This website uses cookies to ensure you get the best experience on our website.

ADD-n.jpg

 

 

 

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के गुड़ी के जंगल में वन विभाग की टीम पर अतिक्रमणकारियों ने फिर पथराव किया गया। वन कर्मी अपनी जान बचाकर भाग गए। सरकार की “एक पेड़ मां के नाम” योजना के तहत लगाए पौधों को उखाड़ कर फेंक दिया गया। गुड़ी रेज में गश्त कर रहे वन स्टॉफ पर गांव के अतिक्रमणकारियों ने पथराव किया। सरकार की “एक पेड़ मां के नाम” योजना के तहत रोपे गए बांस के पौधों को अतिक्रमणकारियों ने उखाड़ कर फेंक दिया गया। खंडवा में वन विभाग की जमीन पर लंबे समय से अतिक्रमण कर रखा है। वन विभाग की टीम पर कई बार पहले भी हमले हो चुके हैं।
इससे पहले भी वन विभाग की एक टीम पर हमला हो चुका है। जब वन विभाग की टीम खंडवा क्षेत्र में जाकर अतिक्रमण हटाना चाहती थी। वहां पर जमीनों पर अतिक्रमणकारियों का अवैध कब्जा हो रखा है। उसे हटाने के लिए बुलडोज़र की मदद ली गई, लेकिन अतिक्रमणकारियों ने विरोध कर टीम पर पथराव किया।
इस पथराव को रोकने के लिए पुलिस ने अतिक्रमणकारियों पर आंसू गैस के गोले तक छोड़े। इसके अलावा इस मामले में 11 लोगों को गिरफ्त में लिया गया। ऐसे ही मई में खंडवा में अतिक्रमण हटाने गई थी, तब वन विभाग की टीम पर गांव के लोगों ने हमला किया था। उन्होंने लाठियों से हमला करने के साथ-साथ ज़ब्त ट्रैक्टर तक को अपने कब्जे में लिया था। इस हमले में महिलाएं भी शामिल थीं। कई वनकर्मियों ने अपनी जान भागकर बचाई। इस दौरान कई वनकर्मी गंभीर रूप से घायल भी हो गए। बता दें, वन विभाग की जमीन पर अतिक्रमणकारियों का पिछले 2 साल से कब्जा हो रखा है।

--------------------------------
झाबुआ में 11 मोरों की मौत, कीटनाशक के सेवन की आशंका
झाबुआ। जिले की थांदला वन रेंज के तोरणिया में 11 मोर एक साथ मृत पाए गए। एक मोर घायल था, जिसे बचा लिया गया। खेत में छिड़के गए कीटनाशक मिश्रित अनाज के खाने से मोरों की मौत की आशंका जताई गई है। हालांकि पोस्टमार्टम में प्रारंभिक रूप से मौत का कारण फूड पाइजनिंग सामने आया है।
मेघनगर तहसील और थांदला वन रेंज के तोरणिया के जंगल के बीच स्थित किसानों के खेतों में ये मोर बुधवार शाम को पड़े पाए गए। वन विभाग और पशुपालन विभाग की टीमों ने जांच की। गुरुवार को पशुपालन विभाग के चिकित्सकों की तीन सदस्यीय टीम ने पोस्टमार्टम किया। इसमें फूड पाइजनिंग से मौतों की बात सामने आई है। अब विसरा जांच के लिए लैब में भेजा जाएगा। उसकी रिपोर्ट के बाद मौत की वास्तविक स्थिति सामने आ सकेगी।
उन्होंने वन विभाग और पशुपालन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मौके पर खेतों पर में कीटनाशक भी पाया गया, संभव है कि कीटनाशक युक्त कोई अनाज खाने से मोरों की मौत हुई है। प्रभारी रेंजर तोल राम हटीला का कहना है कि कीटनाशक छिड़काव से मोरों की मौत के एंगल से जांच की जा रही है। जिसके भी खेत के कीटनाशक के कारण मोरों की मौत हुई है, उसको आरोपित बनाया जाएगा।
--------------------------------
रिटायर्ड फौजी से 3 करोड़ की ठगी: कंपनी में इन्वेस्टमेंट के नाम पर बनाया शिकार
जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर से ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक रिटायर्ड फौजी से 3 करोड़ रुपये की ठगी की गई। कंपनी में इन्वेस्टमेंट से कमाई का लालच देकर करोड़ों रुपये ऐंठ लिए। बताया गया कि मकान का कागज रखकर बैंक से दो करोड़ का लोन भी लिया। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जबलपुर में रिटायर्ड फौजी प्रहलाद कुमार सेन से करोड़ों की ठगी की गई। इन्वेस्टमेंट से कमाई के लालच में आर्मी जवान की पूरे जीवन की कमाई चली गई। इतना ही नहीं प्रहलाद कुमार के मकान का कागज रखकर बैंक से भी दो करोड़ का लोन लिया था।
बताया गया कि रिटायर्ड फौजी के परिचित के व्यक्ति ने ही ठगी की वारदात को अंजाम दिया है। कंपनी में इन्वेस्टमेंट से कमाई का झांसा देकर 3 करोड़ रुपये ठग लिए। जब इसकी जानकारी रिटायर्ड फौजी को लगी तो वह तुरंत गोहलपुर थाना पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई।
जबलपुर एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि सेना से रिटायर्ड प्रहलाद कुमार सेन ने गोहलपुर थाने में लिखित में शिकायत की है। जिसमें उन्होंने बताया कि गोहलपुर क्षेत्र में जवान के परिचित रहते थे, जिसने किसी कंपनी में इन्वेस्टमेंट के नाम पर कुछ नगद रुपये और बैंक ट्रांसफर के रूप में 1 करोड़ 25 लाख रुपये लिए थे। बाद में मकान की रिजस्ट्री भी ले ली थी। मकान का कागज बैंक में रखकर 2 करोड़ का होम लोन भी ले लिया।
एएसपी सूर्यकांत ने बताया कि रिटायर्ड फौजी की शिकायत पर गोहलपुर थाना प्रभारी जांच कर रहे है। आवेदन पत्र में उल्लेखित तथ्य की सत्यता का पता लगाया जा रहा है। अगर साक्ष्य मिला तो वैधानिक कार्रवाई कर इसका निराकरण किया जाएगा। आरोपी रिटायर्ड फौजी का रिश्तेदार, परिचित है। इसलिए इन्वेस्टमेंट में जो उसने दस्तावेज मांगे थे उसको उपलब्ध कराए थे। फिरयादी ने आवेदन पत्र में तीन करोड़ की ठगी की बात कही है।

विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा जिले से शर्मनाक तस्वीर सामने आई है। यहां गंजबासौदा के बेहलोट बायपास मार्ग स्थित श्मशान घाट की स्थिति बद से बत्तर हो चुकी है। श्मशान घाट का टीन शेड पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है। इससे बारिश का पानी सीधे नीचे आ जाता है। बुधवार शाम करीब 5 बजे एक ऐसी ही घटना सामने आई। बेहलोट बाइपास निवासी प्रमोद शर्मा ” भर्री ” की मां गीता बाई शर्मा के अंतिम संस्कार के दौरान अचानक बारिश शुरू हो गई। इससे टीन शेड से पानी चिता पर गिरने लगा। जिसके बाद स्थानीय लोग मदद के लिए आगे आए।
अंतिम संस्कार के समय एक नई तिरपाल मंगवाई गई। दो लोगों को क्षतिग्रस्त टीन शेड के ऊपर भेजकर तिरपाल डाली गई, लेकिन चिता की आग से तिरपाल भी जल गई। काफी मशक्कत के बाद अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी की जा सकी। बेहलोट बायपास निवासी राजकुमार शुक्ला डॉ सुनील राय ने बताया कि लंबे समय से बेहलोट श्मशान घाट की हालत जर्जर है। बारिश के दौरान अंतिम संस्कार करना मुश्किल होता है।
इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि श्मशान घाट परिसर में जल निकासी की व्यवस्था भी नहीं है। इससे पूरा परिसर जलमग्न हो जाता है। यह श्मशान घाट शहरी क्षेत्र में आता है, लेकिन इसका निर्माण हरदू खेड़ी पंचायत की सीमा में हुआ है। अधिकारी इस समस्या की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।

--------------------------
जबलपुर-दमोह रोड पर पुलिया पर बस लटकी, 14 जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट
भोपाल. एमपी में लगातार बारिश के चलते जबलपुर, रीवा, शहडोल, सागर व ग्वालियर संभाग के कई जिलों में बाढ़ के हालात हैं. आज गुरुवार को 14 जिलों में अति भारी और 22 जिलों में भारी बारिश होने का अलर्ट है. वहीं आज जबलपुर-दमोह रोड पर तेजगढ़ में उफनाला नाला पार करते वक्त एक यात्री बस पुलिया पर लटक गई.
बताया गया है कि दमोह से जबलपुर की ओर आ रही बस को लकलका झापन तेजगढ़ के पास ड्राइवर ने उफनते नाले से पार कराने की कोशिश की. बस अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे लटक गई. उसका आधा हिस्सा नाले और आधा पुलिया पर फंस गया. बस नंबर एमपी 09 एफए 5306 दमोह से उत्तर प्रदेश के जालौन जा रही थी. खबर मिलते ही पुलिस पहुंच गई और स्थानीय लोगों की मदद से बस में सवार 6 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. पुलिस ने बस ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है.
इसी तरह प्रदेश के सभी जिलों में पिछले 24 घंटे के दौरान आंधी और बारिश का दौर रहा. सबसे ज्यादा बारिश दमोह में 4.1 इंच हो गई. शिवपुरी में 3 इंच, नौगांव-सतना में 1.8 इंच, टीकमगढ़ में डेढ़ इंच, सागर में 1.1 इंच व रायसेन में 1 इंच बारिश दर्ज की गई. भोपाल में देर रात में बारिश हुई, जो आधा इंच से ज्यादा रही. सतना में तेज बारिश से पेड़ गिर गया. इसकी चपेट में आकर कई दोपहिया वाहनों को नुकसान पहुंचा. एक मकान का चबूतरा भी क्षतिग्रस्त हो गया.
मंडला जिले में 18 जून से अब तक 810 मिमी यानी 31.87 इंच बारिश हो चुकी है. यह वार्षिक औसत 1326.2 मिमी (52.21 इंच) का 61 प्रतिशत है. बाढ़ की चपेट में आए 210 गांवों में जनजीवन अस्तव्यस्त है. नदी-नालों को पार करते समय बहे 9 में से 7 लोगों की मौत हो चुकी है. 2 लोग अभी भी लापता हैं, जिनकी तलाश में एसडीईआरएफ की टीमें लगी हैं.
भारी बारिश के चलते बिछिया, बीजाडांडी, नारायणगंज, निवास और मंडला क्षेत्र सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं. बिछिया के अंजनिया, माधोपुर, मरारटोला, करियागांव, जगन्नाथ, भलवारा, बीजाडांडी के बरौची, पीपलधर, तुमती, विजयपुर गांवों में बड़ा नुकसान हुआ है.
दतिया में रिछरा फाटक इलाके का नाला सुबह हुई बारिश से उफान पर आ गया. पानी के बहाव में ऑटोरिक्शा फंस गया. स्थानीय लोगों ने मदद कर ड्राइवर को बाहर निकाला.
ग्वालियर में आज सुबह बादल छाए रहे. 10 बजे के बाद बारिश होने लगी. सड़कों पर पानी भरने से आवाजाही में दिक्कत हुई. निचले इलाकों में पानी भी भर गया.
नर्मदापुरम की सिवनी मालवा तहसील में रात करीब 12 बजे से 1.30 बजे तक तेज बारिश हुई. इससे कुछ ही देर में शहर के निचले इलाकों समेत ग्रामीण अंचलों में जलभराव की स्थिति बन गई. इलाके की अधिकांश नदियां और नाले उफान पर आने से कई गांवों का संपर्क मुख्य मार्गों से कट गया है.
सीहोर में बुदनी के सतकुंडा झरने में नहाते समय एक युवक के बहने का वीडियो सामने आया है. युवक बरसाती झरने में बहता हुआ दिखाई दे रहा है. उसे बचाने के लिए एक अन्य व्यक्ति पीछे-पीछे दौड़ लगा रहा है. पानी में बह रहा व्यक्ति चट्टान से टकराने के बाद रुक गया. इससे बड़ा हादसा टल गया.
उज्जैन में पूरे जुलाई महीने में 36 इंच बारिश का ओवरऑल रिकॉर्ड है. इतनी बारिश साल 2015 में हुई थी. 2023 में 21 इंच से ज्यादा पानी गिर गया था. 24 घंटे में सबसे ज्यादा बारिश 19 जुलाई 2015 को 12ण्55 इंच हुई थी. उज्जैन में जुलाई की औसत बारिश 13 इंच है. महीने में 12 दिन पानी बरसता है.
इंदौर की बात करें तो 24 घंटे में 11.5 इंच बारिश होने का रिकॉर्ड है, जो 27 जुलाई 1913 को हुई थी. वर्ष 1973 में पूरे महीने 30.5 इंच पानी गिरा था. बारिश के चलते यहां भी तापमान में गिरावट देखने को मिलती है. इंदौर में महीने की एवरेज बारिश 12 इंच है. एवरेज 13 दिन यहां बारिश होती है. पिछले साल इंदौर में पूरे महीने 8.77 इंच बारिश हुई थी.
मौसम विशेषज्ञों की माने तो मध्यप्रदेश में दो ट्रफ का असर है. वहीं साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम भी एक्टिव है. जिसके चलतेे अति भारी या भारी बारिश हो रही है. लो प्रेशर एरिया की एक्टिविटी अगले कुछ दिन में देखने को मिलेगी. इससे अगले चार दिन यानी 13 जुलाई तक प्रदेश के ज्यादातर हिस्से में तेज बारिश का दौर रहेगा. 12 जुलाई को मालवा-निमाड़ यानी इंदौर व उज्जैन संभाग में भी तेज बारिश होने का अनुमान है. इस मानसून इन दोनों संभागों में कम बारिश हुई है.
मौसम विभाग के अनुसार आज जबलपुर, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा,पांढुर्णा, सिवनी, दमोह, मंडला, बालाघाट, डिंडौरी, उमरिया, शहडोल व अनूपपुर में अति भारी बारिश होने का अलर्ट है. इन जिलों में 24 घंटे में 8 इंच तक पानी गिरने की संभावना है. इसके अलावा ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, अशोकनगर, विदिशा, सीहोर, रायसेन, सागर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, कटनी, सतना, मैहर, रीवा, मऊगंज, सीधी व सिंगरौली में भारी बारिश का अलर्ट है. यहां अगले 24 घंटे के दौरान ढाई से साढ़े 4 इंच तक पानी गिर सकता है.
---------------------------------
गुंडा टैक्स न देने पर बिल्डर के ऑफिस में तोड़फोड़ः पुलिस ने आरोपी का निकाला जुलूस
जबलपुर। पुलिस ने गुंडा टैक्स न देने पर बिल्डर के ऑफिस में घुसकर तोड़फोड़ और हमला करने वाले हिस्ट्रीशीटर बदमाश को गिरफ्तार कर उसका जुलूस निकाला। दरअसल मामला रांझी थाना अंतर्गत न्यू शोभापुर इलाके का है जहां हिस्ट्री सीटर प्रवीण रजक ने बिल्डर निशांत ठाकुर के ऑफिस में घुसकर न केवल तोड़फोड़ की बल्कि उसके कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की।
मारपीट का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि, आरोपी प्रवीण रजक अपने एक साथी के साथ मिलकर न्यू शोभापुर इलाके में बिल्डर के ऑफिस पहुंचता है फिर दनादन पत्थर मारना शुरू कर देता है। यही नहीं आरोपी ऑफिस के बाहर रखी चेयर को भी उठकर तोड़ देता है और फिर ऑफिस के अंदर घुसकर उसके कर्मचारियों के साथ मारपीट भी करता है। वहीं बिल्डर की शिकायत पर रांझी थाना पुलिस ने मामला कायम करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया और फिर उसे सबक सिखाने के लिए उसका जुलूस निकाला। आरोपी प्रवीण रजक के खिलाफ तकरीबन दो दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज है।

अहमदाबाद. गुजरात में वडोदरा-आणंद को जोडऩे वाले पुल के टूटने से महिसागर नदी में 5 गाडिय़ां गिर गई. नदी से अभी तक 15 शवों को निकाला जा चुका है. 13 एक दिन पहले बरामद किए गए थे, आज दो और शव निकाले गए है. हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है. अभी भी 4 लोग लापता बताए जा रहे हैं. इनकी तलाश जारी है.
महिसागर नदी पर बना ब्रिज बीती सुबह टूट गया था. चलते ट्रैफिक के बीच पुल टूट जाने से दो ट्रक, दो कार व एक रिक्शा नदी में गिर गया था. एक टैंकर टूटे सिरे पर फंस गया था. 45 साल पुराना यह ब्रिज दक्षिण गुजरात को सौराष्ट्र से जोड़ता था. इसके टूटने से भरूच, सूरत, नवसारी, तापी व वलसाड से सौराष्ट्र पहुंचना मुश्किल हो गया है. अब इसके लिए अहमदाबाद होकर जाना होगा. गंभीरा पुल का निर्माण 1981-82 में उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम ने किया था. जानकारी के मुताबिक 2015 में भी गंभीरा पुल जर्जर पाया गया था.
उस समय सरकार ने इसका निरीक्षण करवाया था, जिसकी बेयरिंग बदलनी पड़ी थी. यह स्थिति इसलिए बनी थी, क्योंकि पुल के निर्माण में अच्छी सामग्री का इस्तेमाल नहीं किया गया था. हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और लोगों को रेस्क्यू किया. एक स्थानीय युवक ने बताया हम सुबह से ही बचाव अभियान चला रहे हैं. अब तक 13 शव बरामद हुए हैं, जिनमें से एक बच्चा है. एक बच्चा लापता है. इस दौरान हमें प्रशासन और अधिकारियों से कोई मदद नहीं मिली है. 45 साल पुराने इस पुल की मरम्मत के लिए प्रशासन को कई बार सूचित किया जा चुका है. प्रशासन की तरफ से कोई कार्रवाई न किए जाने के कारण आज यह हादसा हुआ है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस हादसे के लिए पूरी तरह से प्रशासन ही जिम्मेदार है.
---------------------------
एनसीआर-दिल्ली में बाढ़ के हालात, पानी में तैरी गाडिय़ां, नागपुर में घरों में घुसा पानी, रुद्रप्रयाग में टूटे पहाड़
नई दिल्ली. दिल्ली-एनसीआर में 12 घंटो से हो रही लगातार बारिश के चलते बाढ़ के हालात निर्मित हो गए है. दिल्ली व गुरुग्राम की सड़कों पर गाडिय़ां पानी में तैरती नजर आईं. कई इलाकों में लोग तक पानी में डूब गए. घरों में पानी भर गया है. वहीं उत्तराखंड में बारिश के चलते कई जगहों में लैंडस्लाइड हुई है. रुद्रप्रयाग में बद्रीनाथ रोड पर पहाड़ टूट गया.
दिल्ली व गुरुग्राम में आज बारिश का अलर्ट है. तेज बारिश के चलते शहर की अधिकतर सड़कों पर पानी भर गया. गुरुग्राम सेक्टर 6 में शीतला माता मंदिर के पास गाडिय़ां पानी में तैरती नजर आईं. लोग तक पानी में डूब गए. दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे के नरसिंहपुर के नजदीक सर्विस लेन पर 2 फुट तक पानी जमा हो गया. दिल्ली और गुरुग्राम में आज भी बारिश का अलर्ट है.
मध्य प्रदेश के मंडला, नरसिंहपुर, उमरिया, शिवपुरी, जबलपुर, रीवा, शहडोल व सागर में बाढ़ के हालात हैं. बीते 24 घंटे से प्रदेश के अधिकतर जिलों में बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने आज मध्य प्रदेश के 14 जिलों में बारिश का ऑरेंज और 22 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है
उत्तराखंड में मानसून सीजन में अब तक 22 प्रतिशत से ज्यादा बारिश हुई है. राज्यभर के अलग-अलग जगहों पर लैंडस्लाइड की घटनाएं हुईं. सड़कें बंद को गईं. इसके चलते चारधाम यात्रा लगभग रोक दी गई है. रुद्रप्रयाग से बद्रीनाथ जाने वाले रूट पर लैंडस्लाइड हो गई. सड़क पर गाडिय़ों की आवाजाही बंद है. फिलहाल पहाड़ के मलबे को हटाने का काम जारी है. मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा.
महाराष्ट्र के नागपुर में तेज बारिश के कारण 71 गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूटा गया. बोरगांव में 35 साल का युवक उफनते नाले में बह गया. उप्पलवाड़ी में भी 18 साल के लड़के की मौत हुई. नागपुर जिले के सभी स्कूल 9 जुलाई तक बंद हैं. नागपुर मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार नागपुर में नौ घंटों में 172.2 मिमी बारिश दर्ज की गई.
-----------------------------
बिहार में जारी रहेगा वोटर लिस्ट रिवीजन, सुप्रीम कोर्ट ने रोक से किया इंकार
पटना. सुप्रीम कोर्ट ने आज बिहार विधानसभा चुनाव से पहले वोटर लिस्ट के रिवीजन पर रोक लगाने से इनकार कर दिया. सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से कहा कि आधार, वोटर आईडी, राशन कार्ड को भी पहचान पत्र मानें. अब अगली सुनवाई 28 जुलाई को होगी.
विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) यानी वोटर लिस्ट रिवीजन पर कोर्ट में करीब 3 घंटे सुनवाई हुई. याचिकाकर्ताओं का आरोप है कि वोटर लिस्ट रिवीजन नियमों को दरकिनार कर किया जा रहा है. वोटर की नागरिकता जांची जा रही है. ये कानून के खिलाफ है. इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से पूछा कि बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) यानी वोटर लिस्ट रिवीजन में नागरिकता के मुद्दे में क्यों पड़ रहे हैं. यदि आप वोटर लिस्ट में किसी शख्स का नाम सिर्फ देश की नागरिकता साबित होने के आधार पर शामिल करेंगे तो फिर ये बड़ी कसौटी होगी. यह गृह मंत्रालय का काम है. आप उसमें मत जाइए.
एसआईआर के खिलाफ राजद सांसद मनोज झा, टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा समेत 11 लोगों ने याचिकाएं दाखिल की गई हैं. सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस सुधांशु धूलिया व जस्टिस जॉयमाल्या बागची की बेंच सुनवाई कर रही है. याचिकाकर्ता की ओर से वकील गोपाल शंकर नारायण, कपिल सिब्बल व अभिषेक मनु सिंघवी दलील दे रहे हैं. चुनाव आयोग की पैरवी पूर्व अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल, राकेश द्विवेदी और मनिंदर सिंह कर रहे हैं. कोर्ट में जिरह के दौरान याचिकाकर्ता के वकील ने कहा अब जबकि चुनाव कुछ ही महीनों दूर हैं. चुनाव आयोग कह रहा है कि वह पूरी मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण 30 दिनों में करेगा.
कोर्ट ने कहा कि एसआईआर प्रक्रिया में कोई बुराई नहीं है, लेकिन यह आगामी चुनाव से कई महीने पहले ही कर ली जानी चाहिए थी. भारत में मतदाता बनने के लिए नागरिकता की जांच करना आवश्यक है, जो संविधान के अनुच्छेद 326 के तहत आता है. चुनाव आयोग जो कर रहा है वह संविधान के तहत अनिवार्य ह. इस तरह की पिछली प्रक्रिया 2003 में की गई थी.
चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट को भरोसा दिलाया कि किसी भी वोटर को वोटर लिस्ट से बाहर नहीं किया जाएगा. मामले में अगली सुनवाई 28 जुलाई को होगी.
बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन जारी रहेगा. सुप्रीम कोर्ट ने आज चुनाव आयोग की वोटर लिस्ट रिवीजन की प्रक्रिया पर रोक लगाने से इनकार कर दिया. कोर्ट ने चुनाव आयोग से कहा है कि रिवीजन की प्रक्रिया में आधार कार्ड, वोटर आईडी व राशन कार्ड को भी पहचान पत्र माना जाए. अभी ये दस्तावेज चुनाव आयोग स्वीकार नहीं कर रहा था.
सुनवाई के दौरान जस्टिस धूलिया ने कहा कि समस्या आपकी प्रक्रिया में नहीं है. समस्या आपके टाइमिंग की है. क्योंकि जिन लोगों को सूची से हटाया जा सकता है, उनके पास इसके अपील करने का समय नहीं होगा.
सुनवाई के दौरान चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट को भरोसा दिलाया कि सुनवाई का मौका दिए बिना किसी को भी मतदाता सूची से बाहर नहीं किया जाएगा.

अशोकनगर। मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले के मूडरा बरवाय गांव में कथित तौर पर युवक गजराज लोधी को मल खिलाने के मामले में प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है। इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पीड़ित परिवार से मिलने मूडरा गांव पहुंचे। वहां पीड़ित के घर पर ताला लगा मिला और एक गाय कई दिनों से भूखी-प्यासी बंधी पाई गई। ग्रामीणों और परिवार के लोगों ने दिग्विजय सिंह को बताया कि युवक के साथ मारपीट और मल खिलाने की घटना सही है। परिवार ने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस ने न केवल इस मामले में कार्रवाई नहीं की, बल्कि पीड़ित की मां के अचानक घर छोड़ने के बाद उन पर दबाव बनाया गया। परिवार का दावा है कि पुलिस आरोपी सरपंच के घर पर ही रुकी थी।
दिग्विजय सिंह ने पीड़ित युवक और उसके परिवार की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करने के लिए मुंगावली थाने का रुख किया, लेकिन थाना प्रभारी ने बताया कि युवक के धारा 164 के बयान दर्ज कर उसे छोड़ दिया गया था। गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज न करने पर दिग्विजय सिंह ने पुलिस पर निशाना साधा और कहा कि पुलिस केवल वही शिकायत दर्ज करती है, जिसमें वह खुद फरियादी बनती है। उन्होंने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के खिलाफ दर्ज एफआईआर का जिक्र करते हुए कहा कि यह कार्रवाई भाजपा नेताओं के दबाव में की गई है। दिग्विजय सिंह ने अशोकनगर पुलिस पर भाजपा कार्यकर्ता के रूप में काम करने का गंभीर आरोप लगाया।
अशोकनगर जिले के मुंगावली में आने वाले मूडरा गांव की यह घटना है। जहां 10 जून को रघुराज लोधी जनसुनवाई में पहुंचा था। जहां उसने गांव के सरपंच विकास यादव पर आरोप लगाते हुए कहा था कि वह मुझे राशन पर्ची नहीं दे रहा। जिसके कारण मेरा उससे विवाद हो गया और उसने मेरे भाई की मोटरसाइकिल रख ली। जब वह बाइक लेने गया तो विकास यादव और उसके पिता राजन यादव ने मेरे साथ मारपीट की और मुझे मल खिलाया।
ये मामला तब सामने आया जब गजराज लोधी ने जीतू पटवारी को मल खिलाने की बात बताई, जिसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। इसके बाद जीतू पटवारी पर एफआईआर दर्ज की गई। इस मामले में कांग्रेस ने न्याय सत्याग्रह किया, जिसमें प्रदेश भर के नेताओं ने हिस्सा लिया।

-----------------------------
बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी में शराब पार्टी, वीडियो वायरल, कर्मचारी पर कार्रवाई की मांग तेज
छतरपुर। महाराजा बुंदेलखंड विश्वविद्यालय एक बार फिर विवादों में घिर गया है। विश्वविद्यालय के टेक्नीशियन डिपार्टमेंट के एक कर्मचारी पर ऑफिस में देर रात शराब पार्टी करने का आरोप लगा है। मंगलवार रात का यह वीडियो बुधवार को वायरल हुआ, जिसमें कर्मचारी आकाश जैन अपने कुछ साथियों के साथ ऑफिस में बैठकर शराब पीता नजर आ रहा है।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ऑफिस के भीतर टेबल पर शराब की बोतलें, गिलास और खाने-पीने का सामान रखा हुआ है। छात्रों के अनुसार यह पार्टी रात करीब 1 बजे टेक्नीशियन विभाग के कार्यालय में चल रही थी, जहां 18 हजार से ज्यादा छात्रों के दस्तावेज रखे हुए हैं। छात्रों ने इस हरकत पर गहरी नाराजगी जताई है और इसे विश्वविद्यालय की गरिमा के खिलाफ बताया है।
कांग्रेस छात्र संगठन के अध्यक्ष अविनाश उर्फ विक्की शर्मा ने बताया कि आकाश जैन पहले भी इस तरह की हरकतें कर चुका है और कई बार छात्रों के साथ गाली-गलौज कर चुका है। उन्होंने कहा कि आकाश जैन का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी शराब पीने के वीडियो सामने आए हैं। अब हम कुलसचिव और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर तत्काल निलंबन और कानूनी कार्रवाई की मांग करेंगे।
वीडियो में एक व्यक्ति खुद को बसारी गांव का निवासी बता रहा है। वहीं, मौके पर एक कार भी खड़ी मिली। यह स्पष्ट नहीं है कि कार किसकी है, लेकिन छात्रों ने इसे भी जांच का विषय बताया है।
कुलसचिव यशवंत पटेल ने प्रेस को बताया कि मामले को गंभीरता से लिया गया है और 5 सदस्यीय जांच समिति का गठन कर दिया गया है। इसमें शामिल सदस्य हैं:
डॉ. ओ.पी. अर्जरिया
डॉ. कल्पना वैश्य
डॉ. हिमांशु अग्रवाल
डॉ. हर्षित ताम्रकार
डॉ. मिथिलेश सेन
उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही उचित कार्रवाई की जाएगी। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से प्रेस नोट जारी कर भ्रामक खबरें न फैलाने और जांच तक संयम बरतने की अपील की गई है।
सिविल लाइन थाना प्रभारी बाल्मिक चौबे ने बताया कि इस संबंध में अब तक कोई भी औपचारिक शिकायत थाने में दर्ज नहीं हुई है। यदि शिकायत प्राप्त होती है तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
-------------------------------
पुलिस ने घर से जब्त की विद्यार्थियों को निःशुल्क वितरित की जाने वाले साइकिलें
स्कूल की जगह गाँव एक घर से अनाधिकृत रूप से साइकिलों के बरामद होने के बाद बीआरसीसी, बीएसी, संकुल प्राचार्य एवं साइकिल वितरण प्रभारी के भूमिका पर भी तरह-तरह के सवाल उठाये जा रहे हैं।
भ्रष्टाचार की जड़ें इतनी मजबूत हो चुकी हैं अब सरकारी अधिकारी घोटाला करते हुए हिचकिचाते भी नहीं हैं, सरकारी योजनाओं में मिलने वाली राशि हो या सामग्री उनपर उनकी नजर रहती है और मिलीभगत कर उसे हजम कर जाते हैं, ताजा मामला सिंगरौली जिले का है, जहाँ निःशुल्क वितरित की जाने वाले साइकिलें ही अधिकारी हजम कर गए पुलिस ने एक घर से साइकिलों को बरामद कर लिया है।
सिंगरौली जिले के चितरंगी विकासखंड के ग्राम पंचायत खैरा अंतर्गत एक घर से विद्यार्थियों को वितरित होने वाले 23 नि:शुल्क साइकिलों को चितरंगी पुलिस ने छापा मार कार्रवाई करते हुए जब्त किया है। यह नि:शुल्क साइकिल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खटाई की होना बताया जा रहा है। पुलिस ने साइकिलों को अपने कब्जे में लेकर थाना चितरंगी पहुंचा दिया है।
यहां बताते चले कि इसी विकासखंड से पिछले वर्ष बच्चों की नि:शुल्क पाठ पुस्तकों को कबाड़ि़यों के हाथ बेचे जाने के मामले में कोतवाली पुलिस बैढ़न ने कार्रवाई की थी। जिसमें बीआरसीसी सियाराम भारती समेत अन्य के विरुद्ध मामला दर्ज कराकर कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला ने बीआरसीसी को बर्खास्त कर दिया है और बर्खास्त बीआरसीसी अभी भी फरार चल रहा है।
सूत्र बताते हैं कि उक्त साइकिलों को विद्यालय खटाई से करीब 16 किलोमीटर दूर अनाधिकृत रूप से भण्डारित किया गया था। इसके पीछे मकसद क्या है, यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा, लेकिन घर से अनाधिकृत रूप से साइकिलों के बरामद होने के बाद बीआरसीसी, बीएसी, संकुल प्राचार्य एवं साइकिल वितरण प्रभारी के भूमिका पर भी तरह-तरह के सवाल उठाये जा रहे हैं।
टीआई, चितरंगी सुधेश तिवारी का कहना है पुलिस को टीम खैरा गांव में सीता देवी के घर में भारी मात्रा में साइकिल रखे जाने की सूचना मिली थी। पुलिस ने दबिश देते हुये 23 साइकिलों को अपने कब्जे में लेते हुये शिनाख्त कराकर बीआरसीसी, बीईओ से जानकारी ली जा रही है। वही जानकारी मिल रही है कि अनाधिकृत रूप से साइकिलें रखी गई थी।

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए। इन फैसलों का सीधा लाभ राज्य के किसानों, बिजली उपभोक्ताओं और ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं एवं बच्चों को मिलेगा। सरकार ने किसानों के लिए एकमुश्त समझौता योजना को मंजूरी दी है, जिससे लाखों किसानों को आर्थिक राहत मिलेगी। वहीं, बिजली वितरण की गुणवत्ता सुधारने के लिए 49,263 नए पदों को स्वीकृति दी गई है। इसके अलावा महिला और बाल विकास के तहत 66 नए आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थापना और संचालन के लिए 143.46 करोड़ रुपए का बजट भी स्वीकृत किया गया।
कैबिनेट की सबसे बड़ी घोषणाओं में से एक ‘एकमुश्त समझौता योजना’ है, जिसके तहत जल संसाधन विभाग के अंतर्गत कृषि सिंचाई जलकर की राशि पर लगे ब्याज और दंड को माफ कर दिया गया है। इस योजना का लाभ करीब 35 लाख किसानों को मिलेगा। सरकार 84.17 करोड़ रुपए की इस राशि को वहन करेगी। किसानों को केवल मूल राशि चुकानी होगी और इसके लिए उन्हें मार्च 2026 तक का समय दिया जाएगा। इस योजना का उद्देश्य किसानों को पुराने कर्ज के बोझ से मुक्त करना और उन्हें भविष्य में नए कृषि ऋण के लिए पात्र बनाना है। इससे किसानों की आर्थिक स्थिति बेहतर होने और कृषि उत्पादन में वृद्धि की उम्मीद है।
कैबिनेट में बिजली वितरण व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए एक और बड़ा निर्णय लिया गया। राज्य की बिजली वितरण कंपनी में 49,263 नए पदों के सृजन को मंजूरी दी गई है। इन पदों के जरिए बिजली वितरण की प्रक्रिया को अधिक प्रभावी, व्यवस्थित और उपभोक्ता हितैषी बनाया जाएगा। इससे मेन पावर की कमी भी दूर होगी। दरअसल, बिजली उत्पादन और प्रसारण के बाद वितरण ही वह प्रोसेस है जो सीधे उपभोक्ताओं को प्रभावित करता है। इन नए पदों के सृजन से बिजली वितरण की गुणवत्ता और विश्वसनीयता में सुधार होगा।
मध्यप्रदेश सरकार ने धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत 66 नए आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थापना को मंजूरी दी है। इसके साथ ही इन केंद्रों के लिए जरूरी पदों जैसे- आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका और सुपरवाइजर को भी स्वीकृति दी गई है।
सरकार ने इन केंद्रों के निर्माण और संचालन के लिए कुल 143.46 करोड़ रुपए के बजट को मंजूरी दी है, जिसमें केंद्र सरकार का हिस्सा 72.78 करोड़ रुपए और राज्य सरकार का हिस्सा 70.68 करोड़ रुपए होगा। इससे महिलाओं और बच्चों को पोषण, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त होंगी, विशेषकर आदिवासी और ग्रामीण क्षेत्रों में।
होटल लेक व्यू रेसिडेंसी को पीपीपी मोड में सौंपने का निर्णय: राजधानी भोपाल के प्रमुख होटल लेक व्यू रेसिडेंसी को डिजाइन, निर्माण, संचालन और हस्तांतरण के आधार पर पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मोड में देने का निर्णय लिया गया है। इससे होटल का आधुनिकीकरण और संचालन अधिक प्रभावी ढंग से किया जा सकेगा। लीज रजिस्ट्रेशन और स्टाम्प ड्यूटी की प्रतिपूर्ति विभागीय बजट से की जाएगी।
भारतीय स्टाम्प अधिनियम में संशोधन: भारतीय स्टाम्प अधिनियम 1899 के अनुच्छेद 1-क के तहत ‘भारतीय स्टाम्प विधेयक 2025’ को भी कैबिनेट की मंजूरी मिली है। यह विधेयक राज्य में स्टाम्प शुल्क प्रावधानों में जरूरी संशोधन लाएगा।
-----------------------------------
जनसुनवाई में बीजेपी नेता का हंगामा! आवेदनों पर कार्रवाई न होने से अधिकारियों को सुनाई खरी-खोटी
ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर कलेक्टर की जनसुनवाई में खुद को बीजेपी मंडल में पदाधिकारी बताने वाले युवक ने जमकर हंगामा किया। आवेदनों पर कार्रवाई न होने से परेशान होकर अधिकारियों को ऊंची आवाज में खूब खरी खोटी सुनाई। हालांकि हंगामा बढ़ने पर सीनियर अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन देकर मामले को संभाल लिया।
दरअसल, शहर के शंकरपुर इलाके में रहने वाला आरिफ खान ग्वालियर कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंचा। जहां उसने अपने खरीद गए प्लाट की आरआई द्वारा जांच करने की मांग की थी। पहले भी उसने कई बार आवेदन दिए थे, लेकिन मंगलवार को जब एक बार फिर वह अपनी गुहार लेकर पहुंचा तो अधिकारियों ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन देकर रफादफा कर दिया। जिसे सुनकर आरिफ खान आग बबूला हो गया और जनसुनवाई करने बैठे सभी एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर को खूब खरी खोटी सुनाई।
इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों और उसके बीच तीखी बहस भी देखने को मिली। वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में जैसे ही यह मामला आया वह मौके पर पहुंचे और उसकी परेशानी को सुना। आरिफ ने बताया कि वह शंकरपुर इलाके में रहता है। उसके पिता जुम्मा खान ने 785 वर्ग फुट का एक मकान कल्याण बाग लक्ष्मीपुरम में खरीदा था। पिता का निधन होने के दौरान उसकी उम्र कम थी। इस दौरान धनतीबाई जाटव को मकान किराए पर दे दिया। उम्र कम होने के चलते बीच मे कई सालों तक वह उस मकान पर नहीं गया, लेकिन अब जब वह मकान खाली करवाने की कहने गया तो धनतीबाई ने जलील खान नाम के व्यक्ति से मकान की रजिस्ट्री करवाकर उसे खरीदने की बात कही।
कूटरचित तरीके से उसके मकान की फर्जी रजिस्ट्री कराने का आरोप आरिफ ने लगाया है। उसका कहना है कि मकान की ओरिजनल रजिस्ट्री उसके पास है। ऐसे में थाने में दिए आवेदन पर थाना प्रभारी ने एसडीएम बहोड़ापुर के लिए आवेदन भेज दिया। SDM कार्यालय से आरआई से जांच रिपोर्ट मांगी गई। लेकिन आरआई जांच के लिए मौके पर नहीं जा रहा है।
आरिफ का आरोप है कि जांच करने आने के एवज में आरआई की ओर से रिश्वत की मांग की जा रही है। वह खुद BJP के मंडल में पदाधिकारी है। उसके बावजूद अधिकारी कार्रवाई न करते हुए सिर्फ जल्द कार्रवाई करवाने का आश्वासन दे रहे है। जिससे वह तंग आ गया है। ऐसे में वह अब अपने कार्यकर्ताओं और परिवारजनों के साथ धरना देने मजबूर हो गया है। हालांकि इस पूरे मामले में कलेक्टर रुचिका चौहान ने दोनों पक्षों को बुलाकर उनके जमीन दस्तावेजों की जांच करवाने की बात कही है।
-----------------------------
MP के सभी निर्माणाधीन ब्रिज की होगी जांच: PWD मंत्री ने इंदौर ब्रिज को बताया तकनीकी रूप से सही
भोपाल। मध्य प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह ने प्रदेश के सभी निर्माणाधीन ब्रिज की जांच के निर्देश दिए हैं। वहीं इंदौर के निर्माणाधीन ब्रिज को तकनीकी रूप से सही बताया हैं। उन्होंने कहा कि इंदौर ब्रिज 90 नहीं 114 डिग्री का है, जेड (Z) आकार का नहीं है।
एमपी के सभी निर्माणाधीन ब्रिज की जांच होगी। पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह ने इसके निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि सभी निर्माणाधीन ब्रिज की रिपोर्ट बुलाएंगे। कमेठी गठित की जाएगी। कहीं कोई खामी है तो एक्सपर्ट निराकरण करेंगे।
मंत्री राकेश सिंह ने इंदौर के निर्माणाधीन ब्रिज को तकनीकी रूप से सही बताया हैं। उन्होंने कहा कि इंदौर ब्रिज 90 नहीं, 114 डिग्री का है और जेड आकार का नहीं है। तीन आर्म निकली हैं। टर्निंग रेडियस 20 मीटर है, जो सेफ्टी मेजर्स के दायरे में है। टर्निंग रेडियस कम से कम 15 मीटर होना चाहिए। जगह उपलब्ध नहीं होने के कारण ब्रिज 114 डिग्री बनाया गया, लेकिन सभी सेफ्टी मेजर्स का पालन हो रहा है। स्पीड लिमिट तय की गई है। Z आकर होना गलत बताया गया है।
वहीं भोपाल के ऐशबाग में बने रेलवे ओवरब्रिज को लेकर कहा कि भोपाल का ब्रिज 90 नहीं 119 डिग्री है। 119 डिग्री होने के कारण नहीं तकनीकी खामी होने के कारण अधिकारियों पर कार्रवाई हुई है। पीडब्ल्यूडी मंत्री ने कहा कि राजधानी भोपाल में बने ब्रिज की तकनीकी खामी दूर की जाएगी।

प्रमुख समाचार

अहमदाबाद. गुजरात में वडोदरा-आणंद को जोडऩे वाले पुल के टूटने से महिसागर नदी में 5 गाडिय़ां गिर गई. नदी से अभी तक 15 शवों को निकाला जा चुका है. 13 एक दिन पहले बरामद किए गए थे, आज दो और शव निकाले गए है. हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है. अभी भी 4 लोग लापता बताए जा रहे हैं. इनकी तलाश जारी है.महिसागर नदी पर बना ब्रिज बीती सुबह टूट गया था. चलते ट्रैफिक के बीच पुल टूट जाने से दो ट्रक, दो कार व एक रिक्शा नदी में गिर गया था. एक टैंकर...

मध्य प्रदेश

विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा जिले से शर्मनाक तस्वीर सामने आई है। यहां गंजबासौदा के बेहलोट बायपास मार्ग स्थित श्मशान घाट की स्थिति बद से बत्तर हो चुकी है। श्मशान घाट का टीन शेड पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है। इससे बारिश का पानी सीधे नीचे आ जाता है। बुधवार शाम करीब 5 बजे एक ऐसी ही घटना सामने आई। बेहलोट बाइपास निवासी प्रमोद शर्मा ” भर्री ” की मां गीता बाई शर्मा के अंतिम संस्कार के दौरान अचानक बारिश शुरू हो गई। इससे टीन शेड से पानी चिता पर...

अपराध

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के गुड़ी के जंगल में वन विभाग की टीम पर अतिक्रमणकारियों ने फिर पथराव किया गया। वन कर्मी अपनी जान बचाकर भाग गए। सरकार की “एक पेड़ मां के नाम” योजना के तहत लगाए पौधों को उखाड़ कर फेंक दिया गया। गुड़ी रेज में गश्त कर रहे वन स्टॉफ पर गांव के अतिक्रमणकारियों ने पथराव किया। सरकार की “एक पेड़ मां के नाम” योजना के तहत रोपे गए बांस के पौधों को अतिक्रमणकारियों ने उखाड़ कर फेंक दिया गया। खंडवा में वन विभाग की जमीन पर लंबे समय से...
More inअपराध  

गुना सिटी

गुना।(गरिमा टीवी न्यूज़) गुना जिले के बमोरी विधानसभा क्षेत्र के सरकारी स्कूल के बच्चे ट से टेंट और ब से बरसात पढ़ रहे हैं। ऐसा इस कारण है कि पिछले कई सालो से स्कूल स्कूल की बिल्डिंग जर्जर है छत टपक रही है। पानी टपक रहा है, बैठने की व्यवस्था नहीं है। कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। ऐेसे में बच्चे बांस के डंडों के सहारे डाले टेंट के नीचे पढ़ाई करने को मजबूर हैं। यह हाल जिला गुना के बमोरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सांगई के प्राइमरी स्कूल का है।भाजपा सरकार प्रदेश के स्कूलों...

फोटो गैलरी

35,10,0,50,1
25,600,60,1,300,200,25,800
90,150,1,50,12,30,50,1,70,12,1,50,1,1,1,5000
0,2,1,0,2,40,15,5,2,1,0,20,0,1
गरिमा के जन्म के 15 मिनिट बाद का फोटो
गरिमा के जन्म के 15 मिनिट बाद का फोटो
गरिमा के 1 वर्ष बाद का फोटो
गरिमा के 1 वर्ष बाद का फोटो
गरिमा के 2 वर्ष बाद का फोटो
गरिमा के 2 वर्ष बाद का फोटो
बीमार होने के बाद भोपाल अस्पताल मे भर्ती गरिमा
बीमार होने के बाद भोपाल अस्पताल मे भर्ती गरिमा
हाई कोर्ट के आदेश के बाद गरिमा के शव को जमीन से निकालते हुऐ
हाई कोर्ट के आदेश के बाद गरिमा के शव को जमीन से निकालते हुऐ
निकालने के बाद गरिमा के शव को पैक कर जॉच के लिऐ भेजा गया
निकालने के बाद गरिमा के शव को पैक कर जॉच के लिऐ भेजा गया
दोषी डॉक्टर के खिलाफ मामला कायम कराने के लिऐ पुलिस अधिक्षक से मिले पत्रकार
दोषी डॉक्टर के खिलाफ मामला कायम कराने के लिऐ पुलिस अधिक्षक से मिले पत्रकार
गरिमा के शव की जॉच होने के बाद पुनः उसी स्थान पर चबूतरा का निर्माण किया गया
गरिमा के शव की जॉच होने के बाद पुनः उसी स्थान पर चबूतरा का निर्माण किया गया
पूजा स्थल मे गरिमा
पूजा स्थल मे गरिमा