गुना। (गरिमा टीवी न्यूज़) कैंट थाना अंतर्गत 20 हजार रुपयों के बदले में 02 लाख रुपये दने का लालच देकर युवक के साथ धोखाधडी के मामले में कैंट थाना पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए प्रकरण में 03 आरोपियों को गिरफ्तार कर वैद्यानिक कार्यवाही की गई है ।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 12 अक्टूबर 2024 को फरियादी सलमान पुत्र मकबूल खान निवासी रशीद कालोनी, गुना द्वारा कैंट थाना पुलिस को रिपोर्ट करते हुए बताया था कि दिनांक 11 अक्टूबर 2024 को नानाखेडी मंडी गेट के पास उसे 02 लोग मिले, जिन्होंने अपने नाम सलीम शाह व शाकिर शाह बताए जो उससे बोले की वह पैसा छापने का काम करते हैं अगर तुम्हें पैसों की जरुरत हो तो वह उसे 10 हजार रुपयों के बदले में 01 लाख रुपये छापकर दे सकते हैं और फिर उन्होंने उसे अपना मोबाइल नंबर देकर कहा कि अगर तुम्हें पैसों की जरुरत हो तो विचार कर अगले दिन सुबह यहीं पर मिल जाना ।
अगले दिन दिनांक 12 अक्टूबर को सुबह मंडीगेट पर उन लोगों के मिलने पर उसने उन्हें 20 हजार रुपये दिए और 02 लाख रुपये छापकर देने की बात हुई । इसके बाद वह लोग उसे नानाखेडी बृद्धाआश्रम के पास एक खंडहर में ले गए और जहां पर उन्होंने एक बर्तन में पानी लेकर उसमें कुछ केमिकल और नोटों के आकार के सफेद कागज के टुकडे डाल दिए एवं कुछ समय बाद उन्होंने उससे बोला कि अभी नोट नहीं छप पा रहे हैं कुछ देर बाद छापकर दे देंगे । तब उसने अपने रुपये उनसे वापस मांगे तो वह लोग पैसे लेकर वहां से भाग गए, जिस पर से आरोपीगण सलीम शाह एवं शाकिर शाह के विरुद्ध कैंट थाने में अप.क्र. 956/24 धारा 318(4) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया ।
घटना स्थल व आसपास के सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गए साथ ही उनके मोबाइल नंबर से उन्हें ट्रेस किया गया, जिसके परिणाम स्वरुप 13 अक्टूबर 2024 को प्रकरण के आरोपीगण 1-सलीम शाह पुत्र चांद शाह उम्र 58 साल निवासी चिमनगंज, उज्जैन एवं शाकिर शाह पुत्र सरदार शाह उम्र 45 साल निवासी उन्हेल, उज्जैन को गुना बसस्टेंड से दबोच लिया गया, जिन्होंने पूछताछ पर अपने एक और साथी महेन्द्र प्रजापति के साथ मिलकर उपरोक्त युवक से धोखाधडी पूर्वक रुपये लेकर भागना बताया । इसके बाद पुलिस द्वारा उनके तीसरे साथी महेन्द्र पुत्र कन्छेदीलाल प्रजापति उम्र 36 साल निवासी मुंगावली, जिला अशोकनगर हाल मरीमाता, पीथमपुर को भी गिरफ्तारशुदा आरोपियों की निसादेही से पकड लिया गया एवं पुलिस द्वारा आरोपियों के कब्जे से प्रकरण का मशरुका बरामद कर लिया गया है ।
गुना सिटी
