वैद्य राजेंद्र कुमार, महेंद्र कुमार, जिनेंद्र कुमार, सुरेंद्र कुमार, नरेंद्र कुमार एवं उनके पूरे परिवारजनों ने मुनि विशांत सागर महाराज पर मिथ्या आरोप लगाया। मुनि के साथ अभद्रता और मारपीट की। संपूर्ण जैन समाज इस कृत्य की निंदा करता है।
सर्वसम्मति से निर्णय कर आगामी 10 साल तक आरोपितों को जैन समाज से निष्कासित किया जाता है। ये और इनके परिवार के जो लोग सामाजिक व धार्मिक समिति में विभिन्न पदों पर हैं, उन्हें सभी समितियों से पृथक माना जाएगा। नहीं देंगे तो इस्तीफा मान लिया जाएगा।
उनको और उनके परिवार को पूजा कार्य में नहीं बुलाए जाने का निर्णय लिया गया है। अगर घुवारा क्षेत्रीय समाज के लोग इन्हें बुलाते हैं तो वे भी दोषी होंगे। भविष्य में यदि कभी आरोपित लोगों को समाज से जुड़ना होगा तो इसी तरह समाज की बैठक जोड़कर ही निर्णय लिया जाएगा।
बता दें कि घुवारा में जैन मुनि विशांत सागर चातुर्मास कर रहे हैं। इस दौरान उनके साथ रह रहा एक शिष्य एक लड़की के साथ लापता हो गया है। इससे गुस्साए लोगों ने शनिवार को सुबह प्रवास स्थल पर पहुंचकर जैन मुनि पर हमला कर दिया और अभद्रता करते हुए मारपीट की।
इससे जैन समाज के लोग आक्रोशित हो गए और उन्होंने थाने पर धरना दिया। इसके बाद सात आरोपितों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर ली गई। इसके साथ ही जैन समाज के संगठनों ने रविवार को बैठक बुलाने का निर्णय लिया था।