ईटी ब्यूरो, नई दिल्ली
रिलायंस जियो इन्फोकॉम जून क्वॉर्टर में एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (AGR) के मोर्चे पर भारती एयरटेल को पीछे छोड़ते हुए देश की नंबर दो टेलिकॉम कंपनी बनी गई। इसका खुलासा टेलिकॉम रेग्युलेटर ट्राई के हालिया डेटा से हुआ है। मुकेश अंबानी की जियो को एक्सेस सर्विसेज से मिलने वाला AGR यानी लाइसेंस्ड सर्विसेज से हासिल रेवेन्यू जून क्वॉर्टर में तिमाही आधार पर 14.6% बढ़ोतरी के साथ टेलिकॉम रेग्युलेटर की तरफ से बुधवार को जारी तिमाही फाइनैंशल डेटा के मुताबिक मौजूदा फिस्कल ईयर के दूसरे क्वॉर्टर में भारती एयरटेल का AGR तिमाही आधार पर 5.1% गिरावट के साथ ₹6,723 करोड़ रुपये रह गया। ट्राई के आंकड़ों से करीब दो साल पहले टेलिकॉम मार्केट में एंट्री करने वाली जियो की तेज रफ्तार और पुराने मार्केट लीडर की घटती ताकत का पता चलता है।