छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के हरपालपुर में चोरी के शक में कुछ नाबालिग लड़कों को लोगों ने तालिबानी सजा दी। लोगों ने इन बच्चों को रविवार सुबह चोरी के शक में पकड़ा और रस्सी से बांधकर पूरे शहर में घुमाया। इस दौरान लोगों ने बच्चों के साथ मारपीट भी की। हैरानी की बात यह है कि इस घटना में कुछ सरकारी कर्मचारी भी शामिल थे, जो वीडियो में साफ दिखाई दे रहे हैं।
यह घटना हरपालपुर की सब्जी मंडी की है। आरोप है कि तीन नाबालिग लड़कों ने एक युवक की जेब से पैसे चुराए और भागने लगे। लोगों ने उन्हें पकड़ लिया और उनके पास से 400 रुपये बरामद हुए। आरोप है कि लड़कों ने 5 हजार रुपये कहीं छुपा दिए थे, जो नहीं मिले।
गुस्साए लोगों ने इन नाबालिग बच्चों को जानवरों की तरह रस्सी से बांध दिया। उनके हाथ ऊपर कराके पूरे शहर में घुमाया। लोग उनके साथ मारपीट भी करते रहे। इस दौरान पुलिस मूकदर्शक बनी रही।
वीडियो में दिख रहा है कि नाबालिग बच्चे लोगों से जान बख्शने की गुहार लगा रहे हैं। हाथ जोड़कर माफ़ी मांग रहे हैं लेकिन लोगों ने उनकी एक न सुनी। वे उन्हें जानवरों की तरह लगातार पीटते रहे। फिलहाल पुलिस ने नाबालिग बच्चों को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है। इस घटना ने एक बार फिर कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
-----------------------------
MP में एक और दिग्गज नेता के बेटे का पुलिसकर्मियों से बदसलूकी का वीडियो वायरल
उज्जैन।मध्य प्रदेश के एक और दिग्गज नेता के पोते का पुलिसकर्मीयों से बहस का वीडियो सामने आया है। कर्नाटक के राज्यपाल और भाजपा के वरिष्ठ नेता थावरचंद गहलोत के पोते विशाल गहलोत का वीडियो वायरल है, जिसमें वह पुलिसकर्मियों से बदसलूकी कर मोबाइल छीनने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि पुलिसकर्मियों की ओर से कोई शिकायत नहीं की गई है। इससे पहले मंत्री प्रहलाद पटेल के बेटे और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के भतीजे का पुलिसकर्मियों से बहस का वीडियो सामने आया था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नागदा जंक्शन के 56 ब्लाक इलाके में माता की मूर्ति विराजित की गई थी। शनिवार को मूर्ति विसर्जन के लिए चंबल नदी की ओर ले जाई जा रही थी। नदी का जलस्तर बढ़ा होने से बैरिकेड्स लगाए गए थे। बैरिकेड्स के आगे केवल सीमित संख्या में ही लोगों को भेजा रहा था।
राज्यपाल थावरचंद गहलोत के पोते और आलोट के पूर्व विधायक जितेंद्र गहलोत के बेटे विशाल गेहलोत, नपा अध्यक्ष संतोष गहलोत के पति ओपी गहलोत सहित अन्य माता विसर्जन के लिए आगे बढ़े तो बैरिकेड्स के समीप तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका। इस दौरान बहस शुरू हो गई। विशाल गहलोत आगे बढ़ा तो एएसआई पूजा राठौर ने उन्हें फिर रोका। यहां विवाद की स्थिति बन गई।
वहीं मौजूद एक अन्य पुलिसकर्मी ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया। इस पर विशाल ने अभद्रता की और मोबाइल छीनने का भी प्रयास किया। बहसबाजी के कुछ देर बाद माता मूर्ति विसर्जन के लिए आगे बढ़ गए। हालांकि संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पुलिसकर्मियों की ओर से कोई भी शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।
मामले में एएसपी नितेश भार्गव ने बताया कि नदी की ओर जाने की अनुमति केवल पांच लोगों की थी। वे अधिक संख्या में आगे जाना चाह रहे थे। पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया था। इसके अलावा कोई बात नहीं है।
-------------------------
ASI ने थाने में खाया जहर, TI पर लगाए गंभीर आरोप, अस्पताल में भर्ती
शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी में टीआई की प्रताड़ना से तंग आकर ASI ने थाने में जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कोलारस थाने में पदस्थ ASI राकेश बंजारा ने टीआई अजय जाट पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि टीआई ने गायों से भरी ट्रक पकड़ी थी। जिसके बाद वह मुझ पर कार्रवाई करने का दबाव बना रहे थे। मैंने मना कर दिया तो मेरी नौकरी को लेकर प्रताड़ित करने लगे। इस मामले में SDOP से भी शिकायत की थी। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसके बाद थाने में मैंने चूहा मारने की दवाई खा ली।
एडिशनल एसपी संजीव मुले ने इस मामले में कुछ और ही बयान दिया है। उन्होंने कहा कि एएसआई राकेश बंजारा की तबीयत ठीक नहीं थी। उलटी होने के बाद उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं टीआई पर लगे आरोप पर उन्होंने पल्ला झाड़ते हुए कहा कि इस मामले की जांच होगी, उसके बाद कुछ कहा जा सकता है।