This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

प्रायवेट पार्ट काटकर 85 साल के बुजुर्ग को उतारा मौत के घाट, , पुलिस जांच में जुटी

User Rating: 4 / 5

Star ActiveStar ActiveStar ActiveStar ActiveStar Inactive
 

सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले के कोलगवां थाना क्षेत्र के रामस्थान में रविवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। 85 वर्षीय बुजुर्ग भगत सिंह की उनके आहरी में बेरहमी से हत्या कर दी गई। हत्यारों ने धारदार हथियार से ना सिर्फ गला रेता बल्कि बुजुर्ग का प्रायवेट पार्ट (गुप्तांग) भी काट दिया। जब परिजन शाम को चाय देने खेत पहुंचे, तब अहरी के भीतर खून से लथपथ शव पड़ा था। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। बाबूपुर चौकी पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
मृतक भगत सिंह अपने घर से करीब 1 किलोमीटर दूर खेत में बनी इस आहारी में अकेले रहते थे। परिवार के लोग राम स्थान की बस्ती में बनी मकान में रहते हैं। बुजुर्ग के खाने पीने का सामान परिजन खेत में बनी आहरी में ही पहुंचा देते थे। इस घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। पुलिस ने अज्ञात बदमाश के खिलाफ मामला दर्ज कर हत्या के कारणों और आरोपियों का पता लगाने के लिए जांच तेज कर दी है। फोरेंसिक टीम सभी साक्ष्य जुटा रही है। पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा।
---------------------
गरीबों के हक पर व्यापारी का ‘डाका’! गोदाम में मिले 700 क्विंटल PDS के चावल
शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में गरीबों के हक पर व्यापारी डाका डाल रहे हैं. मंगलवार को प्रशासन ने एक गोदाम पर दबिश दी. जहां भारी मात्रा में PDS के चावल मिले, जिसे टीम ने जब्त कर लिया है और गोदाम को सील कर दिया है.
दरअसल, यह पूरा मामला शिवपुरी के इंडस्ट्रियल एरिया क्षेत्र का है. आज प्रशासन की टीम ने अंकित गोयल (व्यपारी) के गोदाम पर छापा मारा. कार्रवाई के दौरान मौके से 700 क्विंटल PDS चावल मिला. इसके अवाला एक ट्रक भी पीडीएस के चावल से लोड थे. जिसे जब्त कर टीम ने गोदाम को सील कर दिया है.
इस मामले में एसडीएम उमेश कौरव का कहना है कि चावल के कट्टों को बदल दिया गया है. इस कारण से चावलों की सैंपलिंग भी की गई है और गोदाम को सील कर दिया गया है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. अब सवाल खड़ा होता है कि आखिर व्यापारी किसके शह पर ये सब कर रहा था?
-------------------------------------
शादीशुदा महिला को 15 दिन पत्नी बनाकर रखा, धमकी देकर दुष्कर्म किया
इंदौर। धामनोद थानांतर्गत एक महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता के अनुसार आरोपित ने बच्चों को जान से मारने की धमकी दे अपने साथ ले जाकर दुष्कर्म किया। जहांगीरपुरा का रहने वाला आरोपित कमलेश चौहान ने उससे शादी कर पत्नी बना कर रखने का झांसा दिया था और 15 दिनों तक इंदौर में अपने साथ रखा।
महिला के पति ने गुमशुदा की रिपोर्ट लिखाई, इसकी जानकारी लगने पर आरोपित ने महिला और बच्चों को छह दिसंबर को इंदौर से धामनोद वाली बस में बिठा दिया। पुलिस ने कमलेश के विरुद्ध दुष्कर्म सहित अपहरण का प्रकरण दर्ज किया है। आरोपित कमलेश फरार है। पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की है।
इंदौर में लव जिहाद के मामले बढ़ते जा रहे हैं। रोहित बनकर हिंदू युवती से दोस्ती करने वाले आरिफ को स्कीम न.78 में हिंदू संगठन के कार्यकर्ता ने पकड़ा और पुलिस के हवाले किया। बजरंग दल विभाग संयोजक प्रवीण दरेकर ने बताया कि मुस्लिम युवक हिंदू युवती के साथ बैठा हुआ था। इसके बाद वह उसे कमरे में लेकर गया, तभी कार्यकर्ता वहां पहुंच गए।
पूछताछ में युवक ने अपना नाम रोहन बताया, लेकिन वह आरिफ शाह निवासी रतलाम है। उसने बताया कि वह अक्सर इंदौर में युवती से मिलने के आता था और उसी के कमरे पर रहता है। युवती की बहन के साथ वह पढ़ाई करता था। वह पहले से शादीशुदा है और इवेंट का काम करता है। मामले में युवक के खिलाफ कार्रवाई को लेकर थाने में शिकायत कर दी गई है।
विजयनगर पुलिस ने ब्वायज हॉस्टल के तीन छात्रों पर छेड़छाड़ का केस दर्ज किया है। उन पर एक महिला ने अंत:वस्त्रों में नाचने और प्रदर्शन करने का आरोप लगाया है। पुलिस के मुताबिक आरोपित छात्र स्कीम-74 स्थित हॉस्टल में रहते हैं।
पीड़िता हॉस्टल के सामने ही रहती है। उसका आरोप है कि छात्र हंगामा करते हैं। 12 नवंबर को भी छात्रों ने अश्लील हरकतें की थी। सोमवार को आरोपित छात्र पुन:अंत्र:वस्त्रों में महिला के घर की ओर देख कर प्रदर्शन करने लगे। पीड़िता ने स्वजन को घटना बताकर तीनों के विरुद्ध केस दर्ज करवा दिया।