शिवपुरी। कहीं लोगों को हर कम उत्साह और जश्न के साथ करना पसंद है तो कहीं सोशल मीडिया के जमाने में सुर्खियों में छाने का शौक हर किसी के सर पर चढ़ा हुआ है। इसी बीच मध्य प्रदेश के शिवपुरी से अजीब मामला सामने आया है। जहां पब्लिक की नजर में आने के चक्कर में 90 हजार की टीवीएस मोपेड खरीदी और उसे बैंड बाजे के साथ लेकर गया। जिसके लिए 60 हजार खर्च कर दिए।
साइकिल पर चाय बेचकर आजीविका चलने वाला मुरारी मुरारी ने दो पहिया वाहन मोपेड को फाइनेंस करवाने की खुशी में 60 हजार रुपए खर्च कर डाले। रविवार को मुरारीलाल कुशवाह अपने घर से थ्री पीस सूट पहनकर मोपेड खरीदने के लिए निकले और डीजे, ढोल और बग्गी पर दोस्तों के साथ नाचते-नाचते दुर्गादास राठौड़ चौराहे पर मौजूद एक शोरूम पर पहुंचें। जहां उसने 90 हजार की टीवीएस मोपेड खरीदी फिर बैंड बाजे के साथ जश्नपूर्वक शो रूम से घर तक लेकर आया। इसके लिए उसने 60 हजार खर्च कर दिए।
बतादें कि, मुरारीलाल में मोपेड ले जाने के लिए क्रेन और बग्घी के साथ डीजे और ढोल किराए पर मंगाए। जबकि मोपेड खरीदने के लिए 20,000 के डाउन पेमेंट किया। दो साल पहले इसी मुरारी ने एक 12 हजार 500 का मोबाइल खरीदा था, इसे भी इसी तरह घर ले जाने के लिए 25 हजार रुपए खर्च कर दिए थे। वहीं सकड़ों पर लाउड बजते डीजे और सकड़ो पर लगता जाम को देखते हुए कोतवाली पुलिस ने डीजे जब्त कर मुरारी पर मामला दर्ज कर लिया है।
----------------------------
आदिवासी युवक की मौत के बाद अस्पताल ने नहीं दिया शव वाहन, शव बाइक से ले जाने पर मजबूर हुए परिजन
शिवपुरी। मध्य प्रदेश में लचर स्वास्थ्य व्यवस्था के कई मामले सामने आ चुके हैं। लेकिन इसके बाद भी जिम्मेदार इस पर लगाम नहीं लगा पा रहे हैं। इसी से जुड़ा एक मामला सामने आया है शिवपुरी से, जहां अस्पताल में आदिवासी युवक की मौत के बाद उसे शव वाहन नसीब नहीं हुआ। अंत में परिजन उसे बाइक पर बैठाकर ले गए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
जानकारी के मुताबिक, बांसरैया तहसील कराहल के रहने वाले बाबू उर्फ हरिसिंह घर के पीछे शौच करने के लिए गया हुआ था। इसी दौरान उसे एक जहरीले सांप ने डस लिया। परिजन उसे फौरन पोहरी स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुचें। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजनों ने आरोप लगाया कि उन्होंने कर्मचारियों से एंबुलेंस की मांग की। लेकिन उन्होंने इससे इनकार कर दिया। जिसके बाद वे बाइक पर शव को ले जाने पर मजबूर हुए।
---------------------
कांग्रेस नेता देवेंद्र यादव ने दिग्विजय पर लगाया बेइज्जत करने का आरोप, पूर्व सीएम को लिखी चिट्ठी वायरल
इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने दिग्विजय सिंह पर बेइज्जत करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि मेरी सार्वजनिक बेइज्जती की गई है। घटना उस दौरान की है जब वह भाजपा के विरुद्ध आंदोलन की जानकारी देने दिग्विजय के रेसीडेंसी पर गए थे। इसे लेकर उन्होंने एक चिट्ठी लिखी है जो अब वायरल हो रही है।
इंदौर कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने पत्र में लिखा, ” आज आपके रेसीडेंसी में मुलाकात के अवसर पर आपको भाजपा के विरुद्ध आंदोलन की जानकारी दी। तब आपने कहा कि पहले लोकसभा, विधानसभा, वार्ड जिताओ। आपकी जानकारी में बताते हुए कि अक्षय बम आपका उम्मीदवार था जो मात्र 3 महीने पहले सक्रिय हुआ था। वह आज भाजपा में है। विधानसभा 4 का उम्मीदवार राजा मोघवानी भाजपा में है। मेरे वार्ड की पार्षद प्रत्याशी अर्चना राठौर भी भाजपा में है। मैं निरंतर भाजपा के खिलाफ आंदोलन करता था, करता करता हूं और करता रहूंगा।”
इसके बाद देवेंद्र यादव ने बातचीत के दौरान दिग्विजय सिंह पर बेइज्जत करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने मेरी सार्वजनिक बेइज्जती की है। इंदौर कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने दिग्विजय सिंह को पत्र लिखा। दिग्विजय सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ फोटो खिंचवाने से इनकार किया और कहा कि पहले लोकसभा, विधानसभा और वार्ड जिताओ।