दमोह। मध्य प्रदेश में दमोह के हटा में जैन मंदिर भवन निर्माण के लिए हो रही खुदाई के दौरान प्राचीन सिक्कों से भरा एक घड़ा निकला। घड़े में कुल 100 से 200 चांदी के सिक्के निकले। जिसे देख आसपास मौजूद ग्रामीणों ने उसे उठा कर भाग निकले। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल, सादपुर में जैन मंदिर भवन निर्माण की खुदाई हो रही थी। इसी बीच देर रात जेसीबी मशीन से खुदाई की जा रही थी तभी एक घड़े आकर का बर्तन निकला। जब उसको देखा गया तो उसमें से चांदी के सिक्के निकले। ये देख मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने सिक्के उठाकर भाग निकले।
सिक्कों की संख्या करीब 100 से 200 के बीच बताई जा रही है। मामले की सूचना पर रजपुरा थाना प्रभारी पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। और लोगों समझाइश दी गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
------------------------------
छुट्टी घोषित, 6 दिन बंद रहेंगे स्कूल
भोपाल। भोपाल हर साल की तरह इस साल भी बच्चों को सर्दी की छुट्टियों का बड़ी बेसब्री से इंतजार है। बता दें कि मध्य प्रदेश शिक्षा विभाग ने अपने जारी आदेश में बतया है कि इस बार प्रदेश के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में शीतकालीन अवकाश 31 दिसंबर से शुरू होंगे। सर्दियों की ये छुट्टी 5 दिनों के लिए है लेकिन बच्चों को 6 दिन तक मौज-मस्ती करने का मौका मिलेगा।
बता दें कि शिक्षा विभाग ने एमपी के स्कूलों में 31 दिसंबर से लेकर 4 जनवरी तक ठंडी की छुट्टी घोषित की है। 31 दिसंबर को मंगलवार है और 4 जनवरी को शनिवार है। 5 जनवरी का दिन रविवार होने के चलते ये छुट्टियां 5 नहीं बल्कि 6 दिन की हो गई हैं। बच्चों को रविवार का भी फायदा मिलेगा। शीतकालीन अवकाश के दौरान बच्चों के साथ शिक्षकों को भी छुट्टियों में घूमने का मौका मिलेगा।
------------------------------
MP हाई कोर्ट ने विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर और बीना विधायक निर्मला सप्रे को जारी किया नोटिस
इंदौर। बीना विधायक निर्मला सप्रे की विधायकी निरस्त करने की मांग करते हुए नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार द्वारा प्रस्तुत याचिका पर हाई कोर्ट सुनवाई हुई। न्यायमूर्ति सुबोध अभ्यंकर की एकल पीठ के समक्ष सुनवाई हुई।
इस मामले में कोर्ट ने मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर और विधायक निर्मला सप्रे को नोटिस जारी किया है। याचिका में सिंघार ने कहा है कि बीना से विधायक सप्रे ने कांग्रेस की सदस्यता त्याग कर भाजपा का दामन थाम लिया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में उन्होंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी।
इस संबंध में सिंघार ने मप्र विधानसभा के अध्यक्ष नरेंद्रसिंह तोमर के समक्ष एक याचिका सप्रे की विधायकी निरस्त करने की गुहार लगाते हुए दायर की थी, लेकिन अध्यक्ष ने अब तक इसका निराकरण नहीं किया। इससे व्यथित होकर हाई कोर्ट की शरण लेना पड़ी है।
याचिका में मांग की गई है कि सप्रे की विधानसभा सदस्यता शीतकालीन सत्र से पहले निरस्त की जाए। याचिका में यह भी कहा है कि संविधान की अनुसूची 10 के अनुसार अगर कोई विधायक दल बदलता है, उसकी विधानसभा से सदस्यता निरस्त की जानी चाहिए। अगर दल-बदल के बाद भी ऐसे व्यक्ति को विधायक बने रहना है तो उसे फिर से चुनाव लड़ना पड़ता है।
अवैध कालोनी मामले में कॉलोनाइजर पर केस
इंदौर में बगैर शासकीय अनुमति के कॉलोनी काटकर भूखंड बेचने के मामले में तेजाजी नगर पुलिस ने कॉलोनाइजर पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक जिला प्रशासन द्वारा जांच करवाई गई थी। जांच कर नगर निगम के उपयंत्री सत्येंद्रसिंह राजपूत द्वारा पुलिस को प्रतिवेदन सौंपा गया। शनिवार रात पुलिस ने कॉलोनाइजर बसंत नाथुलाल बागड़ी निवासी दुर्गानगर पालदा पर मप्र नगर पालिका अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया।
एमजी रोड पुलिस ने भाजपा नेता नंदकिशोर पांचाल (नंदलालपुरा) के बेटे मनोज की शिकायत पर कर्मचारी दुर्गेश मेहर के विरुद्ध आपराधिक मुकदमा दर्ज किया है। मनोज का विश्वकर्मा गृह उद्योग पांचाल मसाला के नाम से व्यवसाय है। आरोपित दुर्गेश ने नौकरी छोड़ दी व कारखाना की फर्जी सील बना ली। जिला कोर्ट में परिवाद दायर कर मनोज ने शनिवार को एफआईआर दर्ज करवाई।