This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

कंटेनर लूटा : कंटेनर से 11 लाख की मैगी चोरी, पुलिस जांच में जुटी

User Rating: 3 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar InactiveStar Inactive
 

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक बड़ा और हैरान करने वाला मामला सामने आया है। बदमाशों ने 11 मील टोल के पास एक कंटेनर ट्रक लूट लिया, जिसमें करीब 11 लाख रुपये की मैगी लदी हुई थी। लूट को अंजाम देने के लिए बदमाशों ने चालक और क्लीनर को शराब पिलाई और ट्रक लेकर फरार हो गए। इस वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश ट्रक को छोड़कर फरार हो गए। घटना बिलखिरिया थाना क्षेत्र की है।
क्या है मामला - शब्बीर खान उर्फ फराज अन्ना निवासी इस्लामीगेट शाहजानाबाद ने बताया कि उनके कंटेनर ट्रक में अहमदाबाद से कटक (ओडिशा) के लिए करीब 11 लाख रुपए की मैगी लोड थी। 1 दिसंबर की रात ट्रक 11 मील टोल को पार करता दिखाई दिया, जब ट्रक का पिछला गेट लॉक था। 2 दिसंबर की सुबह ड्राइवर रईस मियां ने मालिक को फोन पर जानकारी दी कि किसी ने उसे और क्लीनर राजू को शराब पिला दी और कंटेनर लेकर फरार हो गए। इसके बाद ड्राइवर का मोबाइल बंद हो गया और वह घर से भी गायब है।
मालिक ने दो दिन तक सर्चिंग के बाद ट्रांसपोर्ट नगर स्थित डिवाइन स्कूल के पास कंटेनर को लावारिस हालत में पाया। वहीं कंटेनर से 11 लाख की मैगी पूरी तरह गायब थी। ट्रक के तीन टायर फटे हुए थे। डीजल भी निकाल लिया गया था। आरोपियों ने उसमें तोड़फोड़ के साथ दस्तावेज चोरी कर लिए।
जिस ड्राइवर ने घटना की सूचना दी थी, उसका मोबाइल घटना के बाद से बंद है। इतना ही नहीं ड्राइवर के अशोका गार्डन स्थित घर पर भी ताला लगा हुआ है। क्लीनर राजू के बारे में भी कोई जानकारी नहीं मिली है।
पुलिस के अनुसार, 1 दिसंबर की रात का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें ट्रक11 मील टोल क्रॉस करते हुए देखा गया। फुटेज में ट्रक का पिछला गेट बंद था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

---------------------------------
अग्निकांड में दो मासूम की जान गई: झोपड़ी में लगी आग, चपेट में आने से 10 माह और 3 साल के बच्चे की मौत
सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में दर्दनाक हादसा हो गया. जहां एक झोपड़ी में आग लग गई और झोपड़ी में सो रहे 10 माह और 3 साल के मासूम बच्चे चपेट में आ गए. इस अग्निकांड में दोनों मासूम की जान चली गई. मौके पर पहुंची पुलिस शवों को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है.
दरअसल, यह पूरी घटना बड़गड़ गांव की है. बताया जा रहा कि पिता खेत में काम कर रहा था. बेटा पिता के लिए खाना लेकर आया था. वह साथ में अपने छोटे बहन को भी ले आया था. दोनों खेलते-खेलते झोपड़ी में वहीं सो गए थे. इस दौरान खलिहान में रखी पराली और झोपड़ी में आग लग गई और दोनों जिंदा जल गए.
मृतक बच्चों के नाम बाबूलाल (3 साल) और दौली (10 माह) है. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही अपर कलेक्टर, चितरंगी एसडीएम सुरेश जादव सहित जिला प्रशासन का अमला घटनास्थल पर पहुंचा. पुलिस ने दोनों को कब्जे में लेकर पीएम के अस्पताल भिजवा दिया है. झोपड़ी में आग कैसे लगी, इसकी जांच की जा रही है.
---------------------
‘महादेव एप’ के तीन ठिकानों पर छापामार कार्रवाई, 14 युवक गिरफ्तार, एक करोड़ का सामान जब्त
ग्वालियर। मध्य प्रदेश की ग्वालियर पुलिस ने सरकारी मल्टी में महादेव एप के तीन ठिकानों पर एक साथ छापामार कार्रवाई की है। पुलिस ने फ्लैट से 14 युवकों को हिरासत में लिया है। पकड़े गए सभी युवक बिहार, दिल्ली, डबरा, झांसी और दतिया के रहने वाले हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से लैपटॉप, मोबाइल फोन, नोट गिनने की मशीन के साथ अन्य सामान भी जब्त किया है। पुलिस को एक करोड़ से ज्यादा का हिसाब किताब भी मिला है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर कार्रवाई में जुट गई है।
दरअसल, ग्वालियर क्राइम ब्रांच पुलिस को सूचना मिली थी कि महलगांव स्थित प्रधानमंत्री शासकीय आवास कॉलोनी के A ब्लॉक नंबर एमआईजी 7 के फ्लैटों में महादेव एप से ऑनलाइन सट्टा खिलवाया जा रहा है। तभी क्राइम ब्रांच की टीम ने मल्टी के तीन फ्लैट में छापा मारा। क्राइम ब्रांच को देखते ही सटोरियों ने भागने का प्रयास किया। लेकिन पहले से ही अलर्ट क्राइम ब्रांच ने उन्हें मौका ना देते हुए सभी को पकड़ लिया। और मौके से 14 युवकों को तीन अलग-अलग फ्लैट्स से गिरफ्तार कर लिया।
इनके पास से बैंकों की 45 पासबुक, 22 चैक बुक, 133 डेबिट कार्ड, 03 लेपटाप, 30 मोबाइल फोन, एक नोट गिनने की मशीन, एक प्रिंटर, एक 32 बोर की पिस्टल, एक जिंदा राउण्ड के भी जब्त किया है। उनके पास से एक करोड़ रुपए से अधिक का हिसाब किताब भी मिला है। पकड़े गए सभी आरोपी ग्वालियर, दतिया, दिल्ली, बिहार और झांसी के रहने वाले हैं। आरोपियों के पास मिले लेपटाप को चेक करने पर उसमें वेबसाइट खुलवाने पर इनके द्वारा ऑनलाइन महादेव एप के जरिए वेबसाइट से सट्टा लगवा रहे थे। मुख्य आरोपी अमन शर्मा और उसके अन्य 13 साथियों से पुलिस पूछताछ में जुट गई है। जिनसे कई ओर खुलासे हो सकते हैं। फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार किए गए 14 आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।